Shuru
Apke Nagar Ki App…
ये Jhhola अमेरिका में इतना महंगा 😯
Sachin Dev Sharma
ये Jhhola अमेरिका में इतना महंगा 😯
More news from सिरसिया and nearby areas
- दिनांक – 14.12.2025 इंडो–नेपाल सीमा पर श्रावस्ती पुलिस व एसएसबी की सघन सुरक्षा व्यवस्था — अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत सोन पथरी बॉर्डर पर पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा* जनपद श्रावस्ती में इंडो–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित, सतर्क एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु *पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में पुलिस एवं *सशस्त्र सीमा बल* के समन्वय से सीमा क्षेत्र में निरंतर प्रभावी निगरानी एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम* द्वारा *थाना सिरसिया पुलिस* एवं *एसएसबी बल* के साथ थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत *सोन पथरी बॉर्डर* पर विस्तृत पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, आवागमन मार्गों, संवेदनशील स्थलों तथा सुरक्षा बिंदुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया एवं मौके पर तैनात पुलिस व एसएसबी बल को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिस एवं एसएसबी कर्मियों को अवैध आवागमन, तस्करी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, सतर्क रहकर ड्यूटी करने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। पैदल गश्त का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी करना तथा किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती को समय रहते निष्प्रभावी करना रहा। श्रावस्ती पुलिस एवं एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में सतर्कता, चौकसी एवं नियमित गश्त के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है। श्रावस्ती पुलिस आमजन से अपील करती है कि *सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 पर सूचना दें*, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके4
- इकौना श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने ओम पाली क्लीनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन 👇 इकौना बाईपास पर भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बगल ओम पाली क्लीनिक का उद्घाटन श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय नेफीता काटकर किया इस मौके पर अस्पताल के संचालक डा. अरविन्द, समाजसेवी नरेन्द जायसवाल, भाजपा नेता सतीश जायसवाल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ल इस अस्पताल के खुलने से नगरवासियो व क्षेत्रवासियों में काफ़ी खुशी की लहर देखने को मिली l पी. एन. पाठक1
- Post by Pritam Sharma1
- viral video accident news1
- भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशी तीन चौथाई सीट उत्तर प्रदेश में जीतेंगे,1
- श्री राम कथा अष्टम दिवस कथा व्यास परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच। शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश। कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं। जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया। इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया। व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है। संवाददाता रवि गुप्ता4
- jankari acchi Lage1
- दो महीने से लापता पति की तलाश में पत्नी, नवजात को लेकर अधिकारियों के दरवाजे दरवाजे भटक रही है पत्नी... #BalrampurPolice #DMBalrampur #myyogiadityanath #UpdateNews #Bahraichnews1