मौदहा के गांव लेवा के दंगल में पहलवानों ने दिखाए करतब मौदहा। हमीरपुर।20 दिसंबर मौदहा विकास खण्ड के थाना सिसोलर के गांव लेवा में रविवार को इनामी दंगल का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों सहित दूरदराज से आए पहलवानों ने कुस्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी है। इस इनामी दंगल का आयोजन गांव के बजरंगबली के स्थान पर हुआ। दंगल में सबसे रोमांचक कुस्ती में महिला पहलवानों के बीच हुई है। इसमें गोरखपुर की महिला पहलवान गायत्री ने हरिद्वार की कोमल पहलवान को करारी शिकस्त देकर बाजी मारी है। इसके साथ ही अन्य पहलवानों ने कुस्ती कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दंगल में मुख्य रूप से मौदहा चेयरमैन रजा मोहम्मद श्री नाथ, गुसियारी प्रधान असरार अहमद खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु शंकर शिवहरे, हरनारायण सिंह दाऊ भभई,बउवा यादव सिसोलर, महेश प्रसाद शुक्ल सिसोलर,दिनेश सिंह मुन्नी सिसोलर, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता सिसोलर,दिनेश प्रधान भटुरी सहित अन्य लोगों ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुस्ती शुरू कराई है।इस आयोजन में ओमप्रकाश सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह,अजय प्रकाश सिंह ,राजाभईया, पहलवान सिंह, अवध किशोर, राहुल, अवधेश सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है।
मौदहा के गांव लेवा के दंगल में पहलवानों ने दिखाए करतब मौदहा। हमीरपुर।20 दिसंबर मौदहा विकास खण्ड के थाना सिसोलर के गांव लेवा में रविवार को इनामी दंगल का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों सहित दूरदराज से आए पहलवानों ने कुस्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी है। इस इनामी दंगल का आयोजन गांव के बजरंगबली के स्थान पर हुआ। दंगल में सबसे रोमांचक कुस्ती में महिला पहलवानों के बीच हुई है। इसमें गोरखपुर की महिला पहलवान गायत्री ने हरिद्वार की कोमल पहलवान को करारी शिकस्त देकर बाजी मारी है। इसके साथ ही अन्य पहलवानों ने कुस्ती कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दंगल में मुख्य रूप से मौदहा चेयरमैन रजा मोहम्मद श्री नाथ, गुसियारी प्रधान असरार अहमद खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु शंकर शिवहरे, हरनारायण सिंह दाऊ भभई,बउवा यादव सिसोलर, महेश प्रसाद शुक्ल सिसोलर,दिनेश सिंह मुन्नी सिसोलर, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता सिसोलर,दिनेश प्रधान भटुरी सहित अन्य लोगों ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुस्ती शुरू कराई है।इस आयोजन में ओमप्रकाश सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह,अजय प्रकाश सिंह ,राजाभईया, पहलवान सिंह, अवध किशोर, राहुल, अवधेश सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है।
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत सुमेरपुर कस्बे में जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्रसाल सही अर्थों में बुन्देलखण्ड के महान योद्धा और शासक थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका जन्म 4 मई 1649 को विन्ध्वासिनी क्षेत्र में चम्पतराय और सारन्ध्रा के घर हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। इन्हें महाराजा की पदवी मिली थी। छत्रसाल ने बुन्देलखण्ड में मुगलों और औरंगजेब से मुकाबला किया था। इन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था। इनका घोड़ा भाले भाई था, जो इनके प्रति बहुत वफादार था। इनकी समाधि टीकमगढ़ के पास बनी हैः इनके घोड़े की समाधि भी इन्हीं की समाधि के पास है। कालांतर में 20 दिसम्बर 1731 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, दयाराम सोनकर, रामनारायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- नुसरत परवीन का हिजाब खींचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जगह जगह विरोध हो रहा है , अहमदाबाद मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगो ने सड़को पर उतरकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, नीतीश कुमार को लेकर पूरे भारत के लोगो मे गुस्सा है ,1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में इंसाफ की आस में पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस और पीएससी लेकर पहुँची थी ससुराल, ससुर और सास ने पुलिस और पीड़ित महिला पर पानी और पत्थर बरसाए, कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता और पुलिस लौटी बैरंग, पानी और पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला।1
- jeet kumar1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1