*10 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त ,एक आरोपी गिरफ्तार* चित्तौड़गढ़,01 फरवरी। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए 10 किलो 380 ग्राम डोडाचूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ सरीतासिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक वृत बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में दिनांक 31जनवरी 2025 को मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ते के सर्कल गश्त करते हुए निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ते व बोलेरो सरकारी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजूराम पिता विक्रम कुमार जाति बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी दांतीवास थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जेशुदा बैग से कुल वजन 10 किलो 380 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम :- थानाधिकारी भगवानलाल एएसआई जगदीशचन्द्र कानि. गोमाराम, प्रेमाराम करनलसिंह , नारायणसिंह, चालक जगदीश
*10 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त ,एक आरोपी गिरफ्तार* चित्तौड़गढ़,01 फरवरी। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए 10 किलो 380 ग्राम डोडाचूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ सरीतासिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक वृत बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में दिनांक 31जनवरी 2025 को मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ते के सर्कल गश्त करते हुए निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ते व बोलेरो सरकारी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजूराम पिता विक्रम कुमार जाति बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी दांतीवास थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जेशुदा बैग से कुल वजन 10 किलो 380 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम :- थानाधिकारी भगवानलाल एएसआई जगदीशचन्द्र कानि. गोमाराम, प्रेमाराम करनलसिंह , नारायणसिंह, चालक जगदीश
- 👁️👁️श्रृंगार दर्शन सेठ जी के TODAY 🚩🚩1
- चित्तौड़गढ़: वीरता और बलिदान की अमर गाथा | FactCT1
- चित्तौड़गढ़ की कहानी प्रेम, साहस, और बलिदान से जुड़ी है. यह किला कई महान राजपूतों का गढ़ रहा है1
- "चित्तौड़गढ़ किला: वीरता, बलिदान और शौर्य की अमर गाथा | Chittorgarh Fort History in Hindi"1
- *🙏🌹🔱जय श्री महाकाल 🔱🌹🙏* *श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग आज का 🌿 🚩भस्म आरती श्रृंगार दर्शन* *🔱 08 मार्च 2025 (शनिवार)🚩 🙏🔱* 🛕🛕🔱🚩🌹🌹🚩3