हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार कोल कर्मी की मौत. बरोरा। बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी में शुक्रवार की देर रात मुराइडीह फीडर ब्रेकर के समीप कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से कोल कर्मी शेषनाथ प्रसाद राय 46 वर्ष की मौत हो गई. मृतक राय बरोरा थाना क्षेत्र के लेढीडुमर निवासी हैं और एएमपी कोलियरी में ड्रिल ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेषनाथ प्रसाद राय अपने आवास से ड्यूटी के लिए बाइक से निकलकर शताब्दी हाजरी घर हाजिरी बनाने जा रहे थे। इसी दौरान शताब्दी कोल डंप से कोयला लोड कर मुराइडीह फीडर ब्रेकर आ रही एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कोयलांचल क्राईम न्यूज संवाददाता खेदु महतो की रिपोर्ट।। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल राय को स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीसीसीएल डुमरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. असर्फी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार ,बरोरा महाप्रबंधक पियूष किशोर एवं कोलियरी प्रबंधक पी. पांडे, एटक नेता संतोष गोराई,आरसीएमएस नेता संजय पहुंचे।
हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार कोल कर्मी की मौत. बरोरा। बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी में शुक्रवार की देर रात मुराइडीह फीडर ब्रेकर के समीप कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से कोल कर्मी शेषनाथ प्रसाद राय 46 वर्ष की मौत हो गई. मृतक राय बरोरा थाना क्षेत्र के लेढीडुमर निवासी हैं और एएमपी कोलियरी में ड्रिल ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेषनाथ प्रसाद राय अपने आवास से ड्यूटी के लिए बाइक से निकलकर शताब्दी हाजरी घर हाजिरी बनाने जा रहे थे। इसी दौरान शताब्दी कोल डंप से कोयला लोड कर मुराइडीह फीडर ब्रेकर आ रही एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कोयलांचल क्राईम न्यूज संवाददाता खेदु महतो की रिपोर्ट।। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल राय को स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीसीसीएल डुमरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. असर्फी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार ,बरोरा महाप्रबंधक पियूष किशोर एवं कोलियरी प्रबंधक पी. पांडे, एटक नेता संतोष गोराई,आरसीएमएस नेता संजय पहुंचे।
- Post by P.M Mishra PM mish1
- बचपन की याद ताजा करते हुए आपका भाई कांग्रेस नेता अवधेश कुमार प्रजापति1
- सांसद डा निशिकांत दुबे की पहल पर प्रखंड के भलगढ़ा गोंदलीटील्हा में नया ट्रांसफार्मर लगा। जिसका उद्घाटन पूर्व नपा अध्यक्ष भाजपा नेता संजय यादव. ने किया। ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।1
- #BangalChunav#BangalMeinParivartan#BangalBolega#BangalKaMood#BangalPolitics#BangalElection20261
- ब्राउन शुगर के धंधे का विरोध पड़ा भारी, युवक के अपहरण की कोशिश व जानलेवा हमला, इलाके में दहशत डी1
- वोट चोर गद्दी छोड़। रामलीला मैदान दिल्ली1
- आपका भाई कांग्रेस नेता अवधेश कुमार प्रजापति झारखंड देवघर।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस में गूंजी लड़कियों की शिक्षा की अहमियत __ मुल्क भर के मशहूर उल्मा-ए-कराम ने कुरआन व सुन्नत की रोशनी में पेश किया पैग़ाम ___ हजारीबाग। हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के अलगडिहा (पबरा रोड) में शनिवार देर रात जामिया गौसिया लिलबनात के उद्घाटन समारोह के मुबारक मौके पर तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस का भव्य और रूहानी आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस में मुल्क भर से तशरीफ़ लाए मशहूर उल्मा-ए-कराम ने शिरकत कर मजहब-ए-इस्लाम में लड़कियों की तालीम की अहमियत पर कुरआन व हदीस की रोशनी में असरदार बयान फरमाए। कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती पीर-ए-तरीकत अल्लामा व मौलाना इमरान रजा खान उर्फ समनानी मियां बरेली ने की, जबकि मंच संचालन हज़रत हसन रजा अतहर बोकारवी ने अपने खूबसूरत इस्लामी अंदाज में किया। सभी वक्ताओं ने अपने खिताब में कहा कि इस्लाम में औरतों की तालीम को बुनियादी अहमियत हासिल है और एक तालीमयाफ्ता बेटी ही एक बेहतर घर, बेहतर समाज और बेहतर मुल्क की बुनियाद रखती है। कॉन्फ्रेंस में बयान फरमाने वालों में मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी शाहिद अंजुम, कारी महमूद रजा नूरी, हाफिज अहमद शाह नवाज आलम, कारी सादिक रजा, कारी अब्दुल गफ्फार, कारी शमशेर रिजवी, कारी अशफाक हशमति, कारी इकराम, कारी निसार (कोलकाता), शायर-ए-इस्लाम दिलबर शाही, कारी मुबारक हुसैन, कारी आसिफ रजा सादी, कारी अब्दुल गफ्फार हशमति, सदर-ए-जलसा मौलाना गुलाम वारिस हशमति, मौलाना मुमताज नजमी, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी समसुद्दीन, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल शकूर सहित कई नामवर उल्मा-ए-कराम शामिल रहे। इस रूहानी और इल्मी कॉन्फ्रेंस का आयोजन जामिया गौसिया लिलबनात एकेडमी के निदेशक नौशाद आलम, मोहम्मद नसीम रजा और उमर नूरानी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर तालीम-ए-निसवां के पैग़ाम को दिल से कुबूल किया। अंत में मुल्क की तरक्की, अमन-ओ-अमान और कौम की बेहतरी के लिए दुआएं की गईं।4