[1/3, 1:00 PM] null: *लखीमपुर*- साथी की मौत से भड़के बिजली कर्मचारियों ने सदर कोतवाली घेर ली है अधीक्षण अभियंता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े बिजली कर्मी [1/5, 11:19 AM] null: *यूपी में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार, नई कॉस्ट डाटा बुक में आयोग ने किया साफ* *लखनऊ।* बुधवार को नियामक आयोग की ओर से जारी नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट किया गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड स्मार्ट मीटर चुनने का अधिकार है। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) के तहत उपभोक्ताओं के पास यह अधिकार प्राप्त है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत अधिनियम-2003 के तहत उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड मीटर चुनने का अधिकार मिला है। अब तक राज्य में इसका पालन नहीं किया जा रहा था। नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि जमाकर उपभोक्ता पोस्टपेड कनेक्शन रख सकता है। *सहमति के बिना कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ* उपभोक्ता की सहमति के बिना जबरिया प्रीपेड मोड में कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ है। आयोग ने बिजली कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं, लेकिन उनका मोड (प्रीपेड या पोस्टपेड) उपभोक्ता की सहमति पर निर्भर करेगा। *वर्मा ने गुरुवार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर नई कास्ट डाटा बुक के लिए आभार व्यक्त किया।*
[1/3, 1:00 PM] null: *लखीमपुर*- साथी की मौत से भड़के बिजली कर्मचारियों ने सदर कोतवाली घेर ली है अधीक्षण अभियंता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े बिजली कर्मी [1/5, 11:19 AM] null: *यूपी में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार, नई कॉस्ट डाटा बुक में आयोग ने किया साफ* *लखनऊ।* बुधवार को नियामक आयोग की ओर से जारी नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट किया गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड स्मार्ट मीटर चुनने का अधिकार है। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) के तहत उपभोक्ताओं के पास यह अधिकार प्राप्त है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत अधिनियम-2003 के तहत उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड मीटर चुनने का अधिकार मिला है। अब तक राज्य में इसका पालन नहीं किया जा रहा था। नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि जमाकर उपभोक्ता पोस्टपेड कनेक्शन रख सकता है। *सहमति के बिना कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ* उपभोक्ता की सहमति के बिना जबरिया प्रीपेड मोड में कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ है। आयोग ने बिजली कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं, लेकिन उनका मोड (प्रीपेड या पोस्टपेड) उपभोक्ता की सहमति पर निर्भर करेगा। *वर्मा ने गुरुवार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर नई कास्ट डाटा बुक के लिए आभार व्यक्त किया।*
- इस लड़का ने कितने रन पॉइंट मार दिए एक ही सांस में, बहुत तेजी से पाइन्ट रन मार रहा है,1
- Bihar/Kaimur~पैसा नहीं तो रोड नहीं यानी मुआवजा नहीं तो एक्सप्रेसवे नहीं किसानों ने भारत माला परियोजना को किया बंद1
- ghar kab aaoge new Version1
- रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान! मुजफ्फरपुर से उठी आवाज़ ! भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रव्यापी दौरे के तहत संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण पासवान आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। इंद्रासन मैरिज गोल्डन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं, अधिकारों और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माल गोदाम श्रमिकों और यूनियन पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। 👉 ऐसी ही ताज़ा और विश्वसनीय खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।1
- Post by वंदे भारत समाचार1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- मिर्जापुर में जिम की आड़ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का आरोप, चार आरोपी गिरफ्तार, चार जिम सील मिर्जापुर जिले से एक बेहद चौंकाने और गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ जिम की आड़ में युवतियों के यौन शोषण और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित उनके चार जिमों को सील कर दिया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई दो युवतियों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर की गई। पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि जिम में फिटनेस ट्रेनिंग के बहाने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, शारीरिक शोषण किया गया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों द्वारा संचालित चारों जिमों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यदि जांच में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह तो नहीं है, जो जिम जैसे प्रतिष्ठानों की आड़ में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। घटना के सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी युवतियों की आस्था, सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ न कर सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।1
- भदोही नगर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आगमन पर हिंदू चेतना, एकता और राष्ट्रभक्ति का विराट संदेश देखने को मिला। भारत टॉकीज चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. तोगड़िया ने हिंदू एकता, संगठन और जागरण का आह्वान करते हुए कहा कि संगठित हिंदू समाज ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ, मौनी अमावस्या स्नान, हिंदुओं की आस्था के सम्मान और प्रशासन की जिम्मेदारी पर खुलकर बात की। कार्यक्रम के दौरान “जय श्रीराम” और “हिंदू एकता जिंदाबाद” के नारों से पूरा भदोही गूंज उठा। 👉 वीडियो को **Like 👍, Share 🔁1