Shuru
Apke Nagar Ki App…
धर्मेन्द्र कश्यप मंडल मंत्री बिधूना देहात भाजपा
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- गांव सोनासी के ग्रामीणों ने तहसील किशनी में किया प्रदर्शन,एसडीएम से की शिकायत रचित पाण्डेय पत्रकार किशनी।गुरुवार को सोनासी के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच प्रदर्शन किया है और नामजद के विरुद्ध एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। क्षेत्र के गांव सोनासी निवासी अतिराम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार दोपहर 12 बजे एसडीएम गोपाल शर्मा को शिकायत कर बताया उनके गांव सोनासी के गांव के शुरआत में संजू नाम का व्यक्ति इंजन लगाकर गंदगी का पानी निकालकर छोटी मछली मार रहे हैं। जब ग्रामीणों के कुछ व्यक्ति द्वारा कहने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाता है और थाने में शिकायती पत्र देता है और गाली-गलौज करता है और कहता है जैसे जल में मछली फसती है वैसे ही तुम लोगों को फंसा देंगे और जेल भिजवा देंगे व उक्त सभी ग्रामीणों को फसाने की बात करता है।समस्त ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल शर्मा से उक्त प्रकरण पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।1
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित मोहसिन खान उर्फ जानू नगर पालिका अध्यक्ष तालग्राम कन्नौज की ओर से समस्त नगर वासियों को नव वर्ष मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस की तहे दिल से मुबारकबाद1
- इटावा के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर पर नव वर्ष के 2026 पावन अवसर पर इस बार मंदिर को लाइट रोशनी से सजावट कर भोले बाबा का भव्य फूलों से श्रृंगार किया गया तथा जनपद के आये हजारों भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा नीलकंठ कमेटी के सदस्यों व भक्त रवि उर्फ बबलू सविता की तरफ से भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। तथा बाहर से आये कलाकारों द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा4
- सिकंदरा क्षेत्र में नववर्ष पर एसपी ने पुलिस बल के साथ की रात्रि पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा नव वर्ष के अवसर पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना सिकन्दरा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ बुधवार की रात करीब दो बजे रात्रि पैदल गश्त की। गश्त के दौरान एसपी ने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस का प्रयास है कि हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और निर्भय होकर नव वर्ष मना सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस तरह की गश्त और जनसंवाद आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।1
- झींझक नगर पालिका द्वारिका गंज में नए साल के उपलब्ध में चाय का प्रोग्राम हरिश्चंद्र राम शंकर शर्मा रोहित आदि लोगों ने बड़े हर्ष के साथ नया साल मनाया1
- ब्रेकिंग - मैनपुरी (exclusive) मैनपुरी में बाइक सवारों ने दंपत्ति को मारी गोली लूट की घटना को अंजाम देने का भी आरोप आर्टिगा कार और 2 बाइक पर सवार आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम मैनपुरी से बाइक पर गोपालपुर जा रहे थे दंपत्ति घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार घायल दंपत्ति को जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई किया गया रेफर घटनास्थल पर भारी पुलिसबल मौजूद आरोपियों को तलाश कर रहीं पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर पुल की घटना2
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित सी.पी. पाल प्रधानाचार्य बी.आर .अंबेडकर मेडिकल कॉलेज कन्नौज की ओर से समस्त नगर वासियों को नव वर्ष मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- मैनपुरी शहर के विद्यालय डॉक्टर किरण सौजिया पर सड़क सुरक्षा मा का हुआ शुभारंभ मैनपुरी परिवहन विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ था आयोजन यातायात और सड़क हादसों में कमी दर्ज हो यही विभाग की मानसिकता हैं1
- नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी हरदोई ने जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण नववर्ष मनाने की अपील। #Hardoi #DMHardoi #NewYear2026 #shantiaursahishnuta #sadantak #HardoiPolice #hardoi_city #hardoinews #hardoi #newyear2026 #newpost @highlight1