Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jamui Bihar Jammu jila ka news
Bashudev Ray
Jamui Bihar Jammu jila ka news
More news from Bihar and nearby areas
- प्राइवेट स्कूल का काला सच्चाई।1
- #लखीसराय #सूर्यगढ़ा के भवानीपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भारी लापरवाही लगातार लटका रहता है #ताला और #रिचार्ज नहीं होने से बिजली भी कई दिनों से बाधित! #viralpost2025 #viralvideoシ #NewsUpdate #Bihar #news #surajgarha #lakhisarai #LatestNews #बिहार मोबाइल टीवी न्यूज1
- डलहर गांव में किसान के बंगले में संदिग्ध आगलगी, तीन लाख की संपत्ति जलकर राख अरियरी प्रखंड क्षेत्र के डलहर गांव में एक किसान के बंगले में आग लगाए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस आगलगी की घटना में करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलहर गांव निवासी सौहधर यादव के बंगले में अचानक आग लग गई। बंगले से उठती तेज लपटें देख पीड़ित के होश उड़ गए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह जानवरों को बाहर निकाला और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक आग ने भारी तबाही मचा दी। घटना में एक बकरी की जलकर मौत हो गई, जबकि दो बकरी के बच्चे और एक भैंस का बच्चा झुलस गए। इसके अलावा बंगले में रखी न्यू होंडा एसपी बाइक, चौकी, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित सौहधर यादव ने आशंका जताई है कि यह घटना साजिश के तहत आग लगाए जाने की प्रतीत होती है। उनका कहना है कि बंगले में न तो बिजली का कोई तार था और न ही कहीं आग जल रही थी, इसके बावजूद आग लगना संदेह पैदा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।1
- चेवाड़ा प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शाम 6 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार दास ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान की अवधि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र किसान पंजीकरण से वंचित न रहे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर शिविर में पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं और लाभों का सीधा फायदा मिल सके। शिविर के दौरान कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान किया गया। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिविर लगने से उन्हें प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।3
- पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान: तारापुर अस्पताल में 140 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच1
- एक पैर छोटा एक पैर बङा का इलाज! खड़गपुर का मशहूर वैघ जी1
- मुंगेर :- बेटियों के पास सोना हो या ना हो लोहा का होना जरूरी है जिससे आत्मरक्षा कर सके1
- #खगड़िया : शर्मसार करने वाली घटना पर #जनआक्रोश के बाद पुलिस की कारवाई में आ रो @पी गिरफ्त !र #khgariya #बिहार #viralnews #LatestNews #news #viralpost2025 #viralvideoシ #NewsUpdate #Bihar मोबाइल टीवी न्यूज1