Shuru
Apke Nagar Ki App…
वाराणसी में कोई SHO है कह रहा है "अगर हिम्मत हो तो अकेले में आकर लड़ो कचहरी के बाहर" आज वाराणसी में जो हालात बना हुआ है उसके जिम्मेदार ऐसे ही पुलिस वाले है जो अपनी ड्यूटी कम पहलवानी और गुंडई में ज्यादा दिलचस्पी रखते है! जब जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के सामने ये ऐसे ताल ठोक रहा है तो सोचिये थाने में आम लोगों के साथ कैसे पेश आता होगा...? बताने की जरूरत नही है!
Adv. Ajay yadav
वाराणसी में कोई SHO है कह रहा है "अगर हिम्मत हो तो अकेले में आकर लड़ो कचहरी के बाहर" आज वाराणसी में जो हालात बना हुआ है उसके जिम्मेदार ऐसे ही पुलिस वाले है जो अपनी ड्यूटी कम पहलवानी और गुंडई में ज्यादा दिलचस्पी रखते है! जब जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के सामने ये ऐसे ताल ठोक रहा है तो सोचिये थाने में आम लोगों के साथ कैसे पेश आता होगा...? बताने की जरूरत नही है!
- AnujGyanpur, Bhadohiसाले वर्दी पहने हो नाon 26 September
- AnujGyanpur, Bhadohiअभी टकले में हिम्मत है क्या?on 26 September
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- पुलिस ने हीरोइन तस्कर की संपत्ति किया कुर्क1
- आज दिनांक 26 दिसंबर चौकाघाट स्थित उद्योग वस्त्रालय बुनकरों के योजनाओं का जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां निकुटे अधिकारी व कर्मचारियों से सराहनीय कार्य करने पर चर्चा हुई,,,,,,, कलीम अशरफ महानगर संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच3
- जौनपुर हत्याकांड: जिस बेटे ने आरी से किए थे मां-बाप के 6 टुकड़े, उसे जेल से बाहर लाई पुलिस... नदी में बॉडी पार्ट्स खोज रहे 15 गोताखोर जौनपुर में कलयुगी बेटे अम्बेश ने अपने माता-पिता की नृशंस हत्या कर उनके शवों के 6 टुकड़े कर नदी में फेंक दिए थे. 16 दिसंबर को पिता के शव का एक हिस्सा मिलने पर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ. अब पुलिस आरोपी को 8 घंटे की रिमांड पर लेकर गोताखोरों की मदद से नदी में शव के अवशेष तलाश रही है.1
- घनश्यामपुर के देवरामपुर में जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, वीरपालपुर बना चैंपियन जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के समीप देवरामपुर पानी टंकी के बगल में आयोजित जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन खेल भावना और उत्साह के साथ किया गया। फाइनल मुकाबले में वीरपालपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि देवापुर की टीम उपविजेता रही। निर्धारित समयानुसार प्रतियोगिता का समापन अपराह्न लगभग 4:30 बजे हुआ। विजेता टीम वीरपालपुर को 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम देवापुर को 7 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल तथा मैन ऑफ द मैच को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष आदरणीय राकेश मौर्य उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राघवेन्द्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी , महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष, विकास यादव, सोनू यादव बीडीसी, अजय यादव, पूर्व प्रधान दिनेश यादव, उमाकांत यादव, नितिन यादव, अखिलेश यादव,शालू, शिवम, दिव्य प्रकाश, सूरज, प्रवेश, अजय, भानु प्रताप, अजीत यादव एडवोकेट अखंड प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी मजबूत करती हैं। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ रही और पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।4
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल3
- Post by Parashuram gupta Parashuram3
- *पाकिस्तान में पंजाब असेंबली के भीतर बड़ा विवाद सामने आया है..!* आरोप है कि पेशावर के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि सुहैल अफरीदी को सुरक्षा कर्मियों ने धक्का देकर, मारपीट कर और अपमानित करते हुए सदन से बाहर निकाला। घटना के दौरान असेंबली सुरक्षा कर्मियों, PTI कार्यकर्ताओं और खैबर पख्तूनख्वा के एक वरिष्ठ मंत्री के बीच झड़प हुई। *मामले ने पाकिस्तान में सैन्य दखल और राजनीतिक तनाव को लेकर नई बहस छेड़ दी है।*1
- ऑटो व ई रिक्शा चालक यूनियन ने समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा2
- 24 दिसंबर सन 2025 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महानगर की एक बैठक हुई जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच स्थापना दिवस 24 दिसंबर को 23 साल पूरे होने पर इस बैठक को किया गया जिसमें वाराणसी महानगर संयोजक कलीम अशरफ जी ने महानगर पदाधिकारी से हर गली हर मोहल्ले से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए पीड़ित लोगों की सहायता करें उचित सहयोग प्रदान करें अपने पदाधिकारी से इस बात की सहमति अंताक्षर किया गया जिसमें जिसमें वाराणसी महानगर संयोजक कलीम अशरफ सहसंयोजक मोहम्मद फैज क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद इकरामुद्दीन अरमान अंसारी जमाल अख्तर असद अंसारी आदि लोग शामिल थे1