12 1 2026 खगरिया बिहार *मकर संक्रांति महोत्सव 2026 आयोजित, सम्मान समारोह आयोजित, गीत संगीत नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में इंद्रधनुषी रंग बिखेरा जलवा* *अस्तित्व खोती भारतीय लोक संस्कृति गीत संगीत नृत्य को पुनर्जीवित करने का मुख्य लक्ष्य - डीएम नवीन कुमार* *शिक्षक, प्रतिभागियों, कलाकारों के सहयोग-परिश्रम से कला एवं संस्कृति विभाग लिखेगी नई इबारत - घनश्याम* *ज्यूरी टीम द्वारा प्रतिभागियों का परिणाम प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान का किया घोषणा, किये गए सम्मानित* खगड़िया। बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय विभाग के द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव 2026 खगड़िया के बैनर तले खेल भवन परिसर में भारतीय लोक गीत संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया, वहीं बतौर मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शायराना अंदाज में अनुराधा कुमारी एवं दुर्गेश बाबू ने किया। अतिथि अशोक तिवारी , डॉक्टर सोहन, मौजूद रहे। निर्णायक टीम में अमित निगम, सुभाष कुमार ने परिणाम घोषित किये। कार्यक्रम में 60 टीम के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें एकल एवं सामूहिक गीत संगीत नृत्य का भव्य प्रस्तुति किया गया, जिसमें झंझरी, कजरी, सामा चकेबा, जट जटिन, शास्त्रीय गीत संगीत, कत्थक नृत्य, लोकगीत ने दर्शकों का भरपूर तालियां बटोरे। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट उम्दा अद्भुत प्रस्तुति दिया जो दर्शकों का मन मोह लिया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में इंटर स्कूल मेहसौडी को प्रथम स्थान हासिल किया। सामाजिक लोकगीत गायन प्रतियोगिता में चंचल फाईन आर्ट्स एंड कालेज को द्वितीय स्थान, सामाजिक नृत्य प्रतियोगिता में शिवनारायण राम पंसारी इन्टर बालिका विद्यालय जमालपुर गोगरी की बच्चियों ने संगीत की शिक्षिका अनुपम कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया और पहली बार में हीं बच्चियों ने लोक नृत्य में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक मिशाल कायम कर दिया। उक्त लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा अंशु मिश्रा, चांदनी, गुड़िया, प्रतिमा, तुलसी, एवं लाडली कुमारी है। शिक्षिका अनुपम कुमारी, अनुराधा अनुभूति, श्रुति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की कलाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। इतना हीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि कला किसी का मोहताज नहीं होती , सभी बच्चों में असीमित कलाएं होती है बस इन बच्चों को अवसर की जरुरत होती है। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम डीडीसी डीटीओ सहित कई पदाधिकारियों एवं अभिभावक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इधर, उक्त अवसर पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सह कवि किरण देव यादव, समाजसेवी उमेश ठाकुर, बबलू ठाकुर, स्वरा आदि ने कहा कि विलुप्त हो रही विभिन्न विधाओं की कला एवं संस्कृति को संरक्षण संवर्धन करने की जरुरत है। नवोदित कवि किरण देव यादव सहित कई समाजसेवी ने कार्यक्रम का मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा भव्य मकर संक्रांति महोत्सव आयोजन करने हेतु हार्दिक बधाई साधुवाद दिया।
12 1 2026 खगरिया बिहार *मकर संक्रांति महोत्सव 2026 आयोजित, सम्मान समारोह आयोजित, गीत संगीत नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में इंद्रधनुषी रंग बिखेरा जलवा* *अस्तित्व खोती भारतीय लोक संस्कृति गीत संगीत नृत्य को पुनर्जीवित करने का मुख्य लक्ष्य - डीएम नवीन कुमार* *शिक्षक, प्रतिभागियों, कलाकारों के सहयोग-परिश्रम से कला एवं संस्कृति विभाग लिखेगी नई इबारत - घनश्याम* *ज्यूरी टीम द्वारा प्रतिभागियों का परिणाम प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान का किया घोषणा, किये गए सम्मानित* खगड़िया। बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय विभाग के द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव 2026 खगड़िया के बैनर तले खेल भवन परिसर में भारतीय लोक गीत संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दीप
