Shuru
Apke Nagar Ki App…
पंचशील नगर बस्ती एरोड्रम रोड पर वाल्मिकी भवन में हिंदू सम्मेलन हुआ। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में यह आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि विनोद जी गोदने नितिन जी तिवारी मातृशक्ति सपना साहू जी थे। इस आयोजन में बस्ती के महिला पुरुष और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे इस अवसर पर भारत माता की आरती की गई और हिंदू समरसता सम्मेलन के समापन पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। पत्रकार राजेंद्र मालवीय
राजेंद्र माल विया इड़िया न्यूज 7
पंचशील नगर बस्ती एरोड्रम रोड पर वाल्मिकी भवन में हिंदू सम्मेलन हुआ। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में यह आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि विनोद जी गोदने नितिन जी तिवारी मातृशक्ति सपना साहू जी थे। इस आयोजन में बस्ती के महिला पुरुष और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे इस अवसर पर भारत माता की आरती की गई और हिंदू समरसता सम्मेलन के समापन पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। पत्रकार राजेंद्र मालवीय
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जनता और इसकी बदबू से बीमार हो रही है इसकी जवाब कौन देगा1
- इंदौर। एयरपोर्ट थाना एक बार फिर विवादों में है। जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस इस बार असल अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय आपसी बहस और गलिय-गलौज में उलझी नज़र आई। सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में घटित गंभीर घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, जबकि मामूली बातों पर पुलिस का रवैया आक्रामक और असंवेदनशील दिखाई दिया। सवाल यह उठता है कि क्या एयरपोर्ट थाना अब अपराध रोकने की जगह विवाद बढ़ाने का केंद्र बनता जा रहा है? स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शिकायतों पर सुनवाई नहीं होती, लेकिन जब सवाल पूछे जाते हैं तो जवाब में बहस और अपशब्द सामने आते हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब बड़ा सवाल यही है— क्या एयरपोर्ट थाना जनता के लिए है या सिर्फ कागज़ों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए? क्या वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले का संज्ञान लेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?1
- 27 वीं मौत के बाद भागीरथपुरा के लोगों ने बवाल काट दिया1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- यह वीडियो सोमा खेड़ी गुलाब का है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसे बेचारे गरीब के पास न रहने की छत है ना तो सोने के लिए पलंग आज हमारी जितेंद्र भूरिया जी गए थे वहां पर सरपंच मंत्री से आग्रह कर है कि इनका घर जल्द से जल्द बनवाएं जय जोहार जय आदिवासी1
- खातेगांव चुना भट्टी पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू समाज के महिला पुरुष के साथ की मार पीट1
- एम पी इन्दौर गणतंत्र दिवस के संध्या पर परंपरागत मुशायरा एवं कवि सम्मेलन कृष्णपुरा क्षत्रियों पर इंदौर 26 जनवरी को जन चेतना अभियान के झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत संयोजक पूर्व विधायक अश्विन जोशी की अनूपस्तिथि में चिंटू चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को परंपरा अनुसार अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन क्षत्रियों पर किया गया है इसमें देश के खत्म शकील अजमी मुंबई रानू रुही जबलपुर कुषाल दुनिरिया दिल्ली अजय नवाज अलीगढ़ पराग अग्रवाल दिल्ली आशू मिश्रा दिल्ली एशिका चंदेरिया जयपुर से पर खरगोन भी साबिर साहब इंदौरी सतलज राहत इंदौर आदित्य जमशेद इंदौर नोमान अली नमन इंदौरी नदीम खान कवि इंदौर रसिया का नगर इंदौर अपने-अपने रास्ता प्रस्तुत करेंगे कवि श्री सत्यनारायण जी सत्यम मुख्य अतिथि होंगे मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- इंदौर | एरोड्रम थाना एफ़आईआर दर्ज होने के बाद मनोहर प्रजापत हुआ फरार ➡️ फरियादी को खुलेआम दी चुनौती ➡️ बोला – “पुलिस को मैं जेब में रखकर चलता हूँ” अपराधी की जुबान से पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल! खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाला आरोपी कानून-व्यवस्था को खुलेआम ठेंगा दिखाता नज़र आया ❓ क्या राजनीतिक रसूख के आगे बेबस है पुलिस? ❓ कब होगी आरोपी की गिरफ्तारी? जनता पूछ रही है सवाल – जवाब कौन देगा? @indirectly1
- Post by Vijay Rathor1