दौसा सैंथल दौसा सैंथल मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर सैंथल उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल की सरकारी गाड़ी का ट्रैक्टर से हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बच्ची उपखंड अधिकारी ट्रैक्टर की बैठी दो महिलाएं गिरकर हुई घायल ,घायलों को निजी वाहन से पहुंचाया गया जिला अस्पताल दौसा जहां उनका उपचार जारी है घायल महिला सरोज देवी पत्नी भागचंद गुर्जर उम्र 36 ममता देवी गुर्जर पत्नी अशोक गुर्जर खुरी उम्र 40 निवासी खुरी के रहने वाले हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम खेत से चारा लेकर आ रहे थे जिसमें पीछे से आ रही सैंथल उपखंड अधिकारी की गाड़ी ने टक्कर मार दी इसके बाद उपखंड अधिकारी को तहसीलदार की गाड़ी से दौसा जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन गनीमत यह रही कि उपखंड अधिकारी को कोई चोट नहीं लगी ट्रैक्टर में से गिरने से घायल एक महिला के पैर मामूली चोट आई है जिसका जिला अस्पताल दौसा में इलाज जारी है इस मामले में सैंथल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आगे की जांच कार्यवाही जारी है और देर शाम तक दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं
दौसा सैंथल दौसा सैंथल मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर सैंथल उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल की सरकारी गाड़ी का ट्रैक्टर से हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बच्ची उपखंड अधिकारी ट्रैक्टर की बैठी दो महिलाएं गिरकर हुई घायल ,घायलों को निजी वाहन से पहुंचाया गया जिला अस्पताल दौसा जहां उनका उपचार जारी है घायल महिला सरोज देवी पत्नी भागचंद गुर्जर उम्र 36 ममता देवी गुर्जर पत्नी अशोक
गुर्जर खुरी उम्र 40 निवासी खुरी के रहने वाले हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम खेत से चारा लेकर आ रहे थे जिसमें पीछे से आ रही सैंथल उपखंड अधिकारी की गाड़ी ने टक्कर मार दी इसके बाद उपखंड अधिकारी को तहसीलदार की गाड़ी से दौसा जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन गनीमत यह रही कि उपखंड अधिकारी को कोई चोट नहीं लगी ट्रैक्टर
में से गिरने से घायल एक महिला के पैर मामूली चोट आई है जिसका जिला अस्पताल दौसा में इलाज जारी है इस मामले में सैंथल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आगे की जांच कार्यवाही जारी है और देर शाम तक दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं
- Mukesh SainiSainthal, Dausa🙏on 15 August
- #गंगापुरसिटी में इस्कॉन के तत्वाधान उदेई मोड स्थित भगवती पैलेस मनोहर सिद्ध हनुमान जी मंदिर के सामने श्री गौर दास जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का किया जा रहा है भ्वय आयोजन1
- आज सुबह से सूर्य देव दिखाई नही दिए हैं।1
- Post by Divari Lal1
- Post by Durgesh Pandey1
- सर मथुरा धौलपुर राजस्थान न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मोतियापुरा गांव में आईसीसी बनी हुई है पर लेकिन सरपंच ग्राम सेवक वी प्रशासन ने कोई धनी दिया ना नाली निकाल सड़क पर पानी का खींच ज्यादा फायदा हुआ है प्रशासन ध्यान दें अन्यथा धरना देंगे मैं आम आदमी पार्टी भरत सिंह मीणा बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष ST पद मिला4
- Post by Sulemani nuskha1
- #गंगापुरसिटी वजीरपुर के कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान महिला का किया आयोजन सभी के लिए गरिमापूर्ण जीवन के सार्वभौमिक मानव अधिकार की गारंटी देता है हमारा संविधान प्रोफेसर रमेश बैरवा1
- करौली दिव्यांगजन रिपोर्ट करौली में धरना-प्रदर्शन कर दिव्यांगजन दिनाॅक 15/11/2024 सें अध्यक्ष दिवारीलाल दिनांक 2025/में धरना-प्रदर्शन कर दिनांक 10/01/2026 में धरना-प्रदर्शन मागें को लिए पेंशन भगतन रूपर्ट 5000/की मागें हैं 79025403262
- सर मथुरा से धौलपुर की खबर राजस्थान सर मथुरा में महाकालेश्वर मंदिर पर आम आदमी पार्टी मीटिंग हुई थी2