Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज एटा शहर में गोविन्द विधालय पीपल अड्डा पर एक पृतियोगयता हुईं जिसमें adm sader का सम्मान विधालय के पृबनधक जी ने सममान शाल देकर किया तथा adm sader ने बच्चों की सराहना की रौकी पत्रकार एटा शहर से
Sanjay kulshreshth(Rockey Bhai)
आज एटा शहर में गोविन्द विधालय पीपल अड्डा पर एक पृतियोगयता हुईं जिसमें adm sader का सम्मान विधालय के पृबनधक जी ने सममान शाल देकर किया तथा adm sader ने बच्चों की सराहना की रौकी पत्रकार एटा शहर से
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भोगांव के परतापुर जीटी रोड़ किनारे जिला पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा नाला धंसा, चार मजदूर दबे, एक मजदूर की हुई मौत भोगांव/मैनपुरी। गुलज़ार अहमद भोगांव परतापुर जीटी रोड़ किनारे सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। भोगांव चुंगी से परतापुर तक जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे 500 मीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर अचानक मिट्टी के मलवे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां काम कर रहे 30 वर्षीय अमन उर्फ दीवान पुत्र अमर सिंह, अमित पुत्र गिरीश चंद्र, मुरली मनोहर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भूपतीपुर थाना एलाऊ मैनपुरी और उनका एक अन्य साथी मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही अमन उर्फ दीवान की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।4
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨 मैनपुरी में दिनदहाड़े जंगली सूअर का बेरहमी से शिकार। शिकारियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए जंगली सूअर को घेरकर मौत के घाट उतारा। घटना मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ओडेन्य पड़रिया गांव की। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 का खुला उल्लंघन, जंगली जानवर का शिकार गंभीर अपराध। दोषियों पर 3 से 7 साल की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान। वीडियो में साफ दिख रही शिकारियों की दरिंदगी। अब वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार।1
- सोनू kushwaha1
- “मेरे छोटे-छोटे बच्चे पूरी रात रोते और चीखते रहते हैं…” ग़ज़ा पट्टी में आए भीषण तूफ़ान के सामने फ़िलिस्तीनी परिवार बिल्कुल बेबस खड़े हैं। तेज़ ठंड, बारिश और आंधी के बीच माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने में असमर्थ हैं। खुले आसमान और फटे हुए तंबुओं में रह रहे मासूम बच्चों की हालत दिल दहला देने वाली है।1
- शहीद पार्क का निरीक्षण, पौधों की देखभाल व सफाई के निर्देश नगर क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा स्थित शहीद पार्क (जैव-विविधता पार्क) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में पूर्व में लगाए गए पेड़-पौधों की स्थिति का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को पौधों की नियमित देखभाल, पानी देने तथा सूख चुके पौधों के स्थान पर उसी प्रजाति के नए पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पार्क में विशेष साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।1
- पत्रकार योगेन्द्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट एटा में चावल माफिया धर्म कांटे पर सरकारी चावल से लदी गाड़ी की तस्करी करने के दौरान पत्रकारों के खबरेज करने पर चावल माफिया भड़कते हुए गाली गलौज और पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी देते हुए चावल माफिया अमित गुप्ता उर्फ डब्बू कहते हैं मुझे और अपनी निजी गाड़ी में बैठ कर मौके से हुआ फरार।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद सार्राफा संगठन कार्यकारणी की घोषणा अमित वर्मा अध्यक्ष आशीष वर्मा महामंत्री नियुक्त किये1
- यूपी | प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को लखनऊ में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उदघाटन किया, उसके पास ही 100 से ज्यादा भेड़ों की अचानक मौत हो गई है। लोगों के अनुसार, पार्किंग स्थल पर खाना पड़ा हुआ था। कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई नहीं की गई थी। उसी बचे हुए खाने को खाकर भेड़ें मरने लगीं।1
- बिधूना: कोतवाली पुलिस ने साहसपुर गांव के निवासी एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार Bidhuna, Auraiya | Dec 30, 2025 बिधूना कोतवाली पुलिस ने साहसपुर गांव निवासी एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कोतवाल प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।1