ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार को देर रात मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगगई। साथ ही उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी राजू राम के रूप में हुई है। दरअसल नगर थाना की पुलिस शराब तस्करों के टोह में शराब की छापेमारी के लिए विभिन्र जगह पर कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच एक कार सवार कुछ शराब तस्कर जिले में प्रवेश करना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने शक के आधार पर कार सवार को रोकना चाहा। लेकिन कार सवार नहीं रुके और डायवर्सन को तोड़ते हुए भागने लगे। भागते हुए मानिकपुर गांव में पहुंच कर छिपने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब बदमाश भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी जवाब कार्रवाई शुरू करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वह भाग नहीं सका और उसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही इस घटना में एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है...
ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार को देर रात मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगगई। साथ ही उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी राजू राम के रूप में हुई है। दरअसल नगर थाना की पुलिस शराब तस्करों के टोह में शराब की छापेमारी के लिए विभिन्र जगह पर कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच एक कार सवार कुछ शराब तस्कर जिले में प्रवेश करना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने शक के आधार पर कार सवार को रोकना चाहा। लेकिन कार सवार नहीं रुके और डायवर्सन को तोड़ते हुए भागने लगे। भागते हुए मानिकपुर गांव में पहुंच कर छिपने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब बदमाश भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी जवाब कार्रवाई शुरू करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वह भाग नहीं सका और उसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही इस घटना में एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है...
- जब तक बच्चों के साथ न्याय नहीं होगा अनशन समाप्त नहीं होगा।#jansuraaj #prashantkishor #bihar #reels #viral1
- मेरे प्रयास से स्वीकृत गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधानसभा के सिधवलिया प्रखण्ड के काशी टेंगराही में नवनिर्मित राजकीय ITI के उद्घाटन में बिहार के मा० मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी, मा० उपमुख्यमंत्री श्री VIJAY KUMAR SINHA जी, मा० मंत्री श्री Vijay Kumar Choudhary जी, मा० मंत्री श्री सुनील कुमार जी, मा० सांसद श्री आलोक कुमार सुमन के साथ शामिल हुआ। #बैकुंठपुर #NDA #नरेंद्रमोदी #गोपालगंज #भाजपा #सड़ककासांसद #नूतन_वर्ष_20251
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। एक हाईवा ट्रक से 2500000 रुपए के शराब के साथ मुजफ्फरपुर के तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध हाईवा को रोककर जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो हाईवा के अंदर छुपा कर रखी गई 1966 लीटर विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस और रेड रशियन बरामद किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। वही गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि कुशीनगर जिले के कसया से शराब कि खेप उठाई गई थी और उसे मुजफ्फरपुर में डिलीवरी करना था। इस दौरान बलथरी चेक पोस्ट पर इसे जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धामों गांव निवासी सहिंदर राय के 22 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में की गई...1
- Mumbai Indians vs hathuwa supar King winner 🏆1
- 🥰❤️🌹🌹🌹🌹😎😎😎😎1
- जय श्री राम ⛳⛳💪👑⚜️🦁🦅 #lipstick #shadowsense #senegencedistributor #mysenelook #lipsensedistributor #beauty #lipstickaddict #lipsticklover #lipgloss #lipstik #senegenceinternational #kissproof #smudgeproof #skincare #lipmatte #waterproofmakeup #makeuptutorial #pinklipstick #lipsmatte #lipboss #powerlips #makeupartist #lipstikhalal #kosmetikviral 🥷🥷 me_golu_102 #gopalganj #siwan #me__golu_102 #reels #trendingreels highlight अश्मित पंडित दबंग राज1