Shuru
Apke Nagar Ki App…
Iron force 💪 youtube channel subscribe
IRON Force 💪💪💪
Iron force 💪 youtube channel subscribe
More news from बंगना and nearby areas
- उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेडी स्कूल में आर्यन कुमार जिन्हें डीसी ऑफिस से नियुक्त किया गया था ने एक दिवसीय कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में छात्रों और अध्यापकों को साइबर सिक्योरिटी/क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि साइबर सिक्योरिटी/ क्राइम कंप्यूटर, इंटरनेट या डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके किया जाने वाला कोई भी गैरकानूनी काम है, जिसमें लोगों की निजी जानकारी चुराना, वित्तीय धोखाधड़ी करना, हैकिंग करना, मैलवेयर फैलाना, फ़िशिंग करना या किसी को ऑनलाइन धमकाना शामिल है, जिसका उद्देश्य पैसा, डेटा चुराना या डिजिटल सिस्टम को बाधित करना होता है। आर्यन कुमार ने बताया कि साइबर अपराध के मुख्य प्रकार इस प्रकार है :हैकिंग : कंप्यूटर सिस्टम में अनधिकृत प्रवेश करना और डेटा चुराना या बदलना।फ़िशिंग : नकली वेबसाइट या ईमेल के ज़रिए संवेदनशील जानकारी (जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स) हासिल करना।मैलवेयर : वायरस, रैंसमवेयर जैसे दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर फैलाना जो सिस्टम को नुकसान पहुँचाते हैं या डेटा को एन्क्रिप्ट करके फिरौती मांगते हैं।पहचान की चोरी: किसी की व्यक्तिगत जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करना। साइबर स्टॉकिंग और बुलीइंग ऑनलाइन लगातार परेशान करना, पीछा करना, धमकाना या अपमानित करना।ऑनलाइन धोखाधड़ी : नकली ऑफ़र या कॉल के ज़रिए पैसे चुराना। रैंसमवेयर : डेटा को लॉक करके फिरौती वसूलना। आर्यन कुमार ने साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए मुख्य पोर्टल cybercrime.gov.in है और हेल्पलाइन नंबर 1930 है, जिस पर आप ऑनलाइन धोखाधड़ी की तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं; इस पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की साइबर घटनाओं की शिकाय1
- हिमाचल केशक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से सोमवार सुबह सवेरे कर माता रानी के आरती दर्शन4
- Smart design for compact living. This small kitchen and dining area blends efficient planning, clean finishes, and seamless flow—proving that limited space can still feel open, functional, and stylish. For interior design ideas and customized solutions, contact Decoory Interiors 📩 DM for inquiries 📞 Contact us: 9821545511 🌐 www.decoory.com 📍Location: GF -71, Gaur City Center, Greater Noida West, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh 2013181
- दिनांक 18.01.2026 को Insp Rajat प्रभारी Patlikuhal थाना मय मुलाजमान के गश्त हेतु इलाका हदूद का रवाना था तो दौराने गश्त मुकाम शरण गांव से करीव 500 मीटर आगे मोड़ पर के पास आरोपी बिशन दास पुत्र स्व0 श्री काली दास निवासी गांव शरण डा0 नग्गर तह0 व जिला कुल्लू व उम्र 52 वर्ष के कब्जा से *2.286 किलोग्राम चरस/कैनाबिस* बरामद की गई जिस पर मु0न0 08/2026 दिनांक 18.01.2026 U/S 20 OF NDPS Act. दर्ज थाना हुआ है । मुकदमा हजा की तफतीश Insp Rajat प्रभारी थाना Patlikuhal द्वारा अमल मे लाई जा रही है ।1
- Post by Ved ram Dhami1
- Post by Himachal Update 24 News1
- चंबा की 50 प्राथमिक पाठशालाओं में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप का मौका, NATS पोर्टल पर 24 जनवरी तक करें आवेदन। चंबा जिला के शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला चंबा की 50 प्राथमिक पाठशालाओं में एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह अप्रेंटिसशिप भारत सरकार के राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) के तहत करवाई जाएगी। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह प्रशिक्षण विभिन्न शिक्षा खंडों की चयनित प्राथमिक पाठशालाओं में दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के लिए डीएलएड/जेबीटी डिप्लोमा धारक पात्र होंगे, जिनका डिप्लोमा वर्ष 2021 के बाद का होना चाहिए। आवेदक का स्वरोजगार में संलग्न न होना और किसी प्रकार का पूर्व कार्य अनुभव न होना अनिवार्य है। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को ₹10,600 प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा, जिसमें से 50 प्रतिशत राशि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जबकि शेष राशि जिला प्रशासन द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो पूरे देश में रोजगार कार्यालयों में कार्य अनुभव के रूप में मान्य होगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि इस अप्रेंटिसशिप के आधार पर भविष्य में किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी का दावा नहीं किया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। NATS पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2026 है, जबकि पंजीकरण आईडी व 12 अंकों की जानकारी ई-मेल के माध्यम से 25 जनवरी 2026 तक ddeechamba@rediffmail.com पर भेजनी होगी। आवेदन के लिए आधार कार्ड, वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार से लिंक बैंक खाता विवरण तथा बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय चंबा से संपर्क कर सकते हैं।1
- Post by Rohit Kumar1
- gaurav titus baddi 📍 comedy 😂1