Shuru
Apke Nagar Ki App…
Neelu मीडिया
- User10815Chhibramau, Kannauj🤝on 14 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 11 October
More news from Hardoi and nearby areas
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या1
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- एटा शहर के भीड़ वाले इलाके में अलीगढ़ रोड पर सिनध पजाबं होटल के सामने जहाँ hundey का शोरूम है वहाँ पर दबगो दुबारा खुले आम हथियारों के साथ बहार की गाड़ी पर हमला तथा दहसत फैलाई वहाँ पर तमाम cct camera लगे है ये कौन लोग है ये पुलिस ही बता पायेगी4
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- सरकार हमारी उत्तर प्रदेश को नंबर वैन पर लाने के लिए काम कर रही है1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक बाइक सवार के बृद्ध किसान के मारी टक्कर टक्कर लगने से बृद्ध किसान हुआ गंभीर घायल पीड़ित किसान ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस केस दर्ज होने के बाद पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही एसपी ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा पूरा मामला थाना एलाऊ क्षेत्र के परीगवा की घटना बाईट - अमर सिंह - पीड़ित1
- shahajhanpur भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का मुक्की1
- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विपक्षी दल के सांसद राहुल गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद आज कांग्रेसियों ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा विरोधियों के खिलाफ ईडी लगायें जाने व सरकार की नितियों के खिलाफ इस परिपेक्ष्य मैं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस व अन्य आनुषंगिक संगठनों द्वारा जिला कांग्रेस कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को घेरने के प्रयास में एकत्रित सभी कांग्रेस जनों को गिरफ्तार कर लिया गया पार्टी कार्यालय को छावनी मैं बदल दिया गया इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर व सी ओ सिटी अभय नारायण राय कोतवाल यशवंत सिंह भारी लाव लश्कर के साथ कार्यालय को घेर लिया कांग्रेस जनों को भाजपा कार्यालय को घेरने के लिए जाते समय रास्ते से गिरफ्तार कर कोतवाली में रखा गया गिरफ्तार किए गए कांग्रेस जनों में पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पी सी सी सदस्य वा पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा पर्वत वाचस्पति द्विवेदी प्रेरणा जुबेरी जिला महासचिव अंबुज त्रिपाठी जिला सचिव अनूप परमार सेवा दल प्रमुख सरवर अली शहर महासचिव विष्णुकांत मिश्रा ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव सचिन शंखवार जिला सचिव nsui सोहेल वारसी गुलशन यादव कार्यालय प्रभारी अंसार अहमद आदि ने गिरफ्तारी दी रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1