आदरणीय मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी से निवेदन है कि दीपावली का पर्व तो खुशियां और दीप ज्योति,प्रकाश का पर्व है लेकिन हमारे छबड़ा विधानसभा के हरनावदा शाहजी विद्युत विभाग के झनझनी फीडर में पिछले 2 रात से लाइट कटौती कि जा रही है,दीपावली के पावन पर्व पर भी भारत देश कि जनता को लाइट नहीं दे सकते है खासकर रात में तो हमें दीपावली का पर्व भी नहीं मनाना चाहिए क्योंकि बिना रौशनी के दीपावली का पर्व कैसे मनाएगी आम जनता,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से भी निवेदन है कि तुरंत हरनावदा शाहजी विद्युत विभाग के झनझनी फीडर में पिछले 2 रात से लाइट कटौती को बंद करे और कम से कम दीपावली के पावन पर्व पर तो विद्युत कटौती रात में ना हो ऐसे निर्देश दे, धन्यवाद 🙏 Vasundhara Raje Dushyant Singh Dholpur Kirodi Lal Meena CMO Rajasthan Pratap Singh Singhvi PMO India : Report Card PMO India BJP Rajasthan District Collector & Magistrate - Baran @highlight
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी से निवेदन है कि दीपावली का पर्व तो खुशियां और दीप ज्योति,प्रकाश का पर्व है लेकिन हमारे छबड़ा विधानसभा के हरनावदा शाहजी विद्युत विभाग के झनझनी फीडर में पिछले 2 रात से लाइट कटौती कि जा रही है,दीपावली के पावन पर्व पर भी भारत देश कि जनता को लाइट नहीं दे सकते है खासकर रात में तो हमें दीपावली का पर्व भी नहीं मनाना चाहिए क्योंकि बिना रौशनी के दीपावली का पर्व कैसे मनाएगी आम जनता,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से भी निवेदन है कि तुरंत हरनावदा शाहजी विद्युत विभाग के झनझनी फीडर में पिछले 2 रात से लाइट कटौती को बंद करे और कम से कम दीपावली के पावन पर्व पर तो विद्युत कटौती रात में ना हो ऐसे निर्देश दे, धन्यवाद 🙏 Vasundhara Raje Dushyant Singh Dholpur Kirodi Lal Meena CMO Rajasthan Pratap Singh Singhvi PMO India : Report Card PMO India BJP Rajasthan District Collector & Magistrate - Baran @highlight
- Post by Kedar purbiya1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- अशोकनगर करीला मेला 2026 की तैयारियां तेज, कलेक्टर–एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा1
- नगर पालिका द्वारा किया गया अतिक्रमण सुपरमार्केट स्टेशन रोड पर1
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- शाजापुर। एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चैनल गेट का ताला तोड़कर कार्यालय की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार्यालय के अंदर से दो युवतियां मिलीं। पुलिस दोनों युवतियों को बाहर निकालकर पुलिस वाहन से कोतवाली थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ जारी है।1
- Post by Mp news 24live1
- रणथंबोर दुर्ग पर दो टाइगरो का मूवमेंट , लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल1