Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anish Yadav
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक इंडियन आर्मी आइटीबीपी में तैनात सैनिक के साथ सदर तहसील परिसर में हुई लूट की वारदात सैनिक का आरोप लुटेरे ढाई लाख रुपए नौकरी का आई कार्ड और दस्तावेजों से भरा बैग लेकर हुए फरार दो नामजद चार अन्य व्यक्तियों ने घटना को दिया था अंजाम आइटीबीपी सैनिक छुट्टी लेकर आया था घर सदर तहसील में गया था किसी काम से पुलिस का कहना परिवार के लोगों द्वारा की गई है मारपीट मामले में की जा रही है जांच1
- जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर राज्यपाल को संबोधित विज्ञापन दिया गया जिलाधिकारी को मुकदमे झूठे दिखाएं गए हैं उनको वापस लिए जाएंगे विरोध में प्रदर्शन भी किया गया है जिलाधिकारी से मांग की है यह पत्र वहां भेजा जाए और उनके मुकदमों को वापस लिया जाए2
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्योहार इस दिन पतंगों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली है छोटे बच्चे दुकानों पर पतंग लेनें के लिए इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं रंग बिरंगी पतंगे और मंजे को लेकर बच्चो में उत्साह देखने को मिला है5
- जसवंतनगर में बसंत महोत्सव शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़: बाबा खटखटा आश्रम परिसर में 10 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जसवंतनगर स्थित बाबा खटखटा आश्रम परिसर में बुधवार को बसंत महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा बाबा खटखटा आश्रम परिसर से शुरू होकर होमगंज, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, पंसारी बाजार, कैला गमा देवी मंदिर, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान होते हुए बिलैया मठ पहुंची। इसके बाद फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास से होते हुए यह पुनः आश्रम परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान श्री माधव कुंज वृंदावन से पधारे कथा व्यास कोकिल पुष्प महाराज रथ पर सवार थीं। उनके साथ कलश धारण किए महिलाओं की चार कतारें चल रही थीं। इस वर्ष कलशधारी महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही, जिससे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बन गया। आश्रम के महंत मोहन गिरि महाराज ने बताया कि बसंत महोत्सव 10 दिवसीय होगा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक यज्ञशाला में आहुतियां दी जाएंगी। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसके बाद भजन-कीर्तन किए जाएंगे। महोत्सव का समापन 23 जनवरी को साधु भोज और प्रसाद वितरण के साथ होगा। महंत ने यह भी बताया कि संत बाबा खटखटा की कुटिया पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बाबा खटखटा के भक्त और अनुयायी यहां आकर उनकी मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।1
- वन विभाग की लापरवाही या कर्तव्य विमुखता रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा / जलेसर ~ वृक्ष धरा का भूषण, दूर करे प्रदूषण कहावत कहां गुम हो रही है। इसआशय की सच्चाई का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत करने के सफलतम प्रयास किया है वन विभाग की टीम ने। वास्तव में काबिले तारीफ है वन विभाग का यह कारनामा। 2023 में वन विभाग ने गाटा संख्या 3 में वृक्षारोपण विशेष कार्यक्रम हेतु ग्राम पंचायत मुहब्बतपुरा के मजरा ग्राम फरीदपुर में भूमि सुरक्षित की थी जिसमें लगभग 2000 वृक्षों की रोपाई की गयी थी। रोपाई के कुछ दिनो बाद ही पडोसी गांव के नव युवकों ने हरे भरे वृक्ष उखाड़ कर क्रिकेट का मैदान बना लिया था।शेष भूमि पर हरियाली भरे वृक्ष अपने विकास के लिए जाद्दो जह्द करने का प्रयास कर रहे थे, कारण वृक्षारोपण के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को कुम्भकरण की नींद सताने लगी। जैसे - तैसे पौधों ने पेड़ों का आकर प्राप्त करने की कोशिश की। दो सल में कुछ पेड़ों को आरी, कुल्हाडी व बांक के जख्म सहने को मिलने लगे। वन विभाग को सूचित किया गया परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात। चंद दिनों में वन परिक्षेत्र की भूमि वृक्ष विहीन कर दी गई। इस दयनीय हालत के जवाबदेह अधिकारियों द्वारा चुप्पी साध ली गयी है। हरे भरे पौधों के स्थान पर केवल और केवल कटे तने ही दिखायी दे रहे हैं। आखिर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर साल करोडों रुपये वृक्षारोपण विशेष कार्यक्रम में खर्च करने के बाद भी एक भी वृक्ष हरियाली पूर्ण नहीं दिखायी देता है। इसका कारण अब धीरे धीरे समझ में आने लग जायेगा। जब सरकार द्वारा इन अधिकारियों से जबाब मांगा जायेगा तो आने वाला समय ही बतायेगा कि इसका ठींगरा किसके सर फोडा जायेगा।2
- Ajay Nishad ji 🥹💔1
- चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग: जसवंतनगर में बैटरी फटने से हड़कंप, बड़ा हादसा टला जसवंतनगर के लुधपुरा स्थित स्टेशन मार्ग पर बुधवार को एक चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई और उसकी बैटरी फट गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि स्कूटी सवार समय रहते सुरक्षित निकल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। सिसहाट गांव निवासी विपनेश पुत्र दिग्गविजय सिंह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से बाजार से गांव लौट रहे थे। स्टेशन मार्ग पर शराब के ठेके के सामने पहुंचते ही स्कूटी से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में स्कूटी की बैटरी में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके से गुजर रहे कांस्टेबल अरविंद धीरेन ने तुरंत स्कूटी सवार को सुरक्षित स्थान पर हटाया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने दुकानों के सामने पड़ी बालू व मिट्टी डालकर और समरसेबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की दुकानों और राहगीरों को भारी नुकसान हो सकता था। सूचना के बावजूद दमकल वाहन मौके पर समय पर नहीं पहुंच सका। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ एटा ⁰ प्रधान की आई मनमानी सामने विकास कार्यों का पैसा कियाn गमन का आरोप यह मामला अवागढ़ ब्लॉक की पंचायत बोरा कला का है जहां पर प्रधान पर आरोप लगाएंगे कहा कार्यों के पैसे प्रधान ने निकाल लिए हैं व कार्य भी नहीं कराया है गांव की करंजे व नाली भी नहीं कराई हैं विकलांग लोगों के नाम पर पैसे आवाज दिलाने के लिए है और अभी तक कोई भी आवाज नहीं दिलाया है जबकि 5 साल पूरे होने जा रहे हैं ग्राम प्रधान ने कोई भी कार्य ग्राम पंचायत के अंदर नहीं कराया वह ना ही कोई सरकारी लाभ दिलाया है ग्रामीण पड़े ही आक्रोश में है2
- आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बस डिपो के पास किए गए अवैध कब्ज़ों और निर्माण पर नगर निगम का बुलडोज़र चला, जिससे क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई नए बस डिपो के निर्माण को देखते हुए यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे अवैध खोखे और अस्थायी ढांचे ध्वस्त कर दिए गए, जिससे आसपास का इलाका साफ-सुथरा हो सका। अतिक्रमण अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन की देखरेख में की गई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंधक द्वारा बस डिपो क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए अवैध कब्ज़ों को हटाया गया, ताकि बस डिपो पर आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।1