रक्षाबंधन पर्व को लेकर गुलजार हुए बाजार सजने लगी राखी से रंग, बिरंगी दुकाने शुरू हुई ग्रामीण के ग्राहकों की चहल-पहल छीपाबड़ौद कस्बे सहित तहसील के कहीं कस्बो में इन दीनों रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं पर्व को लेकर बाजारों में तरह-तरह की राखियां सजना लगी है तथा राखीयो की बिक्री के लिए कस्बे एवं ग्रामीण की चहल-पहल पड़ गई है राखी के साथ पानी के नारियल की बिक्री शुरू हो गई वही राखी के व्यापारियों ने बताया कि बाजार में विभिन्न रंगों धागों में अलग-अलग डिजाइनों में आकर्षक राखियां बिकने आई है बच्चों में जहां कार्टून राखीयो का क्रेज है वही चांदी की राखियां में भी महंगाई का हल्का तड़का है लेकिन भाई बहन के पवित्र इस त्यौहार में बहने अपने भाई की कलाई पर अच्छी से अच्छी राखी सजाने के लिए आतुर है कस्बे के हांट चोट से लेकर हॉली का खूट व में बाजार से लेकर सुभाष पार्क तक जगह-जगह विभिन्न दुकानें लगी हुई है वही उम्र दराज बहीने आज भी अपने भाई की कलाई पर राखी बाधने के लिए रेशम की डोर और मेरे भैया स्टीकर वाली राखी बाजार में तलाश रही है दूसरी और प्रमुख व्यवसायों द्वारा चांदी व सोने की राखियां भी बेची जा रही है वहीं दूसरी ओर भाइयों द्वारा भी बहनों को दिए जाने वाले उपहार क्रम में लाइट वेट में सोने व चांदी के विशेष उपहारों की खरीदारी जारी है
रक्षाबंधन पर्व को लेकर गुलजार हुए बाजार सजने लगी राखी से रंग, बिरंगी दुकाने शुरू हुई ग्रामीण के ग्राहकों की चहल-पहल छीपाबड़ौद कस्बे सहित तहसील के कहीं कस्बो में इन दीनों रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं पर्व को लेकर बाजारों में तरह-तरह की राखियां सजना लगी है तथा राखीयो की बिक्री के लिए कस्बे एवं
ग्रामीण की चहल-पहल पड़ गई है राखी के साथ पानी के नारियल की बिक्री शुरू हो गई वही राखी के व्यापारियों ने बताया कि बाजार में विभिन्न रंगों धागों में अलग-अलग डिजाइनों में आकर्षक राखियां बिकने आई है बच्चों में जहां कार्टून राखीयो का क्रेज है वही चांदी की राखियां में भी महंगाई का हल्का तड़का है लेकिन भाई
बहन के पवित्र इस त्यौहार में बहने अपने भाई की कलाई पर अच्छी से अच्छी राखी सजाने के लिए आतुर है कस्बे के हांट चोट से लेकर हॉली का खूट व में बाजार से लेकर सुभाष पार्क तक जगह-जगह विभिन्न दुकानें लगी हुई है वही उम्र दराज बहीने आज भी अपने भाई की कलाई पर राखी बाधने के लिए
रेशम की डोर और मेरे भैया स्टीकर वाली राखी बाजार में तलाश रही है दूसरी और प्रमुख व्यवसायों द्वारा चांदी व सोने की राखियां भी बेची जा रही है वहीं दूसरी ओर भाइयों द्वारा भी बहनों को दिए जाने वाले उपहार क्रम में लाइट वेट में सोने व चांदी के विशेष उपहारों की खरीदारी जारी है
- RamprakashBaran, Rajasthan👏on 12 August
- *अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने आयुर्वेद शिविर के साथ मनाया वसंत उत्सव।* छबड़ा:अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन (मातृ शक्ति) द्वारा मंगलवार को आर्य समाज वेद मंदिर परिसर, इंद्रा कॉलोनी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वसंत उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति, आरोग्य एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।वैश्य संगठन की कोऑर्डिनेटर मृदुला जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रवीण जैन, धर्मचंद जैन, डॉ. अंशुल गुप्ता,अमित जैन (सचिव), प्रभा जैन एवं मृदुला जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा ओंकार, वेद एवं णमोकार मंत्रों के विधिवत उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।संगठन की अध्यक्ष संजु माहेश्वरी एवं चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयुर्वेदिक शिविर संगठन द्वारा छबड़ा में तीसरी बार आयोजित किया गया है। शिविर में सागर (मध्यप्रदेश) से आए आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता एवं अमित जैन द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से जांच कर रोगियों को उपचार एवं मार्गदर्शन दिया गया।शिविर में 80 से 90 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों, नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खान-पान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। असाध्य रोगों के उपचार में भी आयुर्वेदिक पद्धति से लाभ पहुंचाने के प्रयास किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को व्यापक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वैश्य महिला सम्मेलन की मातृ शक्ति के साथ-साथ आर्य समाज वेद मंदिर समिति का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।वसंत ऋतु के आगमन पर महिलाओं ने बसंती परिधान धारण कर माँ सरस्वती के समक्ष सभी के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वसंत गीतों के साथ उत्सव मनाया गया तथा एक-दूसरे को बसंती तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में संगठन की संरक्षक मंजु लुहाड़िया, विद्या गुप्ता, किरण गोलेछा, संजु माहेश्वरी, प्रभा जैन, रेखा अग्रवाल, विभा जैन, मृदुला जैन, चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महिला मंडल की सदस्य मंजु बिंदल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।4
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- हमारे झालावाड़ जिले का नजारा देखिए कालीसिंध नदी का1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- अरावली पहाड़ नही बो हमारी पहचान है1
- @जीवन को आनन्द ओर उत्सव में परिवर्तित करें,एक दिन प्रकृति के बीच रहें। #"प्रिय आत्मन,परमात्मा का शुभ आशीर्वाद मिले,जीवन मंगलमय हो।।" *प्रेमपूर्ण आमंत्रण 31 दिसम्बर,ईस्वी सन 2025 के कलेंडर वर्ष का अंतिम दिन,मोन ध्यान ओर सक्रिय ध्यान का आयोजन।*समय रात्रि 8 से 12.01 बजे तक।* रात्रि विश्राम हेतु अपने साथ सर्दी के बचाव का संसाधन जरूर लावें।# आयोजन स्थल के लिए न्यौछावर राशि 500 रु. प्रतिव्यक्ति# सामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड और फोटो /वाट्सप नम्बर 9413006192 पर 30 दिसम्बर,2025 शाम 6 बजे तक भेजें जिससे नये ईस्वी सन- 1,जनवरी,2026 को सुबह आपके लिए चाय,अल्पाहार ओर भोजन भी उपलब्ध कराया जा सके। आने वालों के लिए कच्छी सामग्री उपलब्ध होगी, सभी उपस्थित साधक,मित्रगण मिलकर सामूहिक रूप से स्वयं बनायेगे ओर आनन्द लेंगे। आयोजक ओर आयोजन स्थल/व्यवस्थापक -संचालक स्वामी ध्यान गगन,स्वामी ध्यान साक्षी उर्फ अनिल कुमार जैन एडवोकेट:अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग,खाटूश्याम,सादली की डूंगरी,अमीरपुर खेड़ी एवं ओशो आशीष ध्यान केंद्र,अमीरपुर भुवाखेड़ी तह.छबड़ा जिला-बारां-325220(राजस्थान)मो.9413006192. पे- फोन:7742139222. https://youtu.be/4cTf1fgxFTU?si=S6fNQtEVv5CLG2xa4