नालंदा कांग्रेस ने राहुल गांधी का किया भव्य स्वागत नालंदा (बिहार): नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। सैदपुर गांव की सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा टोपी, गले में पट्टा और नारेबाजी के साथ कतारबद्ध खड़े होकर “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारों से वातावरण गूंजा। सभा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि NDA सरकार द्वारा वोट के अधिकार पर रची गई साज़िश को राहुल गांधी की जननायक यात्रा ने उजागर कर दिया है। जिला अध्यक्ष नरेश अकेला ने कहा – “कड़ी धूप और वर्षा में भी हमारे नेता का हजारों किलोमीटर का संकल्प ऐतिहासिक और साहसिक है।” खेतलपुरा गांव में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि – “नालंदा की धरती कांग्रेस की है, यह धरती स्व. रामराज बाबू की विरासत है।” कार्यक्रम में मोहम्मद हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह, विवेक यादव, रमेश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप मंडल सहित कई नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महिलाओं ने तिरंगा पट्टा पहनकर ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का विशेष स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता पर जिला अध्यक्ष नरेश अकेला ने सभी कांग्रेसजनों को धन्यवाद देते हुए कहा – “यह स्वागत दृश्य जीवनभर याद रहेगा।” वंदे भारत न्यूज़, बिहार शरीफ नालंदा।
नालंदा कांग्रेस ने राहुल गांधी का किया भव्य स्वागत नालंदा (बिहार): नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। सैदपुर गांव की सीमा पर कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा टोपी, गले में पट्टा और नारेबाजी के साथ कतारबद्ध खड़े होकर “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारों से वातावरण गूंजा। सभा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि NDA सरकार द्वारा वोट के अधिकार पर रची गई साज़िश को राहुल गांधी की जननायक यात्रा ने उजागर कर दिया है। जिला अध्यक्ष नरेश अकेला ने कहा – “कड़ी धूप और वर्षा में भी हमारे नेता का हजारों किलोमीटर का संकल्प ऐतिहासिक और साहसिक है।” खेतलपुरा गांव में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि – “नालंदा की धरती कांग्रेस की है, यह धरती स्व. रामराज बाबू की विरासत है।” कार्यक्रम में मोहम्मद हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह, विवेक यादव, रमेश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप मंडल सहित कई नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महिलाओं ने तिरंगा पट्टा पहनकर ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का विशेष स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता पर जिला अध्यक्ष नरेश अकेला ने सभी कांग्रेसजनों को धन्यवाद देते हुए कहा – “यह स्वागत दृश्य जीवनभर याद रहेगा।” वंदे भारत न्यूज़, बिहार शरीफ नालंदा।
- सेंट जोसेफ एकेडमी, खंदकपर,बिहारशरीफ में तीन दिवसीय सालाना स्पोर्ट्स मीट आज खत्म हो गया।1
- जिंगल वेल जिंगल वेल ऑल द वेल 🎄🧑🎄🙏🎉1
- नालंदा : ग्रीन लाइफ अकादमी के खेलकूद में अब्बल आए छात्र- छात्राओं के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण1
- 14 साल बाद भी ज़िंदा है संघर्ष की विरासत! जागेश्वरी देवी को दीरीपर ने नम आंखों से किया नमन #national1
- छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, सेंट जोसेफ एकेडमी में खेल उत्सव का समापन..1
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- Mr chhotelal naya varsh ki hardik shubhkamnaen2
- मेरे बिजनेस में तेरा हाथ 🌺💫♥️🙏1