Shuru
Apke Nagar Ki App…
शहीद ओंकार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरा में बच्चों को सर्दी के बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए
सुनील कान्त गोल्डी
शहीद ओंकार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरा में बच्चों को सर्दी के बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए
More news from Rajasthan and nearby areas
- पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान अलवर हैडिंग *बगड़ तिराया घाटी पर एक बार फिर हुआ हादसा ट्रक पलटा*। गौरतलब है कि ग्राम बगड़ मेव मैं भरतपुर रोड पर एक विकट घुमाव बना हुआ है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह एक विकेट घुमाव है और महीने कम से कम 10 हादसे इसी घुमाव पर होते रहते हैं आज भी इस हादसे में ड्राइवर बाल बाल बच्चा और गाड़ी ने दो पलटन मारे इसमें बहुत पैसे का शीशा भरा हुआ था तो सारा खराब हो गया ग्रामीणों ने इस विकट घुमाव को सरकार से मिटाने की मांग की और इस पर निशान देही चिन्ह बनाने की भी मांग की2
- 36 बिरादरी के जनप्रिय नेता एवं सोहना-तावडू क्षेत्र के वरिष्ट समाजसेवी चौधरी रोहतास खटाना का जन्मदिन उनके फार्म हाउस पर धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा खटाना जी के फार्म हाउस पर लगना शुरू हो गया। लोगों ने फूल मालाओं और मिठाइयों के साथ पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा दिखाई दिया। समर्थकों ने उत्साह में पटाखे भी फोड़े और ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे। खटाना जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही उनकी ताकत है और वे समाज सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा।1
- भाबरू निवासी-संजना शर्मा का RAS/ 2023 में 356वीं रैंक प्राप्त ,विराटनगर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया#संघर्षों को पीछे छोड़ गाव की बेटी / बहन #संजना ने रचा इतिहास । संजना शर्मा का महालक्ष्मी मेगा मार्ट bhabroo पर बुलाकर भव्य स्वागत किया गया।1
- sellery kam aane se flipkart workers me kiya ajmer highway chakka jaam mauke pr pahuchi bilaspur SHO team1
- बवासीर का इलाज कहा होता है कैसे होता है1
- नर्मदा परिक्रमा करते गुरुवर1
- जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित खैरथल । अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारी कि विस्तार से समीक्षा की। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, माननीय राज्यपाल जी के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में किया जाएगा। बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, सहायक निदेशक कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, सहायक निदेशक आयुर्वेद अजीत बालयान, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, सहायक अभियंता नगर परिषद भूपेंद्र सिंह, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।1
- जयपुर सोसाइटी पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जनता ने उन्हें मात्र लगभग एक हजार वोट दिए और चुनाव में उनका घोर बहिष्कार कर दिया, इसके बावजूद वे बेशर्मी की हद पार करते हुए सोसाइटी पर कब्जा बनाए रखना चाहते थे। अजय डागर झालाना क्षेत्र का एक निवासी*1
- FLIPKART KE EMPLOYEES NE KIYA STRIKE yah khabar binola flipkart jo ki grugram haryana me hai yaha ke employees kal rat 09/01/2026 der rat 11 baje se hadtal par utre huye hai uska khana hai ki un logo ki 26 duty ke bad bhi sellery bahut kam aayi hai esa ek ke sath nhi hua hai lagbhag sabhi employee ke sath yesa hua hai or ange manegement se koi sunabyi nhi ho rhi #news1