दलित उत्थान की नायिका और भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को किया नमन हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले दलितोत्थान की नायिका थीं। इनका पुणे के सतारा जिले के नयागांव में 3 जनवरी 1831 को खन्दोजी नेवसे और लक्ष्मीबाई के घर जन्म हुआ था। इनका दस वर्ष की उम्र में महान समाजसेवी ज्योतिबा राव फुले के साथ विवाह हो गया था। ये भारत की पहली महिला शिक्षक थी। इन्होंने दलित, वंचित और कमजोर वर्ग के लिए बहुत काम किया। शिक्षा के क्षेत्र इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ये जब पढ़ाने निकलती थी तो इन पर दूषित और गंदे पदार्थ डाले जाते थे, किन्तु ये फिर भी डरती नहीं थी। इन्होंने लगभग 15 विद्यालय खोले। सत्य शोधक समाज की स्थापना की। समाज सेवा करते हुए 10 मार्च 1897 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, प्रेम, प्रिन्स, सागर, रामनरायन सोनकर, महावीर प्रजापति, रिचा, पंकज सिंह, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।
दलित उत्थान की नायिका और भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को किया नमन हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले दलितोत्थान की नायिका थीं। इनका पुणे के सतारा जिले के नयागांव में 3 जनवरी 1831 को खन्दोजी नेवसे और लक्ष्मीबाई के घर जन्म हुआ था। इनका दस वर्ष की उम्र में महान समाजसेवी ज्योतिबा राव फुले के साथ विवाह हो गया था। ये भारत की पहली महिला शिक्षक थी। इन्होंने दलित, वंचित और कमजोर वर्ग के लिए बहुत काम किया। शिक्षा के क्षेत्र इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ये जब पढ़ाने निकलती थी तो इन पर दूषित और गंदे पदार्थ डाले जाते थे, किन्तु ये फिर भी डरती नहीं थी। इन्होंने लगभग 15 विद्यालय खोले। सत्य शोधक समाज की स्थापना की। समाज सेवा करते हुए 10 मार्च 1897 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, प्रेम, प्रिन्स, सागर, रामनरायन सोनकर, महावीर प्रजापति, रिचा, पंकज सिंह, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।
- थाना सचेंडी में मिले शव की हुई शिनाख्त थाना सजेती क्षेत्र के कोटरा गांव के निवासी लोकेंद्र यादव पुत्र छवी नाथ यादव की विगत कुछ महीने पूर्व अचानक गायब होने के बाद 1 दिसंबर को थाना सचेडीं क्षेत्र के नहर में शव बरामद हुआ जिसके शिनाख्त के लिए थाना प्रभारी के द्वारा लगातार अथक प्रयास किया गया लेकिन एक समाचार पत्र में उसकी खबर वायरल होने के बाद आज उसकी शिनाख्त कोटरा निवासी छविनाथ के पुत्र लोकेंद्र यादव के रूप में हुई जिस पर लोकेंद्र के पिता ने थाना सचेंडी में तहरीर देते हुए गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध अरोप लगाया है देखने वाली बात है कि क्या आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं2
- घाटमपुर रिटायर इंस्पेक्टर का घर के अंदर मिला शव#चार से पांच दिनों पहले मौत की जताई जा रही आशंका@#gspnewsup1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 87074333291
- चंद्रावल नदी के तट पर गुंजी मां चंद्रावल महा आरती लौटा आस्था और संस्कृति का वैभव जिलाधिकारी की विशेष पहल और सतत प्रयासों से हुई नदी पुनरुद्धार कार्य के बाद अब इसके तट पर रविवार को छिमौली गांव स्थित चंद्रावल नदी के तट पर बुंदेलखंड सृजन परिवार द्वारा आयोजित भव्य मां चंद्रावल आरती की गई महा आरती के दौरान रामदेव सिंह अतुल सिंह राजकुमार सिंह अजय तिवारी सहित आसपास के कई गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे वर्षों बाद नदी में पुन जलधारा को प्रवाहित होते देख ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था1
- जालौन जालौन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 80 किलो से अधिक गांजा व अपाचे बाइक के साथ किया गिरफ्तार, गिरफ्तार गांजा तस्कर दीपू राजपूत के कब्जे से करीब 8 लाख कीमत का 80 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद, बीते दिनों ANTF टीम बाराबंकी द्वारा पकड़े गए गांजा तस्करों के गिरोह का सदस्य है आरोपी गांजा तस्कर, पुलिस ने उक्त गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर भेजा जेल, उरई कोतवाली पुलिस ने जालौन रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने से की गिरफ्तारी।3
- #मऊ में साड़ी फर्म पर 8 हजार का सेल्समैन नसीम कोठा अय्याशी करने विदेश जाता था. फर्म में चोरी करके करोड़ों की जमीनें, घर और बैंक बेलेंस बनाया. फर्म मालिक की शिकायत पर चोरी खुली तो मामला कई करोड़ का निकला. आज कोठा और उसका बेटा अरेस्ट हुआ है.1
- Post by Raj Trivedi1
- सुमेरपुर में भीषण सड़क हादसा आमने-सामने भिड़े 2 ट्रक मकान में घुसा वाहन चालक की दर्दनाक मौत सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया नेशनल हाईवे 34 पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रिहायशी मकान को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई नेहा नर्सिंग होम के पास हुआ था हादसा1