Shuru
Apke Nagar Ki App…
AMARPAL RATHORE
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- डीएम का सीएचसी जरियनपुर औचक निरीक्षण पब्लिक की लहर शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरियनपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर मरीजों की संख्या, रोगों की प्रकृति व उपचार स्थिति की जानकारी ली। दंत चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण व जांच कक्ष सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण कर संसाधनों, उपकरणों और साफ-सफाई की स्थिति देखी। एक्स-रे तकनीशियन द्वारा बिजली समस्या बताने पर डीएम ने समाधान हेतु सीएमओ को निर्देश दिए तथा छतों सहित साफ-सफाई बेहतर रखने के आदेश दिए। डीएम ने मरीजों से संवाद कर दवा उपलब्धता, उपचार, स्टाफ के व्यवहार और सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को प्राथमिकता पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। ओपीडी, दवा वितरण और जांच प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।2
- बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर हिंदूवादी नेता अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने जताया विरोध शाहजहांपुर। हिंदूवादी नेता एवं अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और वहां हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान राजेश अवस्थी ने भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बनाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए। पुतला दहन के समय समर्थकों ने नारेबाजी भी की। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।1
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- फर्रुखाबाद/मैनपुरी। मैनपुरी जनपद की रहने वाली तलाकशुदा महिला शिवा अंसारी द्वारा स्वयं दिए गए वीडियो बयान के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो गई है। शीवा अंसारी ने खुद पत्रकारों के मोबाइल फोन पर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराकर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बात बिना किसी दबाव के स्पष्ट रूप से रखी है। शीवा अंसारी ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से एक कार्यक्रम संपन्न हुआ था, जिसमें कुछ वकीलों की मौजूदगी भी बताई जा रही है। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि वह किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती हैं। महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि वह गौतम श्रीवास्तव के साथ आपसी सहमति से रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं, लेकिन विवाह नहीं करेंगी। उनका कहना है कि दोनों का यह निर्णय पूरी तरह निजी है और वे बिना शादी के साथ रहने पर सहमत हैं। शीवा अंसारी ने यह भी बताया कि फिलहाल वह अपने गृह जनपद मैनपुरी स्थित आवास पर सुरक्षित रूप से रह रही हैं और किसी प्रकार का दबाव, भय या विवाद जैसी स्थिति नहीं है। प्रशासनिक व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। यह मामला दो वयस्कों की आपसी सहमति से जुड़ा हुआ है, जिसमें कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- रिपोर्ट सचिन मिश्रा की। जनपद बरेली के ब्लॉक मुख्यालय पर हुई सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक।1
- तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं 👉79 शिकायतें प्राप्त, 16 का मौके पर निस्तारण शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कलान अभिषेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल, एसपीआरए दीक्षा भंवरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। फरियादियों की शिकायतें सुनीं जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। देर से पहुंचने पर नाराजगी तहसील दिवस में एसएचओ मिर्जापुर सोनी शुक्ला के विलंब से पहुंचने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। कंबल वितरण इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में मौजूद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिकायतों का विवरण सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से 20, राजस्व-पुलिस से 15, विकास से 7, चकबंदी से 4, पुलिस से 9, विद्युत से 4 एवं अन्य विभागों से 4 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस प्रकार कुल 79 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समयबद्ध निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश मिर्जापुर में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। संतुष्टि फीडबैक अनिवार्य जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारित शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि फीडबैक अवश्य लिया जाए। साथ ही सभी विभाग अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।2
- मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण1
- पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में भौरूआ में बनेगा देवहा नदी का पुल1