खबर बैतूल मध्य प्रदेश से बैतूल जेल अधीक्षक के हिटलर शाही के कारनामे स्थानांतरण के बाद से निरंतर जारी है बैतूल में स्थानांतरित होकर आए जिला जेल अधीक्षक योगेंद्र तिवारी के कारनामे बैतूल में किसी से छुपे हुए नहीं है इसके दुष्परिणाम आज सामने आते नजर आ रहे हैं आज बैतूल जेल में रात्रि के समय एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि यह बंदी अभी नया नया आया था लेकिन उसे जेल अधीक्षक के द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने सुसाइड करने का फैसला कर लिया वहीं जेल स्टाफ भी जेल अधीक्षक की कार्य प्रणाली से बहुत ही असंतुष्ट है डर और दबाव के कारण कर्मचारी बेबस होकर नौकरी कर रहे हैं वही अभी पिछले दिनों 9 10 कर्मचारी अधीक्षक के द्वारा छुट्टी नहीं देने के कारण अब्सेंट रहकर अपने कार्यों को किया गया ऐसे अधिकारी जो कि कर्मचारियों के साथ व्यवस्था का तालमेल बेहतरीन से नहीं बन पा रहे हैं और अपने अड़ियल रवैया और हिटलर सही तरीके के लिए फेमस जेल अधीक्षक शुरू से सुर्खियों में बने हुए हैं. यह बात जिला जेल के परिवार जनों के द्वारा बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल को भी बताई गई थी लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कर्मचारियों से लगातार मतभेद और बहस का कारनामा भी चल रहा हो सकता है कि कभी कर्मचारियों के द्वारा भी कोई विस्फोट हो जाए इससे बेहतर है कि ऐसे हिटलर चाहिए जेल अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर जिला जेल बैतूल से हटना चाहिए और पूरे मामले की स्पष्ट जांच करनी चाहिए वहीं बैतूल में प्रारंभ होने वाली प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार जेल के अंदर ही बंधि के लिए कैंटीन की सुविधा का आदेश कभी पालन विलंब से किया गया और बैतूल की धरोहर पुराने अंग्रेजों के जमाने के बंगले से बड़ी-बड़ी सागौन की मायलो को चटपटे को निकाल कर उसे अपने घर के उपयोग के लिए फर्नीचर बनाकर उसका उपभोग जिला जेल अधीक्षक योगेंद्र तिवारी के द्वारा किया जा रहा है इसकी खबर भी कई अखबारों के द्वारा निरंतर प्रकाशित की गई और इसकी शिकायत भी प्रदेश स्तर पर भी की गई लेकिन प्रशासनिक प्रभाव का लो या राजनीतिक दबाव के चलते जेल अधीक्षक अपने अड़ियल रवैया को बरकरार रखे हुए क्योंकि ऊपर सिर पर कुछ बड़े लोगों का हाथ होने का दवा जेल अधीक्षक का है जिसके चलते आज तक कोई भी इन डेढ़ सालों में जेल अधीक्षक का कुछ नहीं बिगाड़ पाया जेल अधीक्षक की ऐसी कार्य प्रणाली से तंग आकर आखिरकार एक बंदी ने अपनी जान गवा दी क्योंकि अब बंदी ग्रह जो कि सुधार ग्रह के रूप में आज काम कर रहे हैं और जो लोग समाज में गलत दिशा में चले गए हैं उन्हें सुधार कर एक नई दिशा में लाने का प्रयास सरकार भी कर रही है लेकिन ऐसे हिटलर और तानाशाह अधिकारियों के कारण व्यवस्था भंग हो रही है और बंधि को और कर्मचारियों को जेल अधीक्षक की प्रताड़ना झेलने पड़ रहा है तानाशाही का रवैया ऐसा है कि अभी तक अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई केवल बैतूल के न्यायिक व्यवस्था के न्यायाधीश गण ही इस बारे में जानते हैं स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी पूर्ण जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं है खबर लिखे जाने तक में बंदी का जो शरीर है वह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैतूल में रखा गया है अभी तो यह भी पता नहीं है कि इसकी सूचना परिजनों को दी गई है कि नहीं इस मामले की स्पष्ट जांच होकर ऐसे तानाशाह अधिकारी पर और जिन्होंने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर अपने घरों में फर्नीचर बनाए हैं उसके लिए भी मामला पंजीबद किया जाना चाहिए .जेल डीजी के चाहते अधिकारी योगेंद्र तिवारी अपने सर पर हाथ होने का दावा करते हुए मनमानी कर अपने अंदाज में नौकरी करते हुए कर्मचारियों और बंदिय पर दबाव बनाकर हिटलर शाही प्रथा को चला रहे हैं
