logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे छीनौती* *छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद* थाना कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D/1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 14.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर गोबर गली टावर के पास से थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* आवेदक श्री संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र लालजी राम त्रिपाठी निवासी सूर्योदय नगर कॉलोनी लेखराजपुर थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 10.10.2025 को जब वे अपने परिवार के साथ ऑटो से अपने घर को जा रहे थे तो 01 बाइक सवार अज्ञात अभियुक्त उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन कर भाग गये, जिसमें कुछ आभूषण व मोबाइल फोन भी रखा हुआ था । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । *पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी महिला मित्र उससे महंगे/ब्रांडेड सामान जैसे-GUCCI का पर्स, MAC ब्रांड की लिपस्टिक आदि माँगती थी, जिसे खरीदने के लिए तथा उसके अन्य खर्चे पूरे करने के लिए अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर यह कृत्य किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D /1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष । 02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष । 03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष । 04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष। *संबंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज । *आपराधिक इतिहास का विवरण-* *अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त-* 01. मु0अ0सं0 64/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 02. मु0अ0सं0 104/2025 धारा 305(a)/ 317(2)/331(4) थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 03. मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 01. छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 02. 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर 03. 01 मोबाइल फोन (सैमसंग कम्पनी) *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-* *A-थाना कोतवाली पुलिस टीम-* 01. नि0 संजय कुमार राय, थाना प्रभारी कोतवाली 02. उ0नि0 कमलेश कुमार गिरी चौकी प्रभारी सूरजकुंड 03. उ0नि0 रोहित गौड़ 04. उ0नि0 विपिन गुप्ता 05. उ0नि0 गया प्रसाद पाण्डेय 06. का0 उपेन्द्र सिंह *B- SOG नगर टीम-* 01. उ0नि0 शांतनु सिंह, प्रभारी SOG नगर 02. उ0नि0मनोज सिंह 03. हे0का0विजेंद्र सिंह 04. हे0का0 बंधन कटिहार 05. हे0 कां0 अरविंद सिंह 06. हे0 कां0 अब्दुल सलीम 07. कां0 अंकित सिंह 08. कां0 शुभम पटेल 09. कां0 अरविंद यादव 10. कां0 सुनील यादव 11. कां0 नीरज *C- सर्विलांस सेल नगर टीम-* 01. उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर 02. का0 ब्रह्मानंद, 03. का0 राहुल कनौजिया, 04. का0 मुकेश यादव, 05. का0 चंदन शर्मा,

on 15 October
user_@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
Journalist Prayagraj, Uttar Pradesh•
on 15 October

*गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे छीनौती* *छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद* थाना कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D/1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 14.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर गोबर गली टावर के पास से थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* आवेदक श्री संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र लालजी राम त्रिपाठी निवासी सूर्योदय नगर कॉलोनी लेखराजपुर थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 10.10.2025 को जब वे अपने परिवार के साथ ऑटो से अपने घर को जा रहे थे तो 01 बाइक सवार अज्ञात अभियुक्त उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन कर भाग गये, जिसमें कुछ आभूषण व मोबाइल फोन भी रखा हुआ था । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । *पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी महिला मित्र उससे महंगे/ब्रांडेड सामान जैसे-GUCCI का पर्स, MAC ब्रांड की लिपस्टिक आदि माँगती थी, जिसे खरीदने के लिए तथा उसके अन्य खर्चे पूरे करने के लिए अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर यह कृत्य किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D /1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष । 02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष । 03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना

खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष । 04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष। *संबंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज । *आपराधिक इतिहास का विवरण-* *अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त-* 01. मु0अ0सं0 64/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 02. मु0अ0सं0 104/2025 धारा 305(a)/ 317(2)/331(4) थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 03. मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 01. छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 02. 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर 03. 01 मोबाइल फोन (सैमसंग कम्पनी) *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-* *A-थाना कोतवाली पुलिस टीम-* 01. नि0 संजय कुमार राय, थाना प्रभारी कोतवाली 02. उ0नि0 कमलेश कुमार गिरी चौकी प्रभारी सूरजकुंड 03. उ0नि0 रोहित गौड़ 04. उ0नि0 विपिन गुप्ता 05. उ0नि0 गया प्रसाद पाण्डेय 06. का0 उपेन्द्र सिंह *B- SOG नगर टीम-* 01. उ0नि0 शांतनु सिंह, प्रभारी SOG नगर 02. उ0नि0मनोज सिंह 03. हे0का0विजेंद्र सिंह 04. हे0का0 बंधन कटिहार 05. हे0 कां0 अरविंद सिंह 06. हे0 कां0 अब्दुल सलीम 07. कां0 अंकित सिंह 08. कां0 शुभम पटेल 09. कां0 अरविंद यादव 10. कां0 सुनील यादव 11. कां0 नीरज *C- सर्विलांस सेल नगर टीम-* 01. उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर 02. का0 ब्रह्मानंद, 03. का0 राहुल कनौजिया, 04. का0 मुकेश यादव, 05. का0 चंदन शर्मा,

More news from Uttar Pradesh and nearby areas
  • Breaking News भाजपा संगठन के कार्यक्रम में PM मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CM योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश के सभी 120 राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य निर्वाचित!! राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया हेतु यह मामला भी संपन्न!!
    1
    Breaking News 
भाजपा संगठन के कार्यक्रम में PM मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CM योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश के सभी 120 राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य निर्वाचित!!
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया हेतु यह मामला भी संपन्न!!
    user_Sonu Pal
    Sonu Pal
    Journalist Lucknow, Uttar Pradesh•
    1 hr ago
  • Post by बलराम बाग बेलाग
    1
    Post by बलराम बाग बेलाग
    user_बलराम बाग बेलाग
    बलराम बाग बेलाग
    Journalist Sadar, Lucknow•
    2 hrs ago
  • #hardoi- सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की जमीन पर किया कब्ज़ा, पांच दशकों से विवादित जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का है कब्ज़ा, न्यायालय में भी उक्त विवादित जमीन का मामला चल रहा विचाराधीन, विरोध पर भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार को कोतवाली में कराया बंद, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप, भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार के पुरुषों व महिलाओं को जमकर पीटा, शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला,
    4
    #hardoi- सत्ता से जुड़े भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की जमीन पर किया कब्ज़ा,
पांच दशकों से विवादित जमीन पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का है कब्ज़ा,
न्यायालय में भी उक्त विवादित जमीन का मामला चल रहा विचाराधीन,
विरोध पर भूमाफियाओं ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार को कोतवाली में कराया बंद,
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप,
भूमाफियाओं की सह पर पुलिस ने पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवार के पुरुषों व महिलाओं को जमकर पीटा,
शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला,
    user_संतोष तिवारी ब्यूरो चीफ दैनिक विश्ववार्ता समाचार पत्र हरदोई यूपी
    संतोष तिवारी ब्यूरो चीफ दैनिक विश्ववार्ता समाचार पत्र हरदोई यूपी
    Reporter Uttar Pradesh•
    4 hrs ago
  • Post by राम जी दीक्षित पत्रकार
    3
    Post by राम जी दीक्षित पत्रकार
    user_राम जी दीक्षित पत्रकार
    राम जी दीक्षित पत्रकार
    Photographer Nawabganj, Barabanki•
    5 hrs ago
  • श्री राम कथा अष्टम दिवस कथा व्यास परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच। शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश। कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं। जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया। इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया। व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है। संवाददाता रवि गुप्ता
    4
    श्री राम कथा अष्टम दिवस 
कथा व्यास परम पूज्य 
श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी भक्ति में बाधक बनता है लालच।
शबरी पर कृपा कर श्रीराम ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश।
कथा व्यास: परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज
