भव्य शोभायात्रा से विभावि का युवा महोत्सव "झूमर 2025" हुआ प्रारंभ कला एवं संस्कृति हॉलिस्टिक शिक्षा का अभिन्न अंग: कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ में भाग ले रही हैं विश्वविद्यालय की 26 इकाइयां हजारीबाग।आकर्षक सांस्कृतिक शोभायात्रा से विभावि का 29वा अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव "झूमर 2025" का आगाज सोमवार को सुबह किया गया। प्रातः 10:00 बजे शोभायात्रा को अन्नदा महाविद्यालय से तथा 10:15 को केबी महिला महाविद्यालय से कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए आगे-आगे चले। कुलपति ने केवी महिला महाविद्यालय से लेकर बिनवाह विश्वविद्यालय के विरोधी ने पार्क तक लगभग 4:30 किलोमीटर की यात्रा को पैदल तय किया। उनके साथ चलने वालों में छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, खेल निदेशक डॉ राखो हरि प्रसाद, मानवविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन, आयोजन सचिव डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमिता कुमारी, सहायक कुलसचिव कुमार विकास, भैया मुकेश एवं ढेर सारे अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी थे।आज के शोभायात्रा में कुल 26 दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्मिलित हुई। प्रतिभागियों में अदम्य उत्साह और जोश देखने को मिला। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में पहुंचने पर निर्णायक मंडली के सदस्य डॉ मंजुला सांगा, डॉ सरिता सिंह तथा डॉ एस जेड हक ने उनकी प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।सांस्कृतिक शोभा यात्रा में शामिल दल एक-एक करके मुख्य पंडाल में प्रवेश कर रही थी तब बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक ताली बजाकर इनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। पूरा परिसर में उत्सव का माहौल दिख रहा था।मंगलदीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मंचिय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंचासीन विशिष्ट जनों के स्वागत में पौधा भेंट किया गया।सभा को संबोधित करते हुए कुलपति ने 29वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव "झूमर 2025" को प्रारंभ उद्घोषित किया। उन्होंने पिछले वर्ष पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में विजेता होने की सराहना की। बताया कि उनको इस बात की तो जानकारी थी की कला एवं संस्कृति में झारखंड की एक अलग पहचान है परंतु इस विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक प्रतिभा देख कर वह खुद हैरान है।कुलपति ने बताया कि कला एवं संस्कृति समग्र शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो सकता है। जब शिक्षा में कला एवं संस्कृति, खेलकूद समाहित होती है तब वह पूर्ण मानव के रूप में व्यक्ति का विकास कर पाती है। उन्होंने बताया की शोभायात्रा की शुरुआत केबी महिला महाविद्यालय और अन्नदा महाविद्यालय से इसलिए करवाई गई ताकि शिक्षा को समाज से फिर से जोड़ सके। यह विद्यार्थी इसी समाज के हैं और इस समाज को इस विश्वविद्यालय से और शिक्षा से जोड़ के रखना है।सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने कला एवं संस्कृति के महत्व को और युवा महोत्सव के आयोजन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्राओं ने चार अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसने सब का मन मोह लिया। इसके बाद आयोजन सचिव डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने युवा महोत्सव के आयोजन से संबंधित शपथ पाठ करवाया। डॉ एस जेड हक ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा तथा डॉ सुनील कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह की समाप्ति की घोषणा हुई।
भव्य शोभायात्रा से विभावि का युवा महोत्सव "झूमर 2025" हुआ प्रारंभ कला एवं संस्कृति हॉलिस्टिक शिक्षा का अभिन्न अंग: कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ में भाग ले रही हैं विश्वविद्यालय की 26 इकाइयां हजारीबाग।आकर्षक सांस्कृतिक शोभायात्रा से विभावि का 29वा अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव "झूमर 2025" का आगाज सोमवार को सुबह किया गया। प्रातः 10:00 बजे शोभायात्रा को अन्नदा महाविद्यालय से तथा 10:15 को केबी महिला महाविद्यालय से कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए आगे-आगे चले। कुलपति ने केवी महिला महाविद्यालय से लेकर बिनवाह विश्वविद्यालय के विरोधी ने पार्क तक लगभग 4:30 किलोमीटर की यात्रा को पैदल तय किया। उनके साथ चलने वालों में छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, खेल निदेशक डॉ राखो हरि प्रसाद, मानवविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन, आयोजन सचिव डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमिता कुमारी, सहायक कुलसचिव कुमार विकास, भैया मुकेश एवं ढेर सारे अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी थे।आज के शोभायात्रा में कुल 26 दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्मिलित हुई। प्रतिभागियों में अदम्य उत्साह और जोश देखने को मिला। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में पहुंचने पर निर्णायक मंडली के सदस्य डॉ मंजुला सांगा, डॉ सरिता सिंह तथा डॉ एस जेड हक ने उनकी प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।सांस्कृतिक शोभा यात्रा में शामिल दल एक-एक करके मुख्य पंडाल में प्रवेश कर रही थी तब बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक ताली बजाकर इनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। पूरा परिसर में उत्सव का माहौल दिख रहा था।मंगलदीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मंचिय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंचासीन विशिष्ट जनों के स्वागत में पौधा भेंट किया गया।सभा को संबोधित करते हुए कुलपति ने 29वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव "झूमर 2025" को प्रारंभ उद्घोषित किया। उन्होंने पिछले वर्ष पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में विजेता होने की सराहना की। बताया कि उनको इस बात की तो जानकारी थी की कला एवं संस्कृति में झारखंड की एक अलग पहचान है परंतु इस विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक प्रतिभा देख कर वह खुद हैरान है।कुलपति ने बताया कि कला एवं संस्कृति समग्र शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो सकता है। जब शिक्षा में कला एवं संस्कृति, खेलकूद समाहित होती है तब वह पूर्ण मानव के रूप में व्यक्ति का विकास कर पाती है। उन्होंने बताया की शोभायात्रा की शुरुआत केबी महिला महाविद्यालय और अन्नदा महाविद्यालय से इसलिए करवाई गई ताकि शिक्षा को समाज से फिर से जोड़ सके। यह विद्यार्थी इसी समाज के हैं और इस समाज को इस विश्वविद्यालय से और शिक्षा से जोड़ के रखना है।सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने कला एवं संस्कृति के महत्व को और युवा महोत्सव के आयोजन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्राओं ने चार अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसने सब का मन मोह लिया। इसके बाद आयोजन सचिव डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने युवा महोत्सव के आयोजन से संबंधित शपथ पाठ करवाया। डॉ एस जेड हक ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा तथा डॉ सुनील कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह की समाप्ति की घोषणा हुई।
- Parliament Winter Session: Defence Minister Rajnath Singh arrives at Parliament1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- Post by Sujeet Kumar2
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे खोखले, 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति खराब। #पांडेडीह गांव में एक डिलीवरी मरीज को लेने आई एंबुलेंस खराब हो गई, जिससे मरीज को लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बाद में दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई, जिससे मरीज को जमुआ रेफरल अस्पताल ले जाया जा सका। झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल कदम उठाने चाहिए।1
- Post by Seema Kumari1
- टुडे न्यूज1
- मतलबी लोग कभी आपके...1
- भरे मंच पर बेकाबू हुए नीतीश, मुस्लिम महिला का बुर्का खींच दिया #Bihar #NitishKumar #viral #trending #shorts1
- Post by Seema Kumari1