साईंखेड़ा में ‘युग’ की ऐतिहासिक गूंज — सीपीए का वार्षिक समारोह बना यादगार पल साईंखेड़ा। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, साईंखेड़ा के 20 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ‘युग’ वार्षिक समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम-2025 ने इतिहास रच दिया। कार्यक्रम स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहाँ लगभग 3200 लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को अभूतपूर्व भव्यता प्रदान की। व्यवस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम साईंखेड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला जब 200 सोफा और 2500 कुर्सियाँ भर जाने के बाद भी सैकड़ों लोगों के लिए स्कूल की कक्षाओं से बेंच मंगवानी पड़ीं। पूरे आयोजन में अनुशासन, आकर्षण और सुरक्षा का उत्तम समन्वय देखने को मिला। प्राइवेट सिक्योरिटी और बाउंसरों की देखरेख में कार्यक्रम शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया बच्चों को आशीर्वाद शिक्षा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी, अपने अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, विशेष रूप से साईंखेड़ा पहुँचे और विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दीं। उनके साथ श्रीमती स्वाति अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दिग्विजय सिंह राजपूत, शिवांश दुबे, राजकुमार अरेले, अशोक भार्गव, आदित्य शर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, हर्ष पाठक, रूपेश राय, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा तीसरी और चौथी के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ से हुई, जिसने पूरे प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। मंत्री की जीवन यात्रा पर बनी फ़िल्म ने बाँधा समा शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी के जीवन संघर्ष और सफलता पर आधारित 12 मिनट की बायोग्राफी फ़िल्म ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वाति-सचिन अग्रवाल, अशोक भार्गव, हर्ष पाठक, मनीष स्थापक, मुकेश बसेड़िया, भगत दास महंत, प्रफुल्ल दीक्षित, देवेन्द्र कौरव, अंजू शुक्ला, रूपेश राय (प्रकृति प्रतीक एंड कंपनी) समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। रामायण और महाभारत की झलक से सजी सांस्कृतिक संध्या सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की आत्मा बन गईं। रामायण के सीता हरण और रावण वध प्रसंग ने भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण बना दिया — “जाके प्रिय न राम वैदेही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम देही।” इन पंक्तियों के साथ धर्म और सत्य की विजय का संदेश गूँज उठा। वहीं महाभारत के द्रौपदी चीर हरण प्रसंग ने पूरे सभागार को मौन कर दिया। द्रौपदी की पुकार और श्रीकृष्ण के करुण आश्वासन ने प्रत्येक दर्शक का हृदय छू लिया। “हे द्रौपदी! जब मनुष्य अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करता है और मुझ पर विश्वास रखता है — तभी मैं उसकी रक्षा के लिए उपस्थित होता हूँ।” ‘ग्रैंड फिनाले’ बना आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम का समापन 260 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘राष्ट्रभक्ति थीम पर ग्रैंड फिनाले’ से हुआ। बच्चों की वेशभूषा, मंच सज्जा और लयबद्ध प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक सभागार में गूँजती रही। आभार और सम्मान का क्षण समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, पत्रकारों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — “‘युग’ केवल एक वार्षिक समारोह नहीं, बल्कि साईंखेड़ा की पहचान, संस्कृति और ऊर्जा का उत्सव है।” ‘युग’ बना साईंखेड़ा की नई पहचान यह आयोजन न केवल सीपीए के 20 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक बना, बल्कि साईंखेड़ा की शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति का साक्ष्य भी। पूरे नगर ने सीपीए परिवार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी ।
साईंखेड़ा में ‘युग’ की ऐतिहासिक गूंज — सीपीए का वार्षिक समारोह बना यादगार पल साईंखेड़ा। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, साईंखेड़ा के 20 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ‘युग’ वार्षिक समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम-2025 ने इतिहास रच दिया। कार्यक्रम स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहाँ लगभग 3200 लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को अभूतपूर्व भव्यता प्रदान की। व्यवस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम साईंखेड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला जब 200 सोफा और 2500 कुर्सियाँ भर जाने के बाद भी सैकड़ों लोगों के लिए स्कूल की कक्षाओं से बेंच मंगवानी पड़ीं। पूरे आयोजन में अनुशासन, आकर्षण और सुरक्षा का उत्तम समन्वय देखने को मिला। प्राइवेट सिक्योरिटी और बाउंसरों की देखरेख में कार्यक्रम शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया बच्चों को आशीर्वाद शिक्षा एवं
परिवहन मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी, अपने अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, विशेष रूप से साईंखेड़ा पहुँचे और विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दीं। उनके साथ श्रीमती स्वाति अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दिग्विजय सिंह राजपूत, शिवांश दुबे, राजकुमार अरेले, अशोक भार्गव, आदित्य शर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, हर्ष पाठक, रूपेश राय, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा तीसरी और चौथी के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ से हुई, जिसने पूरे प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। मंत्री की जीवन यात्रा पर बनी फ़िल्म ने बाँधा समा शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी के जीवन संघर्ष और सफलता पर आधारित 12 मिनट की बायोग्राफी फ़िल्म ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वाति-सचिन अग्रवाल, अशोक भार्गव, हर्ष पाठक, मनीष
