कोटा जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल युवा आदर्श फाउंडेशन कोटा द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूतमंद लोगों को कंबल वितरण किये गए। कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाया जा सकता है, जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके। सबसे पहले, जरूरतमंद लोगों की पहचान करना आवश्यक होता है, जैसे कि बेघर लोग, वृद्ध, और विकलांग व्यक्ति व फुटपाट पर सोने वाले ऐसे लोगों को सर्दी से कैसे बचाया जाए। इस लिये कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को मानसिक शांति मिल सकती है, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित मेघवाल ने बताया कि इस मुहिम को लगभग एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक कंबल का वितरण कर सकें। तथा कंबल वितरण से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ सकती है, जिससे समाज मजबूत हो सकता है। इस अवसर पर सदस्य सारांश गड़वाल, मनीष शर्मा, हरिओम सुमन, सत्येंद्र मोरिया, राकेश सुमन, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे
कोटा जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल युवा आदर्श फाउंडेशन कोटा द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूतमंद लोगों को कंबल वितरण किये गए। कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाया जा सकता है, जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके। सबसे
पहले, जरूरतमंद लोगों की पहचान करना आवश्यक होता है, जैसे कि बेघर लोग, वृद्ध, और विकलांग व्यक्ति व फुटपाट पर सोने वाले ऐसे लोगों को सर्दी से कैसे बचाया जाए। इस लिये कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को मानसिक शांति
मिल सकती है, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित मेघवाल ने बताया कि इस मुहिम को लगभग एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक कंबल का वितरण कर सकें।
तथा कंबल वितरण से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ सकती है, जिससे समाज मजबूत हो सकता है। इस अवसर पर सदस्य सारांश गड़वाल, मनीष शर्मा, हरिओम सुमन, सत्येंद्र मोरिया, राकेश सुमन, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे
- कोटा राजस्थान पेंशनर समाज के कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शिरकत कहा राजकीय सेवा में कार्य कर की प्रदेश की सेवा कोटा के श्रीनाथपुरम स्थित शिव शिव ज्योति स्कूल में रविवार राजस्थान पेंशनर समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान पेंशनर समाज ने राजस्थान के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान से राजस्थान को उन्होंने अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया।उनके इस अनुभव का लाभ युवा वर्ग को लेना चाहिए। इससे पूर्व राजस्थान पेंशनर समाज के कार्यक्रम में पहुँचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य नेताओ का जोरदार स्वागत किया गया। बाइट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला4
- कार्यक्रम मे जाना हुआ, मिस्टी हेल्पिंग फाउंडेशन के ट्रस्टी का, साथ मे होम गार्ड दिल्ली अधिकारी, एडवोकेट साथ रहे...1
- Post by My Love2
- “अरावली पर 20 नवंबर के आदेश पर SC की रोक, अरावली का भविष्य: फैसला अब 21 जनवरी 2026 को”1
- जाडाणा में 6 जनवरी को सालवी समाज सेवा समिति के द्वारा बड़ा ही रक्तदान शिवर2
- https://www.instagram.com/13_mahaveer_sukhwal?igsh=cXQyNGs2dDAzbmIy1
- #accident बिहार के जमुई में आसनसोल से झाझा जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 19 डिब्बे बधुआ नदी में गिरे: 10 घंटे बंद रहा दिल्ली-हावड़ा रूट...1
- कोटा स्वदेशी मेले में झूले का लिया आनंद! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के साथ पशुपालन,डायरी और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत तथा चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी भी झूले में बैठे!1
- आसावरा में मेघवाल समाज की गंगाबाई का मकान पर कुछ दबंगों ने चलाया बुलडोजर चित्तौड़गैढ, भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा गांव में लगभग 20 वर्षों से निवासरत दलित महिला गंगाबाई मेघवाल व उनका परिवार आसावरा में पापड़ तलने का काम करके अपना गुजारा करते हैं जिनकी आवासीय जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से कुछ जातिवादी मानसिकता वाले दबंगों ने उनके साथ जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उनके घर को तहस-नहस कर दिया ,इसी मामले को लेकर गंगाबाई व उनके परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए भीम आर्मी चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहे कि यदि न्याय नहीं मिला तो चित्तौड़गढ़ कलेक्टर कार्यालय पर इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन - प्रशासन होंगें [29/12, 7:23 am] Laxman Singh Peraliya: आसावरा में मेघवाल समाज की गंगाबाई का मकान पर कुछ दबंगों ने चलाया बुलडोजर1