अंतरजिला कुख्यात अपराधी को देसी कट्टे से साथ किया गिरफ्तार, पुलिस को डेढ़ दर्जन केस में थी तलाश हाजीपुर (वैशाली ) जिले के काजीपुर थाना की पुलिस ने कुतुबपुर एकारा स्थित राजकीय कृत्य मध्य विद्यालय के निकट से तीन जिले में ढेड़ दर्जन कांडों के वांछित अंतरजिला कुख्यात बदमाश को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली पुलिस द्वारा कुख्यात एवं वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीते देर रात्रि 2 बजे काजीपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुतुबपुर एकारा गाँव स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के समीप सड़क पर कुछ पेशेवर अपराधी संगठित होकर अपराध करने के उद्देश्य से एक उजला रंग के कार से आए हुए है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें काजीपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो देखा की एक कार के बाहर दो व्यक्ति खड़े है। जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं कार के अन्दर बैठे हुए धीरज सहनी, मुन्ना राज सहनी को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में धीरज सहनी के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी अंतरजिला लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं यूपीए एक्ट का कुख्यात बदमाश है। जिसपर पूर्व से कई मामले दर्ज है। जो काजीपुर थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। वैशाली पुलिस टीम के तहत दोनों बदमाश को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में काजीपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भागे हुए बदमाश की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वैशाली मुजफ्फरपुर समस्तीपुर जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी धीरज साहनी बेलसर थाना क्षेत्र के सोहरथा एवं मुन्ना राज सहनी पातेपुर थाना के अकुबाही निवासी रहने वाला बताया गया। एसपी ने बताया कि वह लोकल पार्टी बनकर घटना को अंजाम देता था।
अंतरजिला कुख्यात अपराधी को देसी कट्टे से साथ किया गिरफ्तार, पुलिस को डेढ़ दर्जन केस में थी तलाश हाजीपुर (वैशाली ) जिले के काजीपुर थाना की पुलिस ने कुतुबपुर एकारा स्थित राजकीय कृत्य मध्य विद्यालय के निकट से तीन जिले में ढेड़ दर्जन कांडों के वांछित अंतरजिला कुख्यात बदमाश को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली पुलिस द्वारा कुख्यात एवं वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीते देर रात्रि 2 बजे काजीपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुतुबपुर एकारा गाँव स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के समीप सड़क पर कुछ पेशेवर अपराधी संगठित होकर अपराध करने के उद्देश्य से एक उजला रंग के कार से आए हुए है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें काजीपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो देखा की एक कार के बाहर दो व्यक्ति खड़े है। जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं कार के अन्दर बैठे हुए धीरज सहनी, मुन्ना राज सहनी को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में धीरज सहनी के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी अंतरजिला लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं यूपीए एक्ट का कुख्यात बदमाश है। जिसपर पूर्व से कई मामले दर्ज है। जो काजीपुर थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। वैशाली पुलिस टीम के तहत दोनों बदमाश को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में काजीपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भागे हुए बदमाश की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वैशाली मुजफ्फरपुर समस्तीपुर जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी धीरज साहनी बेलसर थाना क्षेत्र के सोहरथा एवं मुन्ना राज सहनी पातेपुर थाना के अकुबाही निवासी रहने वाला बताया गया। एसपी ने बताया कि वह लोकल पार्टी बनकर घटना को अंजाम देता था।
- .नं 1 डीजे संजय राज रमौली पातेपुर वैशाली....👑BHOJPURI FEEL👑........1
- Lalganj के 21 में से 02 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष।1
- Patepur News: पंचायत के दौरान आं*/खों में मिर्च पाउडर झोंककर चले ला*/ठी-डं-*डे, दो पहुंचे अस्पताल1
- पातेपुर: चकनसीर के उर्दू स्कूल में शिक्षिका का दिखा रौद्र रूप, बच्चों के साथ ऐसा ठीक नहीं1
- हांको रथ हम पान हैं: पान आंदोलन का 45वां दिन (13.11.2024) समस्तीपुर जिला के रोसरा हसनपुर प्रखंड के शासन पंचायत, पातेपुर गांव में आगामी 24 नवंबर 2024 को दरभंगा के पोलो मैदान लहेरियासराय में होने वाली "हांको रथ हम पान हैं" महारैली की तैयारियों को लेकर श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ, के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।1
- Purav jha 😂😂1
- 💔😒😑1
- Post by Gopal Mistri1
- ☎️:-6376-786-911 वैशाली नगर के नज़दीक कॉर्नर विला1