Shuru
Apke Nagar Ki App…
आंटी मैगी पॉइंट जाते समय कर वाले ने पीछे से टक्कर मारी रात 9:00प्रशासन ने बंद करा दी है डोना रोटों की दुकानें तब भी इंसान खोल रहा है और एक्सीडेंट हो रहा है प्रशासन ना पेट्रोलिंग करती है ना कुछ पुलिस वाले हफ्ता को री खाते में बस
Neeraj Yadav
आंटी मैगी पॉइंट जाते समय कर वाले ने पीछे से टक्कर मारी रात 9:00प्रशासन ने बंद करा दी है डोना रोटों की दुकानें तब भी इंसान खोल रहा है और एक्सीडेंट हो रहा है प्रशासन ना पेट्रोलिंग करती है ना कुछ पुलिस वाले हफ्ता को री खाते में बस
More news from Katni and nearby areas
- *दतला नदी में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई* *माइनिंग-पुलिस की संयुक्त दबिश से चार ट्रैक्टर जब्त* *माफियाओं में हड़कंप* ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दतला नदी घाटों में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़कर ज़प्त किय और सिलौड़ी चौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकासी की जा रही थी। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद यह मामला कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। ढीमरखेडा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही माफिया मौके से फरार हो जाते थे। बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर कमलेश परस्ते, पवन कुशवाह के नेतृत्व में माइनिंग विभाग की टीम के साथ टी आई ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व वाले पुलिस बल ने दतला नदी घाट में अचानक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दतला घाट, बम्होरी गांव के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें सिलौड़ी चौकी में लाकर जब्त किया गया। पुलिस और माइनिंग विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई को लेकर आमजन में संतोष देखा जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।4
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- झांसा देकर करवा ली 8.25लाख रजिस्ट्री रूपए देने से कर रहे इंकार ) =:मानपुर तहसील के नदावन गांव का मामला मानपुर के तहसील नदावन हल्का जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 8.25लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फरियादिया ने धोकाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे की है|एस पी को दिए शिकायत पत्र मे सत्यवती द्विवेदी पति राजभान निवासी कटनी हाल मुकाम ग्राम नदावन थाना इंडवार ने जमीन की रजिस्ट्री मे अनावेदक पक्ष पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया है,पीड़िता का कहना है कि नदावन गांव स्तिथ चार किता कुल रकवा 1.0440 हेक्टेयर भूमि बेचने को लेकर आराधना जैन पति राकेश जैन निवासी कटनी हाल कमान ग्राम नदावन के साथ सौदा हुआ था 22नवम्बर 2024 को झांसे मे लेकर बगैर रूपये दिए हुए चार खसरा नम्बर 1(1323रकवा 0.0320ख न. )2(1324रकवा 0.2390ख न )3(1325रकवा 0.0360ख न )हे तथा 1326रकवा 0.7370हे कुल रकवा चार किता 1.0440हे मे जमीनकी रजिस्ट्री भी हो गई धीरे धीरे समय बीतने पर पीड़िता न अपनी जमीन की बिक्री की रकम मांगी तो आज कल कहकर टालते रहे 20अगस्त 2025को राशि देने से ही मना कर दिया जब फरियादिया ने शिकायत की, बात कहीं तो दोबारा 30अगस्त 2025को पूरा पैसा देने को राजी हो गए लेकिन आज दिनांक तक फरियादी को 8.25लाख रूपये नहीं मिल पाए है इस कारण उनके अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है पीड़िता ने एस पी से अनावेदक आराधना जैन पति राकेश के विरुद्ध धोकाधड़ी की शिकायत कराते हुए विक्रय राशि 8.25लाख दिलाने की मांग की है1
- अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया न्यू दमोह में सर्च अभियान1
- Post by Mohan Lodhi1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- कभी पौधे लगाए? वह वृक्ष बनाए? उनसे प्राप्त प्राणवायु छाया/फल पाए! इसका सुखद अनुभव जरूर बताएं! #पर्यावरण #पौधारोपण #प्रकृति #reel #trend1
- Post by Mohan Lodhi1
- Post by Mohan Lodhi1