चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है
चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है
- बलौदाबाजार पलारी में अब एक शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर होगी कार्यवाही - BMO डा.पंकज वर्मा..1
- https://youtube.com/shorts/ZGutcXKHGio?si=tRXLB0J3wzZIeQTk तिल्दा नेवरा ओवरब्रिज निर्माण बना विवाद का कारण1
- is bacche ka naam vaishnavi sahish kitne pyare awaaz hai1
- कोरबा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद और उसके तीन साथियों ने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महज 8 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने बेरहमी से अक्षय गर्ग पर हमला किया था। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- Post by Bhaiya Lal1
- आपरेशन मुस्कान के तहत थाना हिर्री पुलिस की एक और कार्यवाही अपहृता को महाराष्ट्र से किया गया बरामद और 3 आरोपियों को भेजा गया जेल आज शुक्रवार की शाम 5 :20 पर हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार नाम आरोपी :- 1. जयप्रकाश पात्रे पिता पंचम पात्रे उम्र 36 साल साकिन मेडपार-बाजार थाना हिरी 2. राहुल कुर्रे पिता प्यारे लाल कुर्रे उम्र 25 साल साकिन दौना थाना सरगांव जिला मुंगेली छ.ग. 3. दीपिका पात्रे पति जय प्रकाश पात्रे उम्र 26 साल साकिन मेड़पार-बाजार थाना हिरी विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। वर्तमान में बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को जलगांव महाराष्ट्र से बरामद किया गया है। प्रकरण में सहयोग करने वाले अन्य आरोपीगण एक महिला एवं पुरूष को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को अपराध क्रमाक 296/2025 धारा 137(2),87,64(2) (ड), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर आज शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के करीब जेल भेजा गया है। इस घटना से एक चीज तो साफ है की नाबालिक को भगाने में सहयोग करने वालों को भी जेल की हवा खानी पड़ती है जिसके तहत नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भागने में सहयोग करने वाली एक महिला एवं दो पुरुष आरोपियों को भी न्यायिक रिमांड जेल भेजने की कार्यवाही की गई है1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- संत रामपाल जी महाराज जी के विषय में विधायक ने अपने राय रखी1