श्रीराम कथा में पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि शबरी की भक्ति से प्रभावित होकर श्रीराम ने उसके जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सीता हरण, जटायु मोक्ष, शबरी भेंट एवं हनुमान मिलन के प्रसंगों को भाव-विभोर होकर सुनाया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए।
श्रीराम कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के दौरान व्यास जी ने स्वर्ण मृग (सोने का हिरण) की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित हो जाती है, तब जीव को भगवान-प्राप्ति के लिए भटकना ही पड़ता है। जैसे—माता सीता जानकी सोने का हिरण नहीं चाहती थीं, परंतु सोने के प्रति आकर्षण के कारण वे प्रभु श्रीराम जैसे ‘सोने’ को भूल गईं।
जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए व्यास जी ने कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है, उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं। जैसे—जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब प्रभु श्रीराम ने उस गिद्ध जाति के पक्षी को उठाकर अपनी गोद में बैठाया और हृदय से लगाया। इसी कारण श्री तुलसीदास जी ने जटायु को ‘मानस में परम बड़भागी’ कहा है। जटायु को भगवान के हाथों मोक्ष प्राप्त हुआ और वह सीधे स्वर्गलोक को गया।
इसी प्रकार शबरी भगवान की अनन्य भक्त थीं। श्रीराम यह जानते हुए भी कि वह भीलनी जाति की हैं, उनके जूठे बेर प्रेमपूर्वक खाए और सामाजिक समरसता का महान संदेश दिया। भगवान की साधना में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं होता। भगवान श्रीराम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश भी दिया।
व्यास जी ने सुग्रीव मिलन और बालि वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका पतन निश्चित है और धर्म की विजय सदा होती है।
संवाददाता रवि गुप्ता
    user_रवि गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी आर के गुप्ता
    रवि गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी आर के गुप्ता
    Journalist Sirauli Gauspur, Barabanki•
    11 min ago
  • Post by Anoopshukla
    1
    Post by Anoopshukla
    user_Anoopshukla
    Anoopshukla
    Sandila, Hardoi•
    10 hrs ago
  • नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी उन्नाव। उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!
    2
    नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव।
उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!
    user_Shyam Ji Gupta
    Shyam Ji Gupta
    Unnao, Uttar Pradesh•
    17 hrs ago
  • भाजपा संगठन पर्व में अव्यवस्थित यातायात से हाहाकार, विधायक-जनता व मीडिया घंटों जाम में फंसे जे,बी,सिंह लखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन पर्व के अवसर पर आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यक्रम के चलते पावर हाउस चौराहे से लेकर सभागार तक भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए कई विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी “हनक” के बल पर पुलिस पर दबाव बनाया, उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि दबाव न बना पाने वाले जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों को वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने का प्रयास करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की इस कथित दोहरी व्यवस्था से कई प्रतिष्ठित विधायक, पत्रकार एवं आम नागरिक खासे निराश नजर आए। कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और समान व्यवहार के अभाव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की है।
    1
    भाजपा संगठन पर्व में अव्यवस्थित यातायात से हाहाकार, विधायक-जनता व मीडिया घंटों जाम में फंसे
जे,बी,सिंह                         
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन पर्व के अवसर पर आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कार्यक्रम के चलते पावर हाउस चौराहे से लेकर सभागार तक भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति यह रही कि पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए कई विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी “हनक” के बल पर पुलिस पर दबाव बनाया, उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी गई, जबकि दबाव न बना पाने वाले जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों को वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंचने का प्रयास करना पड़ा।
पुलिस प्रशासन की इस कथित दोहरी व्यवस्था से कई प्रतिष्ठित विधायक, पत्रकार एवं आम नागरिक खासे निराश नजर आए। कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और समान व्यवहार के अभाव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन और सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग की है।
    user_Sonu Pal
    Sonu Pal
    Journalist Lucknow, Uttar Pradesh•
    2 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.