हाई कोर्ट में बकाया भुगतान मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को -छह माह बाद भी सीटू के बैनर तले धरने पर डटे हुए हैं मजदूर कोटा। कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के बकाया भुगतान मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। सीटू मीडिया प्रभारी ने बताया कि 19 अगस्त को जयपुर हाईकोर्ट में बकाया वेतन से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। जिसमें कामरेड हबीब खान, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर, अली मोहम्मद, अशोक सिंह और सतीश चंद त्रिवेदी शामिल हुए। कोर्ट ने मजदूरों के हित में फैसला सुरक्षित रखा है मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28 साल से बकाया वेतन और ड्यूज ग्रेच्युटी की मांग को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के बैनर तले कोटा के जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना 183 वें दिन भी जारी रहा। मजदूर नेताओं ने सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने और 500 करोड़ रुपए से अधिक के बकाया भुगतान की मांग दोहराई। इस ऐतिहासिक आंदोलन में मजदूरों के साथ उनके परिवार, महिलाएं और बच्चे भी डटे हुए हैं। 18 फरवरी से शुरू हुए इस धरने में जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने अपनी एकजुटता और संघर्ष की मिसाल कायम की है। धरने का नेतृत्व सीटू की तीनों मजदूर यूनियनों के महासचिवों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, और कामरेड नरेंद्र सिंह के हाथों में है। 183 वें दिन मंगलवार को धरने का संचालन कामरेड हनुमान सिंह ने किया। मजदूर नेता महावीर प्रसाद ने बताया कि सरकार के दबाव में फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से मालिक अराफात बौखला गया है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए जयपुर हाईकोर्ट में भागदौड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल झंडे की ताकत और मजदूरों के संघर्ष का नतीजा है कि पूंजीपति मालिक को फैक्ट्री से बेदखल होना पड़ा। वृंदा करात का कोटा दौरा 1 सितंबर को मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सीपीआईएम की राष्ट्रीय महिला नेता और पूर्व पॉलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड वृंदा करात 1 सितंबर को धरने को समर्थन देने कोटा पहुंचेंगी। जेके मजदूर जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। 183 वें दिन धरने को इन्होंने किया है मंगलवार को 183 वें दिन धरने को कामरेड कालीचरण सोनी, केदार जोशी, मंगल सिंह, मोहम्मद मंसूरी, लटूरलाल बैरवा, बच्चन सिंह जायसवाल, महावीर प्रसाद बैरवा और हनुमान सिंह ने संबोधित किया। आंदोलन से बढ़ी मजदूरों की ताकत मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि मजदूरों का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार 4200 मजदूरों को उनका पूरा बकाया भुगतान नहीं कर देती। धरने में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के परिवार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो जिला कलेक्ट्रेट पर डटे हुए हैं। यह आंदोलन न केवल बकाया वेतन के लिए है, बल्कि मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है। छह महीने के लगातार जारी धरने से पूरे देश के मजदूरों की ताकत बढ़ी है।
हाई कोर्ट में बकाया भुगतान मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को -छह माह बाद भी सीटू के बैनर तले धरने पर डटे हुए हैं मजदूर कोटा। कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के बकाया भुगतान मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। सीटू मीडिया प्रभारी ने बताया कि 19 अगस्त को जयपुर हाईकोर्ट में बकाया वेतन से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। जिसमें कामरेड हबीब खान, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर, अली मोहम्मद, अशोक सिंह और सतीश चंद त्रिवेदी शामिल हुए। कोर्ट ने मजदूरों के हित में फैसला सुरक्षित रखा है मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28 साल से बकाया वेतन और ड्यूज ग्रेच्युटी की मांग
को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के बैनर तले कोटा के जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना 183 वें दिन भी जारी रहा। मजदूर नेताओं ने सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने और 500 करोड़ रुपए से अधिक के बकाया भुगतान की मांग दोहराई। इस ऐतिहासिक आंदोलन में मजदूरों के साथ उनके परिवार, महिलाएं और बच्चे भी डटे हुए हैं। 18 फरवरी से शुरू हुए इस धरने में जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने अपनी एकजुटता और संघर्ष की मिसाल कायम की है। धरने का नेतृत्व सीटू की तीनों मजदूर यूनियनों के महासचिवों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, और कामरेड नरेंद्र सिंह के हाथों में है। 183 वें दिन मंगलवार को धरने का
संचालन कामरेड हनुमान सिंह ने किया। मजदूर नेता महावीर प्रसाद ने बताया कि सरकार के दबाव में फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से मालिक अराफात बौखला गया है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए जयपुर हाईकोर्ट में भागदौड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल झंडे की ताकत और मजदूरों के संघर्ष का नतीजा है कि पूंजीपति मालिक को फैक्ट्री से बेदखल होना पड़ा। वृंदा करात का कोटा दौरा 1 सितंबर को मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सीपीआईएम की राष्ट्रीय महिला नेता और पूर्व पॉलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड वृंदा करात 1 सितंबर को धरने को समर्थन देने कोटा पहुंचेंगी। जेके मजदूर जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। 183 वें दिन धरने को इन्होंने
किया है मंगलवार को 183 वें दिन धरने को कामरेड कालीचरण सोनी, केदार जोशी, मंगल सिंह, मोहम्मद मंसूरी, लटूरलाल बैरवा, बच्चन सिंह जायसवाल, महावीर प्रसाद बैरवा और हनुमान सिंह ने संबोधित किया। आंदोलन से बढ़ी मजदूरों की ताकत मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि मजदूरों का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार 4200 मजदूरों को उनका पूरा बकाया भुगतान नहीं कर देती। धरने में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के परिवार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो जिला कलेक्ट्रेट पर डटे हुए हैं। यह आंदोलन न केवल बकाया वेतन के लिए है, बल्कि मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है। छह महीने के लगातार जारी धरने से पूरे देश के मजदूरों की ताकत बढ़ी है।
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- राजस्थान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को विकास रथ काचरोली पहुंचा4
- Ajmer Khwaja Garib Nawaz ka urs 814 urs ajmer dargah Sharif1
- Ajmer news jyada se jyada share Karen tumhara bhai update deta rahega2
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- लोकेशन : रुद्रपुर, उद्यमसिंह नगर,उत्तराखंड मोहम्मद फतेह नामी व्यक्ति ने गाय को लेकर एक वीडियो बनाया जिसके बाद गौ रक्षा सेवा समिति रुद्रपुर के अध्यक्ष पंडित कुमार आर्य के नेतृत्व में गौरक्षकों ने पिटाई करते हुए उसका जुलूस निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।1
- बड़ी खबर: सतना में घोर लापरवाही 🚨 मामला: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने का आरोप। हंगामा: विरोध में कांग्रेस का अस्पताल के भीतर 6 घंटे तक भारी धरना। प्रशासन: SDM की समझाइश और जांच के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन।1