"पैरेंटथॉन 2025: उत्साह, संवाद और उत्कृष्टता का संगम" संवाददाता – हंसा चैनाका , जयपुर एमडीएस इंग्लिश अकादमी ने 2025 का पैरेंटथॉन सफलता के साथ आयोजित किया, जिसमें उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मक संवाद देखने को मिले। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टीम श्रीराम और टीम कुंभकर्ण के बीच हुआ रोमांचक रस्साकशी मुकाबला रहा, जिसमें टीम कुंभकर्ण ने 3-1 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री मोहन लाल बालीवाल ने अभिभावकों से संवाद करते हुए स्कूल की उपलब्धियों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर चर्चा की। छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसने उनके भविष्य को दिशा देने में मदद की। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। स्कूल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहने का वादा किया।
"पैरेंटथॉन 2025: उत्साह, संवाद और उत्कृष्टता का संगम" संवाददाता – हंसा चैनाका , जयपुर एमडीएस इंग्लिश अकादमी ने 2025 का पैरेंटथॉन सफलता के साथ आयोजित किया, जिसमें उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मक संवाद देखने को मिले। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टीम श्रीराम और टीम कुंभकर्ण के बीच हुआ रोमांचक रस्साकशी मुकाबला रहा, जिसमें टीम कुंभकर्ण ने 3-1 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री मोहन लाल बालीवाल ने अभिभावकों से संवाद करते हुए स्कूल की उपलब्धियों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर चर्चा की। छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसने उनके भविष्य को दिशा देने में मदद की। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। स्कूल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहने का वादा किया।
- भांकडी(विराटनगर )में एक परिवार ने रास्ते को जबरन बंद करने 2 घंटे से अंतिम संस्कार रोका गया,Kotputli-Behror, ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता 1000 साल पुराना रास्ता है, ग्रामीणजन में आक्रोश, पुलिस प्रशासन तैनात1
- Post by Kuldeep singh Chouhan1
- breaking news *सावधान : करोना से बड़ी बीमारी की भारत मे शुरुवात और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें फेस बुक पर जस्ट जयपुर लाइव से1
- रानी रंग 🩷✨1
- Post by Bawar Singh1
- Humsafar 🧿❤️1
- Kapde achhe lage ya nhi ?😂😂1
- मैं म्हारा श्याम का लाड़ला जी, गावा बाबा को गुणगान ।।🩷🫶🏻 Do Not Repost Without Our Permission ❌ Follow jaipur_ke_aradhya For Daily Updates1