Shuru
Apke Nagar Ki App…
house for sale Amlidih raipur contact no 7089927147
Bablu Sona
house for sale Amlidih raipur contact no 7089927147
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- , मनरेगा से गांधी का नाम हटाने को लेकर कांग्रेस ने किया बेमेतरा में विरोध प्रदर्शन1
- पलारी पुलिस ने रसौटा में हुए हत्या के मामले का किया त्वरित खुलासा, CCTV व मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार... पलारी आज 11 जनवरी शाम 550 को जानकारी अनुसार की है जहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसौटा में 29 दिसंबर 2025 को हुए युवक की मौत के मामले में पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। जयंती कार्यक्रम के दौरान करण गहिरवारे (27 वर्ष) का समीर साय (34 वर्ष) से विवाद हुआ था। आरोपी द्वारा धक्का दिए जाने के कारण सीढ़ियों से गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान, और फॉरेंसिक जांच एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी समीर साय को तिल्दा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का नाम समीर साय पिता शंकर साय उम्र 34 साल ग्राम रसोटा का बताया गया है।1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1
- बिना खनन अनुमति, तालाब से निकाल रहे, मुरूम मिट्टी1
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- Post by Pramod Yadav1
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- कवर्धा : ओडिशा से मध्य प्रदेश 26.860 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।1
- कवर्धा विधानसभा में बुनियादी ढांचे को मिल रही मजबूती, 3.38 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप ग्रामीण अंचलों को मजबूत एवं टिकाऊ सड़क नेटवर्क की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों कार्यों पर कुल 3 करोड़ 38 लाख 65 हजार रुपए की लागत आएगी।1