देवास। जिला अस्पताल मे संचालित शासकीय निःशुल्क शव वाहन सेवा की लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। मृतक के परिजन करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में शव लेकर खड़े रहे, लेकिन शासन की तरफ से कोई वाहन नहीं भेजा गया। परिजनों ने कई बार भोपाल कॉल सेंटर और अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया, पर कोई मदद नहीं मिली। अंततः थक-हारकर उन्होंने निजी वाहन से शव को घर रवाना किया। इसी बीच, जब परिजन शव लेकर जा चुके थे, तब करीब आधे घंटे बाद शासकीय शव वाहन और ड्राइवर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसे शासन की निःशुल्क शव वाहन योजना की पोल खोलने वाला उदाहरण बताया। हैरानी की बात यह भी रही कि शव वाहन पहले से ही अस्पताल परिसर में खड़ा था, लेकिन ड्राइवर गायब था। वाहन का नंबर प्लेट तक खुला हुआ और अंदर रखा मिला। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही न केवल प्रशासन की असंवेदनशीलता दर्शाती है, बल्कि मृतक और परिजनों के प्रति अपमान भी है। नागरिकों ने इस पूरे मामले में सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की है।
देवास। जिला अस्पताल मे संचालित शासकीय निःशुल्क शव वाहन सेवा की लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। मृतक के परिजन करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में शव लेकर खड़े रहे, लेकिन शासन की तरफ से कोई वाहन नहीं भेजा गया। परिजनों ने कई बार भोपाल कॉल सेंटर और अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया, पर कोई मदद नहीं मिली। अंततः थक-हारकर उन्होंने निजी वाहन से शव को घर रवाना किया। इसी बीच, जब परिजन शव लेकर जा चुके थे, तब करीब आधे घंटे बाद शासकीय शव वाहन और ड्राइवर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसे शासन की निःशुल्क शव वाहन योजना की पोल खोलने वाला उदाहरण बताया। हैरानी की बात यह भी रही कि शव वाहन पहले से ही अस्पताल परिसर में खड़ा था, लेकिन ड्राइवर गायब था। वाहन का नंबर प्लेट तक खुला हुआ और अंदर रखा मिला। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही न केवल प्रशासन की असंवेदनशीलता दर्शाती है, बल्कि मृतक और परिजनों के प्रति अपमान भी है। नागरिकों ने इस पूरे मामले में सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की है।
- User1622Madhya Pradesh👏on 7 November
- User9733Dewas, Madhya Pradesh😡on 5 November
- alote mandi mp1
- भोपाल में शुरु हुआ मेट्रो ट्रेन की रफ्तार का सफर CM डॉ.मोहन यादव केन्द्रीय मंत्री नोहरलाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- श्री मेवाड़ पर्नतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुर महासभा बैठक हुई जिसमें दहेज प्रथा की चर्चा और संकल्प की चर्चा समाज सेवा की चर्चा की गई बांसवाड़ा खांडू कॉलोनी जैन मंदिर1
- Post by Bharat katara9
- कुछ बलिदान शोर नहीं करते, पर सदियों तक गूंजते रहते हैं। साहिबजादों का त्याग और बलिदान इतिहास में अमर है। उनकी वीरता और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा हर पीढ़ी को प्रेरणा देती है। *नमन है उन अमर शहीदों को!* 🙏1
- Post by Bharat katara8
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1