*स्थापना दिवस की संध्या पर धूमधाम से हुआ दीपोत्सव का आयोजन ....* अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा, औरैया के द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर को संगठन के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 101 वीं वर्षगांठ औरैया इकाई के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार के नेतृत्व में पोरवाल महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता जी के साथ औरैया जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सम्मानित बंधुओं के साथ हर्षोल्लास के साथ 101 दीपक की जगमगाती दीपमालिका जलाई गयी और सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयाँ प्रेषित की। यशस्वी जिलाध्यक्ष व मौजूद पदाधिकारियों ने केक काटकर 101 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं के संगठित रहकर संगठन को मजबूती प्रदान कर निस्वार्थ भावना व सहयोग से तत्पर रहने का सन्देश दिया। इकाई के महामंत्री कपिल गुप्ता ने कहा कि स्थापना दिवस के दीपोत्सव का प्रकाश समाज के लोगों का जीवन यश-कीर्ति व सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहने की मनोकामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक वैवाहिक प्रकोष्ठ आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट, राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर, जिला महामंत्री कपिल गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल, जिला प्रभारी राजीव पोरवाल रानू, कार्यक्रम संयोजक नितिन पुरवार, देवमुनि पोरवाल, दिनेश पुरवार, वीरेन्द्र प्रकाश पोरवाल, गिरीश पुरवार, विपिन पुरवार, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल बन्टू आदि बंधु उपस्थित रहे।
*स्थापना दिवस की संध्या पर धूमधाम से हुआ दीपोत्सव का आयोजन ....* अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा, औरैया के द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर को संगठन के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 101 वीं वर्षगांठ औरैया इकाई के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार के नेतृत्व में पोरवाल महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता
जी के साथ औरैया जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सम्मानित बंधुओं के साथ हर्षोल्लास के साथ 101 दीपक की जगमगाती दीपमालिका जलाई गयी और सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयाँ प्रेषित की। यशस्वी जिलाध्यक्ष व मौजूद पदाधिकारियों ने केक काटकर 101 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं के
संगठित रहकर संगठन को मजबूती प्रदान कर निस्वार्थ भावना व सहयोग से तत्पर रहने का सन्देश दिया। इकाई के महामंत्री कपिल गुप्ता ने कहा कि स्थापना दिवस के दीपोत्सव का प्रकाश समाज के लोगों का जीवन यश-कीर्ति व सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहने की मनोकामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक वैवाहिक प्रकोष्ठ आनंद
नाथ गुप्ता एडवोकेट, राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर, जिला महामंत्री कपिल गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल, जिला प्रभारी राजीव पोरवाल रानू, कार्यक्रम संयोजक नितिन पुरवार, देवमुनि पोरवाल, दिनेश पुरवार, वीरेन्द्र प्रकाश पोरवाल, गिरीश पुरवार, विपिन पुरवार, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल बन्टू आदि बंधु उपस्थित रहे।
- एक ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक हिंदू बहन ने बुज़ुर्ग मुसलमान अंकल का हाथ थाम कर मदद की… यही असली भारत है।❤️ ना टोपी देखी, ना तिलक बस तकलीफ़ देखी और दौड़कर इंसान ने इंसान का साथ दिया… नफ़रतों के इस दौर में ऐसे लम्हे याद दिलाते हैं कि “आज भी इंसानियत ज़िंदा है।1
- लड़कियों जीजा के जूते मत चुराओ उनका मोबाइल चुराओ 5000 मांगेगा 25000 देंगे№🤣 दिमाग लगाओ पैसे कमाओ हंसते-मस्त करते रहा करो भाई1
- मैनपुरी ब्रेकिंग – कुंअरपुर में गैस रिसाव से लगी आग, घर में अफरा-तफरी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू ।1
- saram ki baat1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे का वीडियो वायरल दो गुटों में मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट मारपीट की घटना का वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो पर पुलिस ने किया केस दर्ज मारपीट की घटना की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या #हरदोई #लखनऊ1
- बिधूना: सहार क्षेत्र के गोपालपुर गांव में टॉवर पर चढ़ा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस Bidhuna, Auraiya | Dec 22, 2025 शहर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक टावर पर चढ़ गया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बूझकर नीचे सकुशल उतार लिया है।1
- बहुत चालबाज औरत#🤣🤣🤣🤣#कभी-कभी तो हंस लिया करो सब्सक्राइब भी कर दिया करो1
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का जोरदार प्रदर्शन हमीरपुर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया पुतला फुकते समय प्रदर्शनकारियों ने जूते बरसाए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद के नारे लगाए1