#08जनवरी_की_शुभेच्छा !! आज, दिनांक 08 जनवरी, दिन गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, उदयातिथि से लेकर 09 जनवरी की सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि का हरेक पल ईश्वरीय कृपा से आपके लिए मंगलमय हो।। "आपको विदित हो कि हमारे पुरातन सनातन धर्म में सेवा को भक्ति का सर्वोच्च रूप माना गया है जहां निस्वार्थ भाव से मानव, पशु, प्रकृति व समाज की सेवा को ही सच्ची ईश्वर आराधना कहा गया है।।" "परमात्मा ने हर इंसान को एक जैसा बनाया है, अंतर सिर्फ हमारे मस्तिष्क में है।।" "ईश्वर के सामने जो झुकता है वो सबको अच्छा लगता है पर जो सबके सामने झुकता है वो ईश्वर को अच्छा लगता है।।" आज के दिन के अधिष्ठाता ग्रह व देवता वृहस्पति देव और जगत पालक भगवान श्री विष्णु जी सहित समस्त देवी देवताओं की असीम कृपा से आपके जीवन मार्ग में चतुर्दिक मंगल हो यही मेरी शुभेच्छा है।। आपका शुभाकांक्षी :: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर,झारखंड
#08जनवरी_की_शुभेच्छा !! आज, दिनांक 08 जनवरी, दिन गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, उदयातिथि से लेकर 09 जनवरी की सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि का हरेक पल ईश्वरीय कृपा से आपके लिए मंगलमय हो।। "आपको विदित हो कि हमारे पुरातन सनातन धर्म में सेवा को भक्ति का सर्वोच्च रूप माना गया है जहां निस्वार्थ भाव से मानव, पशु, प्रकृति व समाज की सेवा को ही सच्ची ईश्वर आराधना कहा गया है।।" "परमात्मा ने
हर इंसान को एक जैसा बनाया है, अंतर सिर्फ हमारे मस्तिष्क में है।।" "ईश्वर के सामने जो झुकता है वो सबको अच्छा लगता है पर जो सबके सामने झुकता है वो ईश्वर को अच्छा लगता है।।" आज के दिन के अधिष्ठाता ग्रह व देवता वृहस्पति देव और जगत पालक भगवान श्री विष्णु जी सहित समस्त देवी देवताओं की असीम कृपा से आपके जीवन मार्ग में चतुर्दिक मंगल हो यही मेरी शुभेच्छा है।। आपका शुभाकांक्षी :: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर,झारखंड
- बिहार: कैमूर में 50 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार #Bihar #BiharNews #BiharToday #BiharUpdates #BiharBreaking #BiharSamachar #BiharPolice #BiharViral #Patna #PatnaNews #Gaya #Muzaffarpur #Bhagalpur #DesiBihar #BiharCulture #BiharDiaries1
- निरसा के यशपुर में बार-बार केबल चोरी, बिजली बहाली को लेकर विद्युत विभाग की उदासीनता उजागर। निरसा/: निरसा विधानसभा क्षेत्र के मदनडीह पंचायत अंतर्गत यशपुर ग्राम में विद्युत केबल चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। यशपुर गांव स्थित काली मंदिर के पास चोरों ने एक के बाद एक वारदात को अंजाम देते हुए कुल सात से अधिक विद्युत पोल से केबल काटकर चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना 31 दिसंबर 2025 की रात की है, जब चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पांच विद्युत पोल से केबल काटकर गायब कर दी। अगले दिन सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग को पूरे मामले की लिखित सूचना दी। इस पर विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। हालांकि इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसी बीच 8 जनवरी 2026 को एक बार फिर चोरों ने उसी स्थान पर लगे अन्य तीन विद्युत पोल से भी केबल काटकर चोरी कर ली। लगातार दूसरी घटना के बाद भी अब तक विद्युत विभाग की ओर से चोरी हुए कुल आठ पोलों की केबल को पुनर्स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में कोई ठोस या सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त गश्त नहीं किए जाने के कारण चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग के साथ-साथ दोषियों की शीघ्र पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। अब बड़ा सवाल यह है कि विद्युत विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक ठोस कार्रवाई करता है और पुलिस प्रशासन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाता है, या फिर ग्रामीणों को यूं ही अंधेरे और अनिश्चितता के भरोसे छोड़ दिया जाएगा।4
- Ek kavita...... HINDI.1
- खराब समय में भी जो मुस्कुरा कर दिये वो इंसान हैं हम1
- नमस्कार, मैं हूं रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल। आप देख रहे हैं। आज की सच्ची खबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को की गई जांच। बिहार नवादा जिले के हिस्सा प्रखंड के क्षेत्र के मंझवे के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को विस्तृत प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय उपचार दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर अबू सहमा के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान कुल 48 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। दो अबू सहमा ने कहा कि किसी तरह की तकलीफ बीमारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत संपर्क करें । जांच के क्रम में एएनएम द्वारा पेट की जांच वजन रक्तचाप हीमोग्लोबिन हाइट, हेपेटाइटिस एचआईवी डायबिटीज सहित आवश्यक जांच की गई। इस दरमियान डॉक्टरों ने महिलाओं को आवश्यक दवा और परामर्श दिया गया। इस मौके पर कंपाउंडर एएनएम आशा और सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे1
- तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है, जिसने कई पतियों के लिए नई सोच की शुरुआत की है। कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी नौकरीपेशा है और घरेलू काम नहीं करती, तो इसे वैवाहिक क्रूरता नहीं माना जा सकता। इस फैसले में पति के आरोप को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि खाना न बनाना और सास-ससुर के घरेलू कामों में मदद न करना दांपत्य जीवन की सामान्य परेशानियां हैं, न कि क्रूरता। कोर्ट ने यह भी कहा कि आज के सामाजिक संदर्भ में कामकाजी महिलाओं से यह उम्मीद करना कि वे ऑफिस, किचन और ससुराल—तीनों को पूरी तरह से संभालें, अब नहीं हो सकता।1
- राधा-कृष्ण की भक्ति का फल #ViralVideo #Trending #Reels #Shorts #Explore FYP ForYou InstaReels1
- 22 फरवरी की रांची में जुटेंगे पांच लाख कुसमी3
- नमस्कार, मैं हूं रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल। आप देख रहे हैं। आज की सच्ची खबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को की गई जांच। बिहार नवादा जिले के हिस्सा प्रखंड के क्षेत्र के मंझवे के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को विस्तृत प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय उपचार दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर अबू सहमा के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान कुल 48 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। दो अबू सहमा ने कहा कि किसी तरह की तकलीफ बीमारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत संपर्क करें । जांच के क्रम में एएनएम द्वारा पेट की जांच वजन रक्तचाप हीमोग्लोबिन हाइट, हेपेटाइटिस एचआईवी डायबिटीज सहित आवश्यक जांच की गई। इस दरमियान डॉक्टरों ने महिलाओं को आवश्यक दवा और परामर्श दिया गया। इस मौके पर कंपाउंडर एएनएम आशा और सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे2