एसडीएम - आबकारी टीम ने मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग की जोल्हूपुर मोड़ की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कालपी नगर तथा जोल्हूपुर मोड़ में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग में मदिरा बेचने का मामला पकड़ा गया। टीम के द्वारा ओवररेटिंग में शराब न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। मंगलवार की शाम को उप जिलाधिकारी के साथ आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की संयुक्त टीम में शामिल आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने कालपी नगर के मोहल्ला बाईपास, सब्जी मंडी, टरनंनगंज टॉकीज रोड, खोवा मंडी के अलावा जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी ,वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया।संयुक्त टीम में शामिल एसडीएम ने दुकानों तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड में मोबाइल नम्बरो को जरूर अंकित करें। उन्होंने बताया कि लाइसेंस की शर्तो तथा विभागीय नियमों के तहत शराब की बिक्री करें। दुकानों में शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई । तथा एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया उन्होंने चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग में बिक्री करने गड़बड़ी करने पर कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ओवररेटिंग बिक्री करने वाले दुकानदार को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।विभागीय अधिकारियों की चैकिंग अभियान से कई कारोबारियों में खलबली मच गयी। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि टीम द्वारा तहसील अंतर्गत देसी मदिरा,विदेशी मदिरा,एवम बीयर दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रकार की कोई अनियमित ना पाई जाए । उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। फोटो- कालपी में मदिरा की दुकानों की चैकिंग करते एसडीएम तथा आबकारी अधिकारी
एसडीएम - आबकारी टीम ने मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग की जोल्हूपुर मोड़ की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कालपी नगर तथा जोल्हूपुर मोड़ में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग में मदिरा बेचने का मामला पकड़ा गया। टीम के द्वारा ओवररेटिंग में शराब न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। मंगलवार की शाम को उप जिलाधिकारी के साथ आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की संयुक्त टीम में शामिल आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने कालपी नगर के मोहल्ला बाईपास, सब्जी मंडी, टरनंनगंज टॉकीज रोड, खोवा मंडी के अलावा जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी ,वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया।संयुक्त टीम में शामिल एसडीएम ने दुकानों तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड में मोबाइल नम्बरो को जरूर अंकित करें। उन्होंने बताया कि लाइसेंस की शर्तो तथा विभागीय नियमों के तहत शराब की बिक्री करें। दुकानों में शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई । तथा एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया उन्होंने चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग में बिक्री करने गड़बड़ी करने पर कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ओवररेटिंग बिक्री करने वाले दुकानदार को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।विभागीय अधिकारियों की चैकिंग अभियान से कई कारोबारियों में खलबली मच गयी। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि टीम द्वारा तहसील अंतर्गत देसी मदिरा,विदेशी मदिरा,एवम बीयर दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रकार की कोई अनियमित ना पाई जाए । उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। फोटो- कालपी में मदिरा की दुकानों की चैकिंग करते एसडीएम तथा आबकारी अधिकारी
- Post by Dhiraj Maker1
- Post by Samay Singh Chaudhary1
- 84..GUMMAD..KALPI.. 👑❤️1
- Jolhupur mod kalpi1
- Post by ब्यूरो चीफ विकाश सिंह1
- जालौन ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन गेस्ट हाऊस के बाहर खड़े ट्रेक्टर को चोरों ने बनाया निशाना उरई रोड स्थित शिवा गार्डन में शादी समारोह मै कार्य कर रहे ट्रेक्टर को चोरों ने बनाया निशाना ट्रेक्टर मलिक अमरेंद्र सिंह सेंगर पुत्र मंगल सिंह सेंगर मोहल्ला रावतन सेंगर कालोनी ट्राली में लिखा बोबी इण्टर प्राइजेस चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया लगभग सुबह 3/35 बजे ट्रेक्टर लेकर चोर जालौन की ओर जाता दिखाई दे रहा गेस्ट हाऊस में लगे शीशी टीवी कैमरे मै चोर कैद हुआ ट्रेक्टर महिंद्रा 265 DI चोरी इतनी निडर होकर की गई जिससे कोई व्यक्ति नहीं समझ सकता पूरा मामला जालौन उरई रोड स्थित शिवा गार्डन ग्राम भीटारा का बताया जा रहा2
- इस्कॉन भक्तों को काटो।" - बांग्लादेश की सड़कों पर खुलेआम. -1
- K-ख़बर....#up #kanpurdehat गायत्री महायज्ञ अकबरपुर से लाइव....1