प्रज्वलित कर किया, वहीं बतौर मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शायराना अंदाज में अनुराधा कुमारी एवं दुर्गेश बाबू ने किया। अतिथि अशोक तिवारी , डॉक्टर सोहन, मौजूद रहे। निर्णायक टीम में अमित निगम, सुभाष कुमार ने परिणाम घोषित किये। कार्यक्रम में 60 टीम के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें एकल एवं सामूहिक गीत संगीत नृत्य का भव्य प्रस्तुति किया गया, जिसमें झंझरी, कजरी, सामा चकेबा, जट जटिन, शास्त्रीय गीत संगीत, कत्थक नृत्य, लोकगीत ने दर्शकों का भरपूर तालियां बटोरे। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट उम्दा अद्भुत प्रस्तुति दिया जो दर्शकों का मन मोह लिया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में इंटर स्कूल मेहसौडी को प्रथम स्थान हासिल किया। सामाजिक लोकगीत गायन प्रतियोगिता
में चंचल फाईन आर्ट्स एंड कालेज को द्वितीय स्थान, सामाजिक नृत्य प्रतियोगिता में शिवनारायण राम पंसारी इन्टर बालिका विद्यालय जमालपुर गोगरी की बच्चियों ने संगीत की शिक्षिका अनुपम कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया और पहली बार में हीं बच्चियों ने लोक नृत्य में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक मिशाल कायम कर दिया। उक्त लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा अंशु मिश्रा, चांदनी, गुड़िया, प्रतिमा, तुलसी, एवं लाडली कुमारी है। शिक्षिका अनुपम कुमारी, अनुराधा अनुभूति, श्रुति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की कलाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। इतना हीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि कला किसी का मोहताज नहीं होती , सभी बच्चों में असीमित
कलाएं होती है बस इन बच्चों को अवसर की जरुरत होती है। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम डीडीसी डीटीओ सहित कई पदाधिकारियों एवं अभिभावक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इधर, उक्त अवसर पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सह कवि किरण देव यादव, समाजसेवी उमेश ठाकुर, बबलू ठाकुर, स्वरा आदि ने कहा कि विलुप्त हो रही विभिन्न विधाओं की कला एवं संस्कृति को संरक्षण संवर्धन करने की जरुरत है। नवोदित कवि किरण देव यादव सहित कई समाजसेवी ने कार्यक्रम का मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा भव्य मकर संक्रांति महोत्सव आयोजन करने हेतु हार्दिक बधाई साधुवाद दिया।
- भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित गीत संगीत नृत्य की बही त्रिवेणी,1
- मुंगेर :- नेशनल हॉस्पिटल और लव - जिहाद को लेकर कृष्णा मंडल ने क्या कहा सुनिए।1
- मंगलवार को सांसद राजेश वर्मा ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कात्यायनी मंदिर में पूजा कर सड़क और पुल की बड़ी परियोजनाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।1
- #14 तारीख को मकर संक्रांति होने जा रहा है इसमें जो है भूल से चावल और खिचड़ी मत खाइए यह दिन जो है 19 साल के बाद यह दिन पुर्णिमा और एकादशी के दिन आया हुआ है,,,,1
- Post by Affhtjghh Sctvdhf1
- #बेगूसराय शाम्हो के कुरहा वार्ड 10 में मा र पी८ की घटना दो युवक हुए घा @ यल PHC शाम्हो में चल रहा है ईलाज #शाम्हो #Begusarai #बिहार #news #bihar #Samho #viralpost2025 #newsupdate #LatestNews मोबाइल टीवी न्यूज1
- भविष्य की तैयारी कर रहा अग्निवीर जवान उत्पाद पुलिस की बर्बरता का शिकार, न्याय की लगा रहा गुहार1
- टिकवा काहे ने मंगाईले रे1