*सुरखी को मिली 15 करोड के विकास कार्यों की सौगात, मंत्री राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन* नेता की तरह नहीं एक बेटे की तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सेवा की है हमने:गोविंद सिंह राजपूत सागर 20 दिसंबर 2025: सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्राम किल्लाई, सेमराघाट, देवलचोरी एवं भैंसा में 15करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मेरा परिवार वर्षों से सुरखी की सेवा करता आया है। मैंने यहां नेता की तरह नहीं, बल्कि एक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा की है और आगे भी विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।” राजपूत ने कहा कि एक समय था जब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव में लोग आने से भी डरते थे क्योंकि न तो यहां सड़के थी और न ही पुल-पुलियें लेकिन आप सब के आर्शिवाद से अब सुरखी विधानसभा का चहुमुखी विकास हो रहा है। चमचमाती सड़को पर सरपंट दोडती गाडिया सुरखी की कहानी बंया कर रही है। राजपूत ने कहा कि इस विकास का महत्व समझना है तो पुराने दिन भी याद करो। उन्होंनें कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है झूठे सपने दिखाकर वोट बंटोरने का काम अन्य पार्टियों का है। भाजपा ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। जिसके कारण जनता का भरोसा भाजपा पर है। प्रंधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां पूरे विश्व में भारत का परचम फहराया तो वहीं हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने खजाने खोल दियें है। महिला शस्कितिकरण से मध्यप्रदेश का हर घर शसक्त हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान किल्लाई से देवलचोरी मार्ग के निर्माण कार्य (205.77 लाख रुपये) का लोकार्पण किया गया, जबकि किल्लाई से सेमराघाट मार्ग (306.17 लाख रुपये) का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इसके साथ ही किल्लाई मंगल भवन के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन किया गया। भैंसा क्षेत्र में भी विकास की अनेक सौगातें दी गईं। भैंसा से पड़ा रसोई मार्ग (205.30 लाख रुपये) का लोकार्पण तथा भैंसा से पथरिया मार्ग (555.10 लाख रुपये) का भूमि पूजन किया गया। इसके अतिरिक्त भैंसा मंगल भवन के लोकार्पण हेतु 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई और भैंसा आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन सहित क्षेत्र में लगभग 15 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन राजपूत ने किया। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री राजपूत ने भैंसा हाई स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण के लिए 18.55 लाख रुपये स्वीकृत करने तथा स्मार्ट क्लास हेतु स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम देवलचोरी माता मंदिर में सीढ़ियों सहित घाट निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि भैंसा से पड़ा रसोई मार्ग के निर्माण से पड़ा रसोई, भैंसा, मर्दानपुर, धनोरा, मुहासा, बेरखेड़ी सहित अनेक ग्रामों के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं भैंसा से पथरिया मार्ग बनने से नोरजा, पथरिया, खजुरिया, गंभीरयाहाट सहित आसपास के गांवों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर जैसीनगर जनंपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, सरपंच जुगलकिशोर गौतम, राकेश दुबे सीहोरा, पप्पु राय, हरनाम सिंह, बलराम तिवारी, रघुराज सिंह, रवि मंगोलिया, कलू यादव, भगवतशरण , मिंटे महाराज, दरयाव सिंह, उदय लोधी, प्रभात मिश्रा, गोलू पडरई, रंजीत राजपूत, गंधर्वसिंह, मुन्नासिंह, संदीप भापेल, बुदेलसिंह, रमेश पटैल, अशोक सिंह सेवन, बलराम तिवारी, अखलेश, गनेश सिंह, सरद मिश्रा, कल्याण सिंह, सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया।
