दीपावली पर सफाई योद्धाओं का हुआ सम्मान मिठाई बांट कर बांटी खुशियां राजगढ़ माता शीतला सेवा समिति एवं लायंस क्लब राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मालाखेड़ा गेट शीतला माता मंदिर श्री राम दरबार चबूतरे पर सफाई योद्धाओं का दुपट्टा व तिलक लगाकर सम्मान किया गया लायंस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं माता शीतला सेवा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र दाधीच ने बताया कि 47 सफाई और रोशनी योद्धाओं का श्री राम दरबार चबूतरे पर तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर उन्हें मिठाइयां वितरित कर इस पावन पर्व पर खुशियों में चार चांद लगा दिए लायंस क्लब के प्रांतीय सलाहकार खेम सिंह आर्य ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सफाई योद्धाओं का सम्मान किया गया सफाई योद्धा पूरे वर्ष प्रत्येक गली मोहल्ले सड़कों को साफ-साफ और स्वच्छ रखते हैं जिनसे हमें प्रेरणा लेकर उन्हें एक मंच पर लाकर उनका सम्मान कर हमें गौरव महसूस हो रहा है सेवानिवृत शिक्षा विद नंदलाल बैरवा ने बताया कि वाल्मिक समाज के इस सम्मान से सफाई योद्धा मोटिवेट हुए हैं जिससे वो और भी कर्मठता से कार्य करेंगे राजगढ़ परीक्षेत्र के घायल पशु व पक्षियों की देखरेख के जुगनू तंबोली को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव भूपेंद्र शर्मा, एन एल वर्मा, सेवानिवृत् शिक्षाविद योगेश वशिष्ठ, भारत भूषण भट्ट, माता शीतला सेवा समिति उपाध्यक्ष श्याम सुंदर विजय, कोषाध्यक्ष योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा, संजय राजस्थानी, भामाशाह मनोहर लाल यादव,लोकेश रावत, शहर सफाई निरीक्षक अनिल सारसर, नरेश सहित सफाई और रोशनी योद्धा मौजूद रहे
दीपावली पर सफाई योद्धाओं का हुआ सम्मान मिठाई बांट कर बांटी खुशियां राजगढ़ माता शीतला सेवा समिति एवं लायंस क्लब राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मालाखेड़ा गेट शीतला माता मंदिर श्री राम दरबार चबूतरे पर सफाई योद्धाओं का दुपट्टा व तिलक लगाकर सम्मान किया गया लायंस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं माता शीतला सेवा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र दाधीच ने बताया कि 47 सफाई और रोशनी योद्धाओं का श्री राम दरबार चबूतरे पर तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर उन्हें मिठाइयां वितरित कर इस पावन पर्व पर खुशियों में चार चांद लगा दिए लायंस क्लब के प्रांतीय सलाहकार खेम सिंह आर्य ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सफाई योद्धाओं का सम्मान किया गया सफाई योद्धा पूरे वर्ष प्रत्येक गली मोहल्ले सड़कों को साफ-साफ और स्वच्छ रखते हैं जिनसे हमें प्रेरणा लेकर उन्हें एक मंच पर लाकर उनका सम्मान कर हमें गौरव महसूस हो रहा है सेवानिवृत शिक्षा विद नंदलाल बैरवा ने बताया कि वाल्मिक समाज के इस सम्मान से सफाई योद्धा मोटिवेट हुए हैं जिससे वो और भी कर्मठता से कार्य करेंगे राजगढ़ परीक्षेत्र के घायल पशु व पक्षियों की देखरेख के जुगनू तंबोली को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव भूपेंद्र शर्मा, एन एल वर्मा, सेवानिवृत् शिक्षाविद योगेश वशिष्ठ, भारत भूषण भट्ट, माता शीतला सेवा समिति उपाध्यक्ष श्याम सुंदर विजय, कोषाध्यक्ष योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा, संजय राजस्थानी, भामाशाह मनोहर लाल यादव,लोकेश रावत, शहर सफाई निरीक्षक अनिल सारसर, नरेश सहित सफाई और रोशनी योद्धा मौजूद रहे
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1
- नीरजा कुलवंत कलसन बन सकती हैं हाईकोर्ट जज, मां रह चुकी पूर्व मंत्री Shakuntala Bhagwaria #news #hry1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा अनिरुद्ध आचार्य पहले भी कर चुके हैं टिप्पणी1
- कोटपूतली :- विवाहिता महिला के साथ मारपीट के बाद उसके लापता होने के मामले में नया मोड सामने आया हैं। टीबा बसई निवासी मनीष कुमार मीणा ने अपनी बहन संगीता मीणा के लापता होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि संगीता का विवाह 14 फरवरी 2013 को कोटपूतली के गणेश विहार कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ पिंटू मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही संगीता को दहेज और पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार नवीन शराब के नशे में अक्सर संगीता के साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जून 2023 को परिवार के लोग संगीता को मायके ले आए थे। बाद में 4 जुलाई 2023 को ससुराल पक्ष और समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी तरह की मारपीट नहीं होगी, जिसके बाद संगीता को वापस भेजा गया। आरोप है कि हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और 15 दिसंबर 2025 की रात नवीन ने शराब पीकर संगीता के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर भी लात-घूंसे व थप्पड़ों से पीटा। परिजनों का दावा है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बाद से संगीता का कोई पता नहीं चल पाया । न वह ससुराल में है, न किसी रिश्तेदार के यहां और न ही मायके पहुंची। इसके बाद आज महिला मंदिर में मिली। मंदिर में आई महिलाओं को विवाहिता महिला ने बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को मंदिर परिसर से थाने ले कर पहुंची। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। CMO Rajasthan Rajasthan Police #KotputliBehror1
- गंगापुर सिटी आस्था के साथ सेवा, सेवा के साथ संकल्प सभापति शिवरतन अग्रवाल आज उघाड़मल बालाजी मंदिर के समीप स्थित भोमिया बाबा के पावन स्थान पर परमपूज्य गुरुदेव 1008 श्री रघुनंदन दास महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस पावन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के तहत सभापति अग्रवाल द्वारा मूर्ति स्थापना एवं भंडारा आयोजन हेतु ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरि होती हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को छोड़कर अच्छाई अपनाए स्वयं को सभ्य बनाए। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आयोजनकर्ता एवं आसपास के ग्रामों की सरदारी द्वारा दिए गए सम्मान, स्नेह एवं विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कारों को जीवित रखने और सामूहिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। भोमिया बाबा एवं गुरुदेव महाराज जी की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही प्रार्थना है।1
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1