Shuru
Apke Nagar Ki App…
बीआरटीएस हटाने के निर्णय का यह मतलब नहीं की बस चलना बंद हो जाएगी बोले महापौर मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद आज महापौर ने मीडिया से चर्चा करने के लिए बुलाया महापौर ने कहा मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते ट्राफिक की परिस्थितियों को मुताबिक निर्णय लिए जाते हैं
संकल्प टुडे न्यूज़
बीआरटीएस हटाने के निर्णय का यह मतलब नहीं की बस चलना बंद हो जाएगी बोले महापौर मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद आज महापौर ने मीडिया से चर्चा करने के लिए बुलाया महापौर ने कहा मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते ट्राफिक की परिस्थितियों को मुताबिक निर्णय लिए जाते हैं
- KKKrishna Kumar MishraSiyaganj, Indore🙏on 3 December
- KKKrishna Kumar MishraSiyaganj, Indore👌on 23 November
- KKKrishna Kumar MishraSiyaganj, Indore👏on 23 November
- संकल्प टुडे न्यूज़Indore, Madhya Pradesh🙏on 23 November
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- इंदौर में किन्नर समाज ने मनाई अनोखी इको-फ्रेंडली होली!2
- वडोदरा रोड एक्सीडेंट कैसे का आरोपी युवक गिरफ्तार.... मामला: वडोदरा में नशे में धुत चालक ने दोपहिया को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, सात घायल वडोदरा, गुजरात – 14 मार्च 2025: गुजरात के वडोदरा के karelibaug क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। यह भयावह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस के मुताबिक, कार चालक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस लापरवाहीपूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने शहर में नशे में गाड़ी चलाने की समस्या पर फिर से बहस छेड़ दी है और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।2
- महू की घटना को देखकर इंदौर पुलिसनें अपनाया सख्त रूप, जुम्मे की नमाज अदा करवाइ और होली भी मनवाई पुलिस का इंतजाम सख्त देखा गया जब इस बारे में छोटी ग्वालटोली टी आई संजू कमले से बात की गई तो उन्होंने बताया हमने हमारे इलाके में सभी जगह पॉइंट लगा रखे हैं और सख्त पुलिस इंतजाम किया गया है जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घटे हम निरंतर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि जनता में कानून के प्रति विश्वास बना रहे1
- श्री बांके बिहारी मंदिर, राजबाड़ा पर पुजारी ने केसर, सुंगधित इत्र , केसरिया गुलाल रंग लगाकर धुलेंडी का महापर्व मनाया। जानकारी अनुसार श्री बांके बिहारी मंदिर की प्राण प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। ऐसा माना जाता है का महारानी भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने यहाँ आया करती थी। होली के दिन भागवान श्री बांके बिहार जी का सुंदरता से शृंगार होता था, सुंगन्धित इत्र गुलाब, केवडा, चन्दन, मोगरा आदि से भी होली खेली जाती थी। केसर, टेसू का रंग से भी होली खेलने परमपरा थी। फिर भगवन को अति स्वादिष्ट व्यनजनों का भोग लगाकर महारजा एवं रानी व प्रजा के साथ होली का उत्सव मनाया जाता था वही पुलिस की लगातार निगरानी1
- *👉📡 बेटमा - धुलंडी पर बेटमा नगर में निकली गैर, उडे रंग गुलाल ✍️* *👉📡 होलिका दहन के बाद बेटमा नगर में धुलंडी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया ✍️* *👉📡 विभिन्न समाजों के द्वारा निकाली गई गैर, नगर के सभी गमीं परिवारों के यहां गैर पहुंची और रंग गुलाल डाला ✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UP अब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365 के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा – जनविरोधी बजट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन! #pm#news1
- Indore mandi pyaj ka bhav 13/03/251
- होली के दिन रंगों की फुहार और गुलाल की बरसात के साथ निकली फाग यात्रा इंदौर।श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा इंदौर के समस्त अग्र बंधुओ के लिए द्वितीय *फाग यात्रा* का आयोजन किया था। केंद्रिय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, यात्रा संयोजक नवीन बागड़ी ने बताया की गुलाल और फूलों की होली के साथ राज कॉम्प्लेक्स छावनी से भव्य फाग यात्रा निकली जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चें, महिला पुरुष रंग बिरंगी वेश पहनावें शामिल हुए थे। सभी एक दुसरें को रंग व गुलाल लगा रहें थे तो कुछ लोग फूल फेक रहे थे। वहीं युवतियां एवं महिलाएं होली के गीत पर नाच रही था। बैंड, बग्घी,डीजे,सुमधुर भजन गायक द्वारा भजन,नृत्य, का आनंद ले रहे थे। फाग यात्रा में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान आदि भी नाचते गाते हुए मस्ती में चल रहें थे। नवलखा चौराहे स्थितभगवान अग्रसेन जी से फूलों की होली खेली गई।फाग यात्रा का समापन कच्छ पाटीदार धर्मशाला पर हुआ। प्रथम आने वाले 100 महिला एवं 100 पुरुषों के लिए विशेष उपहार दिए गए। साथ ही साथ कई विशेष आकर्षण,महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी फाग यात्रा में फाग यात्रा प्रभारी नवीन बागड़ी,प्रयोग गर्ग,अरविंद वेल्यूअर,राजेश अग्रवाल इंजीनियर,शीतल संजय तोड़ीवाला,पुष्पा किशन गुप्ता,नंदकिशोर कंदौई,मनोज बंसल पंप,समिति पदाधिकारी- राजेश बंसल पंप अध्यक्ष,पवन सिंघल,महामंत्री नारायण अग्रवाल,उपाध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष,गोविंद सिंघल, अरविंद बागड़ी, संजय बाँकडा, किशोर गोयल, संतोष गोयल, विष्णु बिंदल,कुलभूषण मित्तल(कुक्की), पी.डी.अग्रवाल (महू),गणेश गोयल,राम ऐरन,अविनाश अग्रवाल (ओयस्टर), संजय अग्रवाल (नखराली), नितिन अग्रवाल (महू), प्रवेश अग्रवाल (सौम्या ग्रुप), विनोद सिंघानिया, जगदीश गोयल (बाबा श्री), प्रकाश अग्रवाल (जेड ब्लैक), मदन अग्रवाल (गरोठ), नितिन अग्रवाल (अपेक्स)दिनेश बंसल (जूनी इंदौर), रितेश मित्तल (बारदान), महेश अग्रवाल (वैल्यूअर), मनोज अग्रवाल (अन्नपूर्णा), संदीप गोयल ( ऑटो), नितिन अग्रवाल (एअरपोर्ट), राजेश मित्तल (मालवामिल), संजय बद्रुका (प्रापर्टी),के.के. गोयल (कॉन्टेक्टर), शरद गोयल (जनपद)पिंकी रवि अग्रवाल्र, प्रज्ञा निलेश अग्रवाल,राधा राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद वर्षा बंसल, आरती, राकेश अग्रवाल सहित कई अग्रवाल समाज जन फाग यात्रा शामिल थे।1