खबर बैतूल मध्य प्रदेश से बैतूल जेल अधीक्षक के हिटलर शाही के कारनामे स्थानांतरण के बाद से निरंतर जारी है बैतूल में स्थानांतरित होकर आए जिला जेल अधीक्षक योगेंद्र तिवारी के कारनामे बैतूल में किसी से छुपे हुए नहीं है इसके दुष्परिणाम आज सामने आते नजर आ रहे हैं आज बैतूल जेल में रात्रि के समय एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि यह बंदी अभी नया नया आया था लेकिन उसे जेल अधीक्षक के द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने सुसाइड करने का फैसला कर लिया वहीं जेल स्टाफ भी जेल अधीक्षक की कार्य प्रणाली से बहुत ही असंतुष्ट है डर और दबाव के कारण कर्मचारी बेबस होकर नौकरी कर रहे हैं वही अभी पिछले दिनों 9 10 कर्मचारी अधीक्षक के द्वारा छुट्टी नहीं देने के कारण अब्सेंट रहकर अपने कार्यों को किया गया ऐसे अधिकारी जो कि कर्मचारियों के साथ व्यवस्था का तालमेल बेहतरीन से नहीं बन पा रहे हैं और अपने अड़ियल रवैया और हिटलर सही तरीके के लिए फेमस जेल अधीक्षक शुरू से सुर्खियों में बने हुए हैं. यह बात जिला जेल के परिवार जनों के द्वारा बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल को भी बताई गई थी लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कर्मचारियों से लगातार मतभेद और बहस का कारनामा भी चल रहा हो सकता है कि कभी कर्मचारियों के द्वारा भी कोई विस्फोट हो जाए इससे बेहतर है कि ऐसे हिटलर चाहिए जेल अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर जिला जेल बैतूल से हटना चाहिए और पूरे मामले की स्पष्ट जांच करनी चाहिए वहीं बैतूल में प्रारंभ होने वाली प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार जेल के अंदर ही बंधि के लिए कैंटीन की सुविधा का आदेश कभी पालन विलंब से किया गया और बैतूल की धरोहर पुराने अंग्रेजों के जमाने के बंगले से बड़ी-बड़ी सागौन की मायलो को चटपटे को निकाल कर उसे अपने घर के उपयोग के लिए फर्नीचर बनाकर उसका उपभोग जिला
जेल अधीक्षक योगेंद्र तिवारी के द्वारा किया जा रहा है इसकी खबर भी कई अखबारों के द्वारा निरंतर प्रकाशित की गई और इसकी शिकायत भी प्रदेश स्तर पर भी की गई लेकिन प्रशासनिक प्रभाव का लो या राजनीतिक दबाव के चलते जेल अधीक्षक अपने अड़ियल रवैया को बरकरार रखे हुए क्योंकि ऊपर सिर पर कुछ बड़े लोगों का हाथ होने का दवा जेल अधीक्षक का है जिसके चलते आज तक कोई भी इन डेढ़ सालों में जेल अधीक्षक का कुछ नहीं बिगाड़ पाया जेल अधीक्षक की ऐसी कार्य प्रणाली से तंग आकर आखिरकार एक बंदी ने अपनी जान गवा दी क्योंकि अब बंदी ग्रह जो कि सुधार ग्रह के रूप में आज काम कर रहे हैं और जो लोग समाज में गलत दिशा में चले गए हैं उन्हें सुधार कर एक नई दिशा में लाने का प्रयास सरकार भी कर रही है लेकिन ऐसे हिटलर और तानाशाह अधिकारियों के कारण व्यवस्था भंग हो रही है और बंधि को और कर्मचारियों को जेल अधीक्षक की प्रताड़ना झेलने पड़ रहा है तानाशाही का रवैया ऐसा है कि अभी तक अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई केवल बैतूल के न्यायिक व्यवस्था के न्यायाधीश गण ही इस बारे में जानते हैं स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी पूर्ण जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं है खबर लिखे जाने तक में बंदी का जो शरीर है वह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैतूल में रखा गया है अभी तो यह भी पता नहीं है कि इसकी सूचना परिजनों को दी गई है कि नहीं इस मामले की स्पष्ट जांच होकर ऐसे तानाशाह अधिकारी पर और जिन्होंने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर अपने घरों में फर्नीचर बनाए हैं उसके लिए भी मामला पंजीबद किया जाना चाहिए .जेल डीजी के चाहते अधिकारी योगेंद्र तिवारी अपने सर पर हाथ होने का दावा करते हुए मनमानी कर अपने अंदाज में नौकरी करते हुए कर्मचारियों और बंदिय पर दबाव बनाकर हिटलर शाही प्रथा को चला रहे हैं
- SBSudhir barseShahpur, Betul😂21 hrs ago
- मठारदेव बाबा मंदिर सारणी,बैतूल || मकर संक्रांति मठारदेव मेला1
- Crime News: MP के बैतूल जिले में बैतूल शहर के गंज में तीन दुकानों में चोरी।1
- बैतूल शहर में1
- Chinese Manjha Ban : Betul में Doctor की कट गई नाक, लगे 10 टांके, जानें वजह | Breaking News | MP1
- 9 फीट लंबा अजगर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सिललौट निवासी सत्यम यादव के खेत में रेस्क्यू1
- बालाजीपुरम बैतूल Mp1
- बैतूल व्यावसायिक क्षेत्र में सुबह तड़के तीन दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात अखिल भारतीय कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बैतूल बंद करने की चेतावनी1