गाजीपुर में आवारा कुत्तों की होगी धर-पकड़, नगर पालिका आवारा कुत्तों का कराएगी नसबंदी गाजीपुर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। शासनादेश जारी कर नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवारा कुत्तों की धर-पकड़ की जाए और उनके लिए शेल्टर हाउस का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही कुत्तों के रहने, खाने और पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि आमजन को राहत मिल सके।नगरपालिका द्वारा शेल्टर हाउस के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगर पालिका की ओर से कुत्तों की नसबंदी कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि नसबंदी से भविष्य में कुत्तों की जनसंख्या पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा और सड़क पर होने वाली घटनाओं में कमी आएगी। नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि फिलहाल रेलवे स्टेशन और कुछ सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जल्द पूरी कर ली जाएगी।
गाजीपुर में आवारा कुत्तों की होगी धर-पकड़, नगर पालिका आवारा कुत्तों का कराएगी नसबंदी गाजीपुर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। शासनादेश जारी कर नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवारा कुत्तों की धर-पकड़ की जाए और उनके लिए शेल्टर हाउस का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही कुत्तों के रहने, खाने और पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि आमजन को राहत मिल सके।नगरपालिका द्वारा शेल्टर हाउस के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगर पालिका की ओर से कुत्तों की नसबंदी कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि नसबंदी से भविष्य में कुत्तों की जनसंख्या पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा और सड़क पर होने वाली घटनाओं में कमी आएगी। नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि फिलहाल रेलवे स्टेशन और कुछ सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जल्द पूरी कर ली जाएगी।
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- ढकवा गांव पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह, मृतक आकाश निषाद के परिजनों से की मुलाकात1
- बिल्थरारोड। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र के भदौरा तरछापार गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब असहाय लोगों को समाजसेवी ने 150 कम्बल ,50 साल वितरण किया। इस मौके पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी श्रीमती शारदा देवी पत्नी रामअशीष यादव ने कहा गरीब ,असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अमिर चन्द, अरविन्द यादव (पिन्टू), राघवेन्द्र, रामजगत रिंकू यादव, रामजगत यादव, देवी यादव, रिंकू नगेन्द्र यादव, सेवरु यादव, रमेश, जोगिन्द भाई आदि मौजूद रहे।4
- Sa True Story YouTube Channel1
- घर के बाहर खड़ी दो बाईकों को आज्ञात अपराधियों ने जलाया कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेरा गांव में बुधवार को देर रात घर के बाहर खड़ी दो बाईकों में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी जिसमें एक अपाची व प्लेटिना जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बिनोद चौधरी एवं बिनेश्री चौधरी जो दोनों भाई बताए गए है, बुधवार को शाम घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर सोने चले गए ,देर रात धुएं के गुब्बार देख दरवाजा खोल कर बाहर देखा तो जलती बाईकों को देखकर उनके होस उड़ गए ।जबतक आग बुझ पाती तबतक दोनों बाइक बुरी तरह जल चुकी थी ।1
- 🔥 दो मिनट का ये वीडियो जरूर देखिए... काशी की तहजीब पर सवाल! 😔काशी की मशहूर तहजीब कभी इजाजत नहीं देती... किसी के रंग-रूप या मजहब को ताक-झांककर जलील करने की!ये वायरल वीडियो वाराणसी के सिगरा से - मुस्लिम भाई हिंदू बस्ती में गया, तो कुछ लोगों ने रोका। नफरत? या हाल की आतंकी घटनाओं का खौफ? आपका क्या ख्याल है? कमेंट में बताओ! 👇#काशी #वाराणसी #सिगरा #तहजीब #नफरत_या_डर #आतंकवाद #हिंदू_मुस्लिम #ViralVideo #Banaras #UttarPradesh #SocialIssue1
- बीजेपी नेताओं के जेब काटने वाले जेबकतरों पर होगी कार्यवाही...! #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #reelsvideoシ #पोस्टवायरलシ #वीडियोवायरलシ #VistaarNews #viralvideoシ #वायरलवीडियोシ #maupolice #maunews1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- विधायक सुशील सिंह ने वृद्धों व गरीबों के बीच बांटे हजारों कंबल1