कुडवा मठिया पंचायत में बेतिया राज की जमीन पर बसे 50 परिवारों पर बेदखली का खतरा, नोटिस से दहशत चनपटिया प्रखंड की कुडवा मठिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बेतिया राज की जमीन पर बसे दर्जनों भूमिहीन परिवार इन दिनों गहरी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। खेसरा संख्या 4380 की इस भूमि पर करीब 50 घर और लगभग 200 लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 35 परिवार पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से यहां निवास कर रहे हैं। गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे पीड़ितों का कहना है कि दिसंबर 2025 में बेतिया राज प्रबंधन की ओर से बेदखली का नोटिस जारी किया गया, जिससे इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी मदन महतो, जनार्दन सिंह, बंगाली महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि जब वे यहां बसे थे तब बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन वर्षों की मेहनत से उन्होंने घर बसाया। इन परिवारों के पास राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, स्मार्ट मीटर बिल और इंदिरा आवास योजना से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से जमीन पर लीज या पट्टा देने और स्थायी वैधकरण की मांग की है। अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने इसे बेतिया राज का मामला बताया है।
कुडवा मठिया पंचायत में बेतिया राज की जमीन पर बसे 50 परिवारों पर बेदखली का खतरा, नोटिस से दहशत चनपटिया प्रखंड की कुडवा मठिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बेतिया राज की जमीन पर बसे दर्जनों भूमिहीन परिवार इन दिनों गहरी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। खेसरा संख्या 4380 की इस भूमि पर करीब 50 घर और लगभग 200 लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 35 परिवार पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से यहां निवास कर रहे हैं। गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे पीड़ितों का कहना है कि दिसंबर 2025 में बेतिया राज प्रबंधन की ओर से बेदखली का नोटिस जारी किया गया, जिससे इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी मदन महतो, जनार्दन सिंह, बंगाली महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि जब वे यहां बसे थे तब बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन वर्षों की मेहनत से उन्होंने घर बसाया। इन परिवारों के पास राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, स्मार्ट मीटर बिल और इंदिरा आवास योजना से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से जमीन पर लीज या पट्टा देने और स्थायी वैधकरण की मांग की है। अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने इसे बेतिया राज का मामला बताया है।
- दो साल से वेतन नहीं, अब सब्र टूटा, रात्रि प्रहरियों का उग्र विरोध,भुगतान करो वरना आंदोलन तेज1
- गोपालगंज उत्पाद पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा ओवर ब्रिज के पास से एक ई रिक्शा से 126 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुशीनगर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...1
- गोपालगंज मेडिकल कॉलेज पे भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी भारद्वाज उर्फ मंटू गिरी की प्रतिक्रिया! पहले से ही प्रस्तावित है चनावे में बनेगा कोई किंतु परंतु नहीं!1
- Post by Rahul Sir1
- Post by विज्ञान शिक्षण संस्थान मिश्रबत्तरहाँ1
- suraksha karmi hi surakshit nahi hai to aam aadmi ki suraksha kaon karega1
- गोपालगंज सदर विधायक सुबास सिंह ने मेडिकल कॉलेज पे प्रतिक्रिया देते हुए कहा मंजीत सिंह बड़े भाई हैं! कोई कुछ भी कहे मेडिकल कॉलेज चनावे ही बनेगा जहां पहले से प्रस्तावित है!1
- dr.ko.to.bhagwan.ka.rup.mana.gya.hai.lekin.ye.tokuchh1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981