Shuru
Apke Nagar Ki App…
डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के सिंगारपुर शक्ति मडियारास के बुलेरो वाहन नैनपुर से वापस घर लौटते समय घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगर मंडला में तेज रफ्तार के चलते पलट गई जिससे दो महिला एक बच्ची एक पुरुष के जान बची एक पुरुष की मौत
Manoj Uikey
डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के सिंगारपुर शक्ति मडियारास के बुलेरो वाहन नैनपुर से वापस घर लौटते समय घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगर मंडला में तेज रफ्तार के चलते पलट गई जिससे दो महिला एक बच्ची एक पुरुष के जान बची एक पुरुष की मौत
More news from Mandla and nearby areas
- Nitish Kumar Viral : CM Nitish Kumar ने Dr. Muslim महिला का भरे Stage पर नक़ाब खींचा, फिर जो हुआ...1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- जिला प्रभारी मंत्री का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत उमरिया 16 दिसम्बर। प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान का उमरिया जिले में आगमन पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, प्रभारी एस डी एम कमलेश नीरज,आसुतोष अग्रवाल, धनुषधारी सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।1
- जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल #Jabalpur #जबलपुर #VictoriaHospital #DistrictHospital #ICU #HospitalCondition #RatMenace #MouseInICU #ViralVideo #ShockingVideo #HealthSystem #MedicalNegligence #PublicHealth #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #MPNews #IndiaNews #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #BsnewsNetwork1
- Post by User50841
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- *बड़ी खबर थाना नोहटा के अभाना के सेमरा मढ़िया में रात्रि में एक युवक की हत्या* *बीती रात गांव में युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमे मौके पर युवक की मौत खबर मिलते दमोह पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसमौके पर मौजूद*1
- सरकार रबड़ी और मलाई खा रही है, बच्चों की थाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रही है। #mp #government #cm #breaking #news #bjp1