*सुरखी को मिली 15 करोड के विकास कार्यों की सौगात, मंत्री राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन* नेता की तरह नहीं एक बेटे की तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सेवा की है हमने:गोविंद सिंह राजपूत सागर 20 दिसंबर 2025: सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्राम किल्लाई, सेमराघाट, देवलचोरी एवं भैंसा में 15करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मेरा परिवार वर्षों से सुरखी की सेवा करता आया है। मैंने यहां नेता की तरह नहीं, बल्कि एक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा की है और आगे भी विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।” राजपूत ने कहा कि एक समय था जब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव में लोग आने से भी डरते थे क्योंकि न तो यहां सड़के थी और न ही पुल-पुलियें लेकिन आप सब के आर्शिवाद से अब सुरखी विधानसभा का चहुमुखी विकास हो रहा है। चमचमाती सड़को पर सरपंट दोडती गाडिया सुरखी की कहानी बंया कर रही है। राजपूत ने कहा कि इस विकास का महत्व समझना है तो पुराने दिन भी याद करो। उन्होंनें कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है झूठे सपने दिखाकर वोट बंटोरने का काम अन्य पार्टियों का है। भाजपा ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। जिसके कारण जनता का भरोसा भाजपा पर है। प्रंधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां पूरे विश्व में भारत का परचम फहराया तो वहीं हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने खजाने खोल दियें है। महिला शस्कितिकरण से मध्यप्रदेश का हर घर शसक्त हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान किल्लाई से देवलचोरी मार्ग के निर्माण कार्य (205.77 लाख रुपये) का लोकार्पण किया गया, जबकि किल्लाई से सेमराघाट मार्ग (306.17 लाख रुपये) का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इसके साथ ही किल्लाई मंगल भवन के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन किया गया। भैंसा क्षेत्र में भी विकास की अनेक सौगातें दी गईं। भैंसा से पड़ा रसोई मार्ग (205.30 लाख रुपये) का लोकार्पण तथा भैंसा से पथरिया मार्ग (555.10 लाख रुपये) का भूमि पूजन किया गया। इसके अतिरिक्त भैंसा मंगल भवन के लोकार्पण हेतु 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई और भैंसा आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन सहित क्षेत्र में लगभग 15 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन राजपूत ने किया। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री राजपूत ने भैंसा हाई स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण के लिए 18.55 लाख रुपये स्वीकृत करने तथा स्मार्ट क्लास हेतु स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम देवलचोरी माता मंदिर में सीढ़ियों सहित घाट निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि भैंसा से पड़ा रसोई मार्ग के निर्माण से पड़ा रसोई, भैंसा, मर्दानपुर, धनोरा, मुहासा, बेरखेड़ी सहित अनेक ग्रामों के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं भैंसा से पथरिया मार्ग बनने से नोरजा, पथरिया, खजुरिया, गंभीरयाहाट सहित आसपास के गांवों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर जैसीनगर जनंपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, सरपंच जुगलकिशोर गौतम, राकेश दुबे सीहोरा, पप्पु राय, हरनाम सिंह, बलराम तिवारी, रघुराज सिंह, रवि मंगोलिया, कलू यादव, भगवतशरण , मिंटे महाराज, दरयाव सिंह, उदय लोधी, प्रभात मिश्रा, गोलू पडरई, रंजीत राजपूत, गंधर्वसिंह, मुन्नासिंह, संदीप भापेल, बुदेलसिंह, रमेश पटैल, अशोक सिंह सेवन, बलराम तिवारी, अखलेश, गनेश सिंह, सरद मिश्रा, कल्याण सिंह, सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया।
- कभी पौधे लगाए? वह वृक्ष बनाए? उनसे प्राप्त प्राणवायु छाया/फल पाए! इसका सुखद अनुभव जरूर बताएं! #पर्यावरण #पौधारोपण #प्रकृति #reel #trend1
- Post by Mohan Lodhi1
- बीना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की इकाई बैठक हुई संपन्न2
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर का मतदाताओं को संदेश = मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन, निवास स्थान परिवर्तन, खोए/क्षतिग्रस्त EPIC कार्ड के पुनः निर्गमन, विवाह उपरांत स्थानांतरण अथवा दिव्यांगता विवरण दर्ज कराने हेतु फॉर्म-8 भरना आवश्यक है। यह फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। #Damoh1
- ख़बर ap tk1
- एमएलपी स्कूल से खचना नाका तक जाम से राहगीर परेशान होते दिखें1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- मूंगावली नगर परिषद की कार्रवाई: आवारा पशुओं को पकड़कर पिपरई रोड गौशाला भेजा1