Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज की 10 बड़ी खबरें टॉप 10 खबरें फटाफट देखे तन्नू शर्मा के साथ अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें
Triloki sharma
आज की 10 बड़ी खबरें टॉप 10 खबरें फटाफट देखे तन्नू शर्मा के साथ अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें
More news from Etah and nearby areas
- अधीक्षण अभियंता ने दिया आश्वासन कंपनी के सुपरवाइजर पर होगी कठोर कार्रवाई.. रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए विद्युत विभाग के अधिकारी.. एटा। एटा में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के सुपरवाइजर विजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.... 24 घंटे के अंदर कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है.... वही सूत्र बता रहे हैं. सुपरवाइजर विजय शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज होने की भी संभावना है... सुपरवाइजर विजय शर्मा पर विद्युत संविदा कर्मियों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप हैं.. विजय शर्मा ने जलेसर के 110 कर्मचारियों से एक एक हजार रुपए वसूले हैं.. खुलेआम रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है सुपरवाइजर विजय शर्मा . बिजली विभाग के दफ्तर में खुलेआम अवैध वसूली की लूटमार हो रही है... विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने कंपनी के MD को लिखा पत्र.. जूता मोजा ड्रेस के नाम पर वसूली का गंभीर रूप....3
- संवाददाता- मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश किसान मसीहा की जयंती पर गूंजी 'किसान आयोग' की मांग, भारतीय हलधर किसान यूनियन ने भरी हुंकार किरावली (आगरा)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के सच्चे मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर आज, 23 दिसंबर 2025 को 'भारतीय हलधर किसान यूनियन' द्वारा किरावली अनाज मंडी स्थित उनकी प्रतिमा पर "किसान दिवस" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों और क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान आयोग और ग्रामीण विकास के लिए उठी आवाज श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष लवकेश सोलंकी ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार से 'किसान आयोग' तथा 'ग्रामीण न्याय एवं विकास समिति' के गठन की पुरजोर मांग की। सोलंकी ने कहा, "चौधरी चरण सिंह जी का सपना तभी साकार होगा जब किसान आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगा। किसान आयोग का गठन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और न्याय मिल सके।" संगठन की एकजुटता और संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल सिकरवार और राष्ट्रीय सचिव ब्रह्मदेव इंदौलिया ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्णगोपाल भदौरिया और जिला अध्यक्ष अशफाक अली ने किसानों को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यूनियन किसानों के हक की लड़ाई सड़कों से लेकर शासन तक लड़ती रहेगी। प्रमुख रूप से रहे उपस्थित इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे: संगठन पदाधिकारी: युवा मुख्य महासचिव विवेक सोलंकी, श्री ललितेश जी, सियाराम सोलंकी, तहसील अध्यक्ष होम सिंह चाहर। मीडिया प्रभारी: प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव कुमार सिकरवार एवं जिला मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह। गणमान्य जन: ओमकार सिंह, ओमवीर सिंह जी, वरिष्ठ नेता श्री भीष्मपाल सिंह जी एवं पूर्व प्रधान श्री महावीर सिंह जी। कार्यक्रम के अंत में सभी किसान भाइयों ने संकल्प लिया कि वे चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलकर कृषि प्रधान भारत की उन्नति में अपना योगदान देंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भाई मौजूद रहे और 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारों से मंडी परिसर गूंज उठा। पत्रकार ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड,प्रैस रिपोर्टर राजीव कुमार सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश 🙏 🇮🇳 🚩 ✍️ अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर मध्य प्रदेश 9756737560 = 94588754224
- Post by उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश1
- ◆ राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में महिला हुई बेहोश, मचा हड़कंप ★ न्याय की आस लेकर पहुंची पीड़िता आयोग के सामने गिरी बेसुध ✦ सर्किट हाउस में चल रही जनसुनवाई बीच में रुकी, महिला की बिगड़ी हालत ➤ 2023 से लंबित मुकदमे का दर्द, आयोग के सामने बेहोश हुई महिला ❖ लंबे समय से न्याय न मिलने से अवसाद में थी पीड़िता ⚠ तीन दिन से भूखी महिला आयोग की जनसुनवाई में बेहोश ✪ अध्यक्ष बबीता चौहान ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, खुद पिलाया ORS ➠ महिला आयोग अध्यक्ष ने तत्काल 108 बुलवाकर पीड़िता को अस्पताल भेजा ◆ एम्बुलेंस आने तक सर्किट हाउस गेट पर खड़ी रहीं बबीता चौहान ★ घरेलू हिंसा के मामलों की भरमार, जनसुनवाई में खुली हकीकत ✦ बांग्लादेश मुद्दे पर बोलीं बबीता चौहान, सरकार लेगी संज्ञान1
- लड़की की शादी में सरकार देगी एक लाख रुपए 60 हज़ार रुपए लड़की के अकाउंट में ।1
- 4 बच्चों की माँ पति के Jija के साथ हुई फरार, शादीशुदा महिलाओं को क्या हो गया है...1
- मथुरा में बांग्लादेश में बांग्लादेशी मुस्लिमों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में युवाओं ने फूंका बांग्लादेशी झंडा कराया कड़ा विरोध दर्ज और लगाए मुर्दाबाद के नारे1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ एटा विद्युत विभाग के अधिकारियों का भ्रष्टाचार चरम सीमा पार अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा/जलेसर ~ आरोप लगाये जा रहे हैं कि वर्दी,जूते व ड्रेस के लिए 1000- 1000 जमा करो। रुपए लेकर लिस्ट बनाते वीडियो साक्ष्य वायरल। अभी तक नहीं मिली ड्रेस जलेसर विद्युत उप खण्ड तृतीय के कार्यालय का मामला। प्रदीप,विवेक ने विजय कुमार पर लगाये आरोप।2
- जय जय श्री राम1