उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में हजारीबाग एवं चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में मंगलवार रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मटवारी निवासी विशेष कुमार सोनी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, आराभूसाई निवासी छह अन्य आरोपी आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी में 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, छह जर्कीन में करीब 210 लीटर स्पिरिट, पांच लीटर करामेल तथा विभिन्न ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए गए। साथ ही महिंद्रा बोलेरो और फिएट लिनिया समेत दो चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।
उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में हजारीबाग एवं चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और
महुगाईं टोला में मंगलवार रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मटवारी निवासी विशेष कुमार सोनी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, आराभूसाई निवासी छह अन्य आरोपी
आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी में 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, छह जर्कीन में करीब 210 लीटर स्पिरिट, पांच लीटर करामेल तथा विभिन्न
ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए गए। साथ ही महिंद्रा बोलेरो और फिएट लिनिया समेत दो चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।
- *धनबाद कोर्ट में नोटरी एकता का प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध* *धनबाद :* धनबाद बार एसोसिएशन प्रांगण में आज विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर नोटरी बंधुओं ने अपनी ऐतिहासिक एकजुटता दिखाई। नोटरी बंधुओं ने कहा कि कहीं से भी 4 रुपए से 30 रुपए में नोटरी किया जाना न्यायसंगत नहीं है। नोटरी के लिए एक सम्मान जनक राशि तय होनी चाहिए। इसे अधिवक्ता और बार मिल कर ही तय कर सकते हैं। बार एसोसिएशन और नोटरीगण दोनों मिलकर धनबाद बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर लेकर चलेंगे। काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने वालों में नोटरी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, कुन्दन कुमार वर्मा, अनूप कुमार साव, कमल कुमार गुप्ता, राजन डॉन, सुजीत कुमार गुप्ता, जगरनाथ महतो, कामेश्वर मंडल, हीरा लाल चौहान, अनिता कुमारी शर्मा, सुदीप्ता दत्ता, कौशल्या कुमारी, रेखा महतो, चक्रपाणि झा, सुब्रतो कुमार मुखोपाध्याय, नरेश प्रसाद, मोहन दास गुप्ता, मोहन चन्द्र महतो, जितेंद्र प्रसाद कर्ण, धर्मवीर पासवान, अमरनाथ प्रसाद, प्रेम रवानी, गंगा सागर सिंह श्याम सुन्दर चक्रबर्ती, सुमनगुप्ता, विभा कुमारी, डीके अंबष्ट, अम्बर कुमार रजवार, बलिराम यादव, नवनीत सहाय, चंचल प्रसाद सिंह, मुकेश मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, गंगा सागर सिंह, सोम नाथ गोप, दिलीप कुमार वर्मा, देव कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, अपूर्वा सरकार, रमेश कुमार सिंह, मंजू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गोविंद प्रसाद कुंडू, अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार शील, रबिंद्र सिन्हा, नीतू रानी, मो इश्तियाक अहमद, आरएन कुमार, दीपक साव एवं अन्य नोटरी गण शामिल थे। नोटरी बंधुओं की मांग है कि बार एसोसिएशन जल्द से जल्द प्रस्तावित प्रस्ताव को लागू करने के लिए बाध्य हो। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर 2025 को बार एसोसिएशन के साथ बैठक में पास प्रस्ताव यथा नॉटरीफीस में बढात्तरी, रोस्टर बनाकर एक साथ बैठाने की व्यवस्था, कार्य में एक रुपता, फारमेट का शत प्रतिशत लागू करना और अन्य समस्याओं के समाधान इत्यादि को लागू करने में उदासीनता को देखते हुए लाचारवश आज काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया गया।1
- हजारीबाग लंबित नगर निगम का चुनाव,भारतीय जनता पार्टी,दलगत एवं ईवीएम से करने की मांग की।1
- 🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ | हजारीबाग 🚨 चौपारण में अफीम की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई, 50 एकड़ फसल नष्ट 👉 वन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, मुरानिया और दुरागढ़ा गांव में चला अभियान 🗣️ पुलिस अधीक्षक का साफ संदेश: हजारीबाग जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 📢 खबर से जुड़े रहने के लिए वीडियो को लाइक, शेयर और फॉलो करें #Chouparan #Hazaribagh #OpiumAction #JharkhandPolice #BreakingNews #CrimeControl1
- #JharkhandNews #JharkhandBreaking #JharkhandUpdate #RanchiNews #JharkhandPolitics #JharkhandLive #JharkhandSamachar #JharkhandToday #JharkhandViral #JharkhandGroundReport1
- हजारीबाग में नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने, ईवीएम से मतदान और दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा महानगर इकाई ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष विशाल महाधरना किया। धरने की अध्यक्षता सांसद मनीष जायसवाल ने की। उनके साथ बरकट्ठा विधायक अमित यादव, कोडरमा विधायक नीरा यादव सहित कई भाजपा नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने हेमंत सोरेन सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने और चुनाव को जानबूझकर टालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव की तिथि घोषित नहीं होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। भाजपा ने पारदर्शिता के लिए ईवीएम से मतदान की मांग की।3
- हजारीबाग में मानव-हाथी संघर्ष बना भयावह त्रासदी1
- Post by Abhay Kumar Singh1
- चौपारण थाना क्षेत्र में अ"*वै"*ध अ"*फी"*म की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ में लगी फसल न"*ष्ट1