आज दिनांक 21.08.21025 को टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा का काम कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी में आकर सूचना दी की दरगाहपुर के पास किसी अंजान शख्स ने उससे ₹100000 नगदी, मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया। लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के पास पहुंचा। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में ऐसी कोई भी घटना सामने न आने पर पुलिस की शक की सुई खुद को पीड़ित बता रहे व्यक्ति की ओर घूमी। फर्जी पीड़ित के प्रारंभिक बयानों से इतर पुलिस टीम ने जब तथ्य खंगाले तो सामने आया कि खुद को लूट का शिकार बता रहा शख्स ऑनलाइन गेम खेलने का आदी निकला। पड़ताल में ये भी सामने आया कि उसने गुरुद्वारा कमेटी से ₹100000/- उधार लिये थे जिन्हे चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत घटना रची। पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई मोटर साईकिल को बरामद कर सीज कर दिया गया है तथा झूठी सूचना देने पर आरोपी व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दौहराने के सुस्पष्ट चेतावनी दी। पुलिस टीम- 1-उ0नि0 नीरज रावत 2-हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया 3-हे0कानि0 सूरजीत सिंह 4-कानि0 महेन्द्र सिंह 5-कानि0 अनिल वर्मा
आज दिनांक 21.08.21025 को टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा का काम कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी में आकर सूचना दी की दरगाहपुर के पास किसी अंजान शख्स ने उससे ₹100000 नगदी, मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया। लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के पास पहुंचा। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में ऐसी कोई भी घटना सामने न आने पर पुलिस की शक की सुई खुद को पीड़ित बता रहे व्यक्ति की ओर घूमी। फर्जी पीड़ित के प्रारंभिक बयानों से इतर पुलिस टीम ने जब तथ्य खंगाले तो सामने आया कि खुद को लूट का शिकार बता रहा शख्स ऑनलाइन गेम खेलने का आदी निकला। पड़ताल में ये भी सामने आया कि उसने गुरुद्वारा कमेटी से ₹100000/- उधार लिये थे जिन्हे चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत घटना रची। पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई मोटर साईकिल को बरामद कर सीज कर दिया गया है तथा झूठी सूचना देने पर आरोपी व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दौहराने के सुस्पष्ट चेतावनी दी। पुलिस टीम- 1-उ0नि0 नीरज रावत 2-हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया 3-हे0कानि0 सूरजीत सिंह 4-कानि0 महेन्द्र सिंह 5-कानि0 अनिल वर्मा
- मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना पुलिस ने गांधी कॉलोनी चोरी कांड का किया खुलासा, मुस्लिम दोस्त दानिश के साथ भांजी शामिल,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार ।1
- बेटी की शादी पर पिता को मिलेंगे 51000 देखिए वीडियो और कैसे करें आवेदन।। इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोग इसका फायदा उठा सके।।1
- गांधी कालोनी में लाखों की चोरी का खुलासा https://tajareport.com/%E0%A4%A8%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A7%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A6%E0%A5%8B/1
- सड़क किनारे मिला युवक का शव, नजीबाबाद में मचा हड़कंप #Bijnor #Najibabad #BreakingNews #policeindiacrimenews1
- उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद भी नगली 32 मे अवैध खनन जारी। जिम्मेदार अधिकारियों को नजर नही आता दीनदहाड़े नगली 32 की पंचायती भूमि पर होता हुआ अवैध खनन।4
- बुर्का कांड में फारूक को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपित गिरफ्तार पुलिस ने किया खुलासा1
- तंबाकू उत्पादों से दूरी, स्वास्थ्य के लिए जरूरी, : मनीष बंसल D M सहारनपुर1
- मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में मोबिलऑयल गोदाम में लगी भयंकर आग1
- एक मोहतरमा हैं, उनके पतिदेव दुबई में रहते हैं। शादी को पांच साल हो चुका है। चार साल की एक बेटी है। मोहतरमा का अपने गांव के एक युवक से अफेयर था। वो अक्सर महिला के सुस्तल पहुंच जाती। चुपके से घर में रहता। अगली सुबह चल जाता। कल रात को वो फिर आय था। दोनों कमरे में खुसर फुसर कर रहे थे। घर वालों को लगे चोर घुस आया है। शोर मचाया। कमरे का दरवाज़ा पीटा। भीड़ लग गई। अंदर मोहतरमा बहुत परेशान। पहले बोलीं कमरे में कोई नहीं है। लेकिन घर वाले नहीं माने। तब मोहतरमा ने उसे अपने बेड के अंदर छिपा दिया। उसके बाद दरवाजा खोला। अंदर कोई नहीं मिला। लेकिन बेड की चादर नीचे गिरी पड़ी थी। गद्दा भी जगह पर नहीं था। घर वालों को शक हुआ। पूछा तो मोहतरमा बोलीं सोने के दौरान चादर गिर गई है। घर वाले नहीं माने। बेड खोलने को कहा। मोहतरमा जिद पर अड़ गईं। कहा नहीं खोलने दूंगी। आख़िर कार किसी ने बेड खोल दिया। शक सही साबित हुआ। उसमें एक हट्टा कट्टा इंसान लेटा हुआ मिला। उसे बाहर निकाला गया। कुटाई हुई। मोहतरमा रोने लगीं। मिन्नत करने लगीं। बोलीं इसे छोड़ दो, मैंने ही बुलाया है। मैं इसे पसंद करती हूं। प्यार करती हूं। घर वालों ने दुबई फोन मिला दिया। वहां से पतिदेव बोले जब इसकी यही चाहत है तो यही सही। दोनों की शादी करवा दी जाए। मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। पुलिस को जानकारी दी गई। दोनों की शादी की गई। ससुर जी ने अपनी बहु को बेटी की तरह उस बंदे के साथ रुखसत कर दिया, जिसकी थोड़ी देर पहले कुटाई की गई थी। कथा समाप्त... (कहानी तो अब शुरू होगी, जब इश्क़ का भूत उतरेगा)1