*लोकेशन कटनी जिला कटनी* *राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी - राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम 5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। राज्यपाल पटेल का यहां विधायक मुड़वारा संदीप प्रसाद जायसवाल,जिला कटनी भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त धनंजय सिंह, डी आई जी अतुल सिंह,कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
*लोकेशन कटनी जिला कटनी* *राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी - राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम
5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। राज्यपाल पटेल का यहां विधायक मुड़वारा संदीप प्रसाद जायसवाल,जिला कटनी भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त
धनंजय सिंह, डी आई जी अतुल सिंह,कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के
पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
- दयाली चौधरीBarhi, Katni😡on 13 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 12 October
- Post by User50841
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- अमानगंज को नशामुक्त बनाने भगवती मानव कल्याण संगठन ने ब्लॉक स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ कर निकाली नशामुक्ति रैली2
- Post by User42881
- जिला प्रभारी मंत्री का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत उमरिया 16 दिसम्बर। प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान का उमरिया जिले में आगमन पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, प्रभारी एस डी एम कमलेश नीरज,आसुतोष अग्रवाल, धनुषधारी सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।1
- राहवीर योजना में युवाओं व आम नागरिकों से आगे आकर सहयोग करना न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज में गरिमा और सम्मान का विषय भी है-कलेक्टर श्री कोचर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले नागरिकों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है। योजना के अंतर्गत पात्र राहवीर को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।1
- *बड़ी खबर थाना नोहटा के अभाना के सेमरा मढ़िया में रात्रि में एक युवक की हत्या* *बीती रात गांव में युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमे मौके पर युवक की मौत खबर मिलते दमोह पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसमौके पर मौजूद*1
- कटनी/ बरही। “हलफल नदी पुल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार! करोड़ों की लागत वाला प्रोजेक्ट गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण खतरे में”1