स्थापक, मुकेश बसेड़िया, भगत दास महंत, प्रफुल्ल दीक्षित, देवेन्द्र कौरव, अंजू शुक्ला, रूपेश राय (प्रकृति प्रतीक एंड कंपनी) समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। रामायण और महाभारत की झलक से सजी सांस्कृतिक संध्या सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की आत्मा बन गईं। रामायण के सीता हरण और रावण वध प्रसंग ने भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण बना दिया — “जाके प्रिय न राम वैदेही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम देही।” इन पंक्तियों के साथ धर्म और सत्य की विजय का संदेश गूँज उठा। वहीं महाभारत के द्रौपदी चीर हरण प्रसंग ने पूरे सभागार को मौन कर दिया। द्रौपदी की पुकार और श्रीकृष्ण के करुण आश्वासन ने प्रत्येक दर्शक का हृदय छू लिया। “हे द्रौपदी! जब मनुष्य अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करता है और मुझ पर विश्वास रखता है — तभी मैं उसकी रक्षा के
लिए उपस्थित होता हूँ।” ‘ग्रैंड फिनाले’ बना आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम का समापन 260 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘राष्ट्रभक्ति थीम पर ग्रैंड फिनाले’ से हुआ। बच्चों की वेशभूषा, मंच सज्जा और लयबद्ध प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक सभागार में गूँजती रही। आभार और सम्मान का क्षण समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, पत्रकारों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — “‘युग’ केवल एक वार्षिक समारोह नहीं, बल्कि साईंखेड़ा की पहचान, संस्कृति और ऊर्जा का उत्सव है।” ‘युग’ बना साईंखेड़ा की नई पहचान यह आयोजन न केवल सीपीए के 20 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक बना, बल्कि साईंखेड़ा की शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति का साक्ष्य भी। पूरे नगर ने सीपीए परिवार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी ।
- परिवार से बिछड़ी नाबालिग बालिका को नरसिंहपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान लगभग डेढ़ माह पूर्व अमजेर क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग बालिका गुम हो गई थी। •भटकते हुए राजस्थान से नरसिंहपुर पहुँची बालिका को अपने निवास क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी। नरसिहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।* • *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।* दिनांक 19.12.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पास एनएच-44 पर एक नाबालिग बालिका घूम रही है। सूचना पर डियूटी में तैनात पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया गया। बालिका से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर वह कोई जानकारी नहीं दे सकी। आवश्यक जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में बालिका को वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया। *मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया :* उक्त मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में आते ही नाबालिग बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी नरसिंहपुर श्री मनोज गुप्ता के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, बालिका के परिजनों के मिलने तक पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की सतत निगरानी की गई। *गुमशुदा बालिका के परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी का संकलन किया गया:* गुमशुदा बालिका के परिजनों की पतासाजी एवं तलाश हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान बालिका द्वारा बार-बार अजमेर (राजस्थान) का नाम लिए जाने पर राजस्थान पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। राजस्थान पुलिस की सहायता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालिका लगभग डेढ़ माह पूर्व अजमेर (राजस्थान) से गुम हुई थी। इस सूचना के आधार पर तत्काल बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया, जिनके द्वारा पुष्टि की गई कि उक्त बालिका उनके ही परिवार की है। *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा :* उक्त नाबालिग बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है, जिसे नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध कर नरसिंहपुर बुलाया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को उक्त बालिका को विधिवत रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका द्वारा अपने परिजनों को देखकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वहीं परिजन भी अपनी गुमशुदा बालिका से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए तथा नरसिंहपुर पुलिस की सजगता एवं तत्परता की सराहना की। *नरसिंहपुर पुलिस की इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्यवाही से परिवार में एक बार फिर खुशियाँ लौट आईं हैं। इस सफल कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।* *गुमशुदा महिला की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः* उक्त प्रकरण बालिका के परिजनों की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे के साथ आरक्षक, सुधीर यादव, महिला आरक्षक योगिता, महिला आरक्षक रीना एवं बन-स्टाप-सेन्टर से अंजिता श्रीवास्तव एवं महिला बाल बिकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।2
- नरसिंहपुर जिला गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत भाजपा की कार्यशाला संपन्न 2 साल बेमिसाल1
- https://youtu.be/yMdiiPubr6M?si=waWYaY7IjuRkdUn9 Narsinghpur गोटेगांव में बस संचालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, छेत्र में फैली सनसनी,परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- Post by User100111
- “स्वर्गीय डॉ. चंदन सिंह लोधी के भतीजे साहिल लोधी से सीधी बातचीत | कुमारी जिला पंचायत उपचुनाव”1
- 20 से 30 हजार रूपए प्रति क्विंटल....?1
- https://youtu.be/mWrZq1n-rAk?si=wqnLEPQzBlAVgZLb Narsinghpur "हमारा बरमान,स्वच्छ बरमान" अभियान की कहानी जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की जुबानी1