Shuru
Apke Nagar Ki App…
शहर के प्राचीन नीलकंठ मंदिर पर काफी अरसे बाद गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल शाम को भोले बाबा का बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने दर्शन किये तथा उनको भंडारा खिलाया गया। अंत में भक्तों ने नारे लगाए गणपति बप्पा मोरिया। शिव भक्त समिति द्वारा इन सब भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा। जतिन यादव, रजत यादव, दीपक श्रीवास्तव, ओमकान्त गुप्ता, सूर्यांश सक्सेना, अभिषेक सोनी, मनु सोनी , पिंटू सोनी, सुमित सोनी, विशाल सिंह, मनु चौरसिया , यीशु , शिवा आदि लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार यादव
शहर के प्राचीन नीलकंठ मंदिर पर काफी अरसे बाद गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल शाम को भोले बाबा का बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने दर्शन किये तथा उनको भंडारा खिलाया गया। अंत में भक्तों ने नारे लगाए गणपति बप्पा मोरिया। शिव भक्त समिति द्वारा इन सब भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा। जतिन यादव, रजत यादव, दीपक श्रीवास्तव, ओमकान्त गुप्ता, सूर्यांश सक्सेना, अभिषेक सोनी, मनु सोनी , पिंटू सोनी, सुमित सोनी, विशाल सिंह, मनु चौरसिया , यीशु , शिवा आदि लोग मौजूद रहे।
- E aa eeessess2eSabour, Bhagalpur🤝on 28 August
More news from Agra and nearby areas
- आगरा बाह ब्रेकिंग , महुआ मध्यप्रदेस पुलिस द्वारा स्टीमर पर यूरिया निकालने के मामले में देर रात लिया गया हिरासत में , आक्रोशित कर्मचारीओ द्वारा स्टीमर का सचालन किया गया बंद , करीब 6 घंटे बंद रहा स्टीमर का सचालन , यात्रिओ स्टीमर का सचालन बंद होने की वजह से उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमा में उमड़ी यात्रिओ की भीड़ पुलिस चालक को छोड़ने के बाद पुलिस की मौजूदगी में 6 घंटे बाद स्टीमर का सचालन हुआ शुरू , पुलिस की सुरक्षा के बीच स्टीमर सचालन हुआ शुरू , पिनाहट चंबल घाट का पूरा मामला .2
- सेल्फी लेने के चक्कर में गई पांच लोगों की जान।। देखिए कैसे हाथी ने कैमरे के सामने पांच लोगों को रौंद रौं कर मार डाला।1
- इफको के कर्मचारी ने साथियों के साथ दिया था रेडियंट कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम रेडियंट कम्पनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी राजेश के साथ सातनपुर मंडी रोड पर 15 दिसंबर को पैर में गोली मारकर कर 7 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था एसओजी टीम थाना प्रभारी कादरीगेट ने लुटेरा को लुटे गए 1 लाख 84 हजार रुपए सहित किया गिरफ्तार कपिल निवासी मथुरा इफको में करता था नौकरी इफको में राजेश कैश कलेक्शन के लिए जाता था इफको कार्यालय में कपिल का छोटा भाई निखिल और चचेरा भाई मनीष आया करते थे मिलने कपिल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रेडियंट के कैश कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपिल घटना का मास्टर माइंड है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है कपिल के दोनो फरार भाइयों पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने 25-25हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है1
- इंदरगढ़ पुलिस कर्मी ने वर्दी का रोब दिखाते हुए एक ट्रक ड्राइवर से मारपीट एवं बदसुलूकी की जो काफी निन्दनीय है पुलिस कर्मी ने बीच रोड पर ट्रक के ऊपर चढ़कर गुंडागर्दी एवं जो तानाशाही की वह वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रही है पुलिस को यह अधिकार किसने दे दिया कि वह किसी आम इंसान को बगैर गलती के मारपीट और गाली गलौज कर उसके मान सम्मान की धज्जियां उड़ाऐ एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है इंदरगढ़ के जाम में फंसा ट्रक के ड्राइवर के साथ एक पुलिसकर्मी ड्राइवर बदसलू की करता दिख रहा है जिसका विरोध एक मीडिया के साथी ने किया तो वह पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी को भी वर्दी का रोब दिखाने लगा आखिर इस पुलिसकर्मी को मीडिया वालों से ऊंची आवाज में बात करके चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने अधिकार किसने दिया है जो काफी निंदनीय है दतिया पुलिस कप्तान को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी के ऊपर उचित कारवाई करना चाहिए जिससे जनता में पुलिस प्रशासन के लिए एक अच्छा मैसेज पहुंचे जिससे पुलिस प्रशासन में इस प्रकार की घटना करने वाले पुलिस कर्मियों को 100 बार सोचना पड़े आसा करते हैं पुलिस कप्तान दतिया से इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करने की कृपा करेंगे दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर मारी गोली गोले के मंदिर थाना क्षेत्र की घटना पुलिस मौके पर पहुंची प्रेमी को किया गिरफ्तार1
- माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया. माली की सरकार ने उन्हें ख़ास देखभाल के लिए मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.1
- बिधूना: सहार क्षेत्र के गोपालपुर गांव में टॉवर पर चढ़ा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस Bidhuna, Auraiya | Dec 22, 2025 शहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक टावर पर चढ़ गया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बूझकर नीचे सकुशल उतार लिया है।1
- ज्योतिष को विश्वास के साथ देखिए अन्धविश्वास के साथ नहीं : ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ. सतेन्द्र गुरूजी हमारे चैनल पर विज्ञापन के लिये संपर्क करें : 9300760730 #jyotish #rashifal #bhagya #astrology #newsimpact News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें1
- Post by Rohit Rohit1