बिना RC के वाहन से नशे का अवैध कारोबार, युवाओं को बना रहे लत का शिकार कोरिया/पटना- जिले में नशे के कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब बिना RC और कागज़ात के वाहन चलाकर खुलेआम अवैध परिवहन कर रहे हैं। नगर पंचायत पटना क्षेत्र में ऐसे वाहन दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं और इनके जरिये नशा मुक्ति पाउडर के नाम पर युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पाउडर "नशा छुड़ाने वाला" बताकर बेचा जाता है, लेकिन वास्तव में इसमें नशे वाले तत्व मिलाकर युवाओं को आदी बनाया जा रहा है। धीरे-धीरे यह गुप्त कारोबार पूरे क्षेत्र में फैल रहा है और युवा वर्ग इसके जाल में फंस रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गोरखधंधे में शामिल लोग बिना किसी डर-खौफ के बिना नंबर प्लेट और वैध दस्तावेज़ के वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यह संदेह और गहराता है कि इस पूरे नेटवर्क को कहीं न कहीं प्रशासनिक ढिलाई का संरक्षण भी प्राप्त है। सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे वाहनों की तुरंत जांच की जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बिना RC के वाहन से नशे का अवैध कारोबार, युवाओं को बना रहे लत का शिकार कोरिया/पटना- जिले में नशे के कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब बिना RC और कागज़ात के वाहन चलाकर खुलेआम अवैध परिवहन कर रहे हैं। नगर पंचायत पटना क्षेत्र में ऐसे वाहन दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं और इनके जरिये नशा मुक्ति पाउडर के नाम पर युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पाउडर "नशा छुड़ाने वाला" बताकर बेचा जाता है, लेकिन वास्तव में इसमें नशे वाले तत्व मिलाकर युवाओं को आदी बनाया जा रहा है। धीरे-धीरे यह गुप्त कारोबार पूरे क्षेत्र में फैल रहा है और युवा वर्ग इसके जाल में फंस रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गोरखधंधे में शामिल लोग बिना किसी डर-खौफ के बिना नंबर प्लेट और वैध दस्तावेज़ के वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यह संदेह और गहराता है कि इस पूरे नेटवर्क को कहीं न कहीं प्रशासनिक ढिलाई का संरक्षण भी प्राप्त है। सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे वाहनों की तुरंत जांच की जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
- रंका बुड़ा परास बांदु रोड में टेंपो के पलटने से 6 लोग गंभीर रुप से हुए घायल1
- Post by S k s1
- एक छोटा सा प्रयास शायद मेरी एक पहल से ललमटिया डेम का सूरत बदल जाए #झारखंड #भारत1
- भवनाथपुर मे एक महिला की मौत पर हॉस्पिटल हुआ सील1
- *मानपुर नगर में हुआ बाघ का भृमण, भड़ारी नदी में एक ब्यक्ति को किया जखमी ब्यौहारी दुर्गेश कुमार गुप्ता बांधव गढ़ रिजर्व फारेष्ट के टाइगर शहरों में भी भृमण करने लगेहैं, दिनांक 23 - 12 - 2025 मंगलवार को दोपहर मानपुर वार्ड नम्बर 03 (सिगुड़ी) और पटेहरा के बीच निकलने वाली भड़ारी नदी में एक यूवक को जोखिम चोंटिल किया है, जिसकी खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक मोहल्ले का उमेश कुशवा ने चोंटिल यूवक को बाईक से हॉस्पिटल लेजा रहेथे, तभी रास्ते में मानपुर रेंज मुकेश अहिरवार जी द्वारा यूवक को अपने बुलेरो में लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाकर इलॉज चालू करवाया गया, जिसके बाद मानपुर पुलिस, रेंजर एवं एसडीओ ने पूरे स्टॉप के सांथ रात्रि 07 बजे तक टाइगर के ढूंढ़ते रहे, मौके पर ड्रोन कैमरा एवं दो हांथी लगाकर तलास किया जा रहाथा, बड़े मेहनत के बाद घटना स्थल से दूर नामदेव के अरहल खेत में रात्रि तकरीबन 06 45 बजे टाइगर दिखा, जिसे खदेड़ कर कुठुलि - पटेहरा के जंगल क्षेत्र तरफ भड़ारी नदी पार करवाया गया | चोंटिल यूवक भैयालाल पिता दुर्गा कुशवाहा उम्र 25 वर्ष ने बताया कि बस्ती पास पटेहरा रोड भड़ारी नदी पुलिया के पास मैने भैंस लौटाने गया, तभी बाघ ने अंजाने में पीछे से मुह फाड़कर मेरे ऊपर हमला कर दिया, तब मेरे पीठमें पंजा लगाथा, तभी अपने जान को बचाने के लिये मैं बहती नदी के धारमें छलांग लगाकर लेट गया, तब वह बाघ पुनह लौटकर मेरे कंद्धे को अपने जबड़े मे दबेचा, तब में गुहार लगाकर जोर से रोने लगा, तभी वहां अन्य कई चरवाहों ने सोर करके भाग को दूर भगाने में शफल रहे | मानपुर रेंजर ने बताया कि पैर के पहचान से पहचान हुआ है कि यह नर बाघ है, क्षेत्रवासियों से अपील किये कि यह कभी भी फिर चक्कर लगा शक्ताहै इसलिये क्षेत्रवासी कृपया सावधानी रखें टाइगर की मूमेंट मिलते ही वन विभाग को त्वरित जानकारी दें |1
- ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक आज मंगलवार की शाम 7:45 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज मंगलवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनहितकारी प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों के साथ साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा शासन स्तर पर उनके समाधान हेतु हरसंभव पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने, शासन एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने तथा सेवा-भाव को प्राथमिकता देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। उन्होंने कहा सरकार "जनहितैषी" और "नागरिक-प्रथम" दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि विकास सर्वांगीण और समावेशी हो सके। इस मौके पर पंच, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता साहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।1
- singrauli news; कोतवाली के शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम चाचर में हुआ दो पक्षों खूनी संघर्ष। (दे दनादन)1
- रंका प्रखंड के कांग्रेस यूथ के अध्यक्ष बने मेराज अहमद1
- आपरेशन मुस्कान में थाना हिर्री पुलिस द्वारा दीगर राज्य से नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब और आरोपी को भेजा गया जेल। आज मंगलवार के शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी :- लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हिर्री थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को महुआ कारखाना पोखरभीड़ा थाना सकिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश आरोपी लखन कुमार निषाद के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपी लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. को आज मंगलवार को अपराध क्रमाक 279/2025 थारा 137 (2), 87,64(2) (ड) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोपहर 3 बजे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।1