*घर-घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम: वार्ड नं. 1 में गूंजा देशभक्ति का संदेश* संवाददाता अमित कुमार बाबूगढ़ नगर पंचायत छावनी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति का माहौल चरम पर रहा। “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 की सभासद मधु वरुण (पत्नी श्री लोकेश वरुण) ने अपने वार्ड के प्रत्येक परिवार को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया। इस अवसर पर वार्ड के निवासी, बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं। झंडा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुई। मधु वरुण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की आज़ादी, शौर्य और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि 15 अगस्त को अपने-अपने घरों की छत पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करें। झंडा वितरण के दौरान वार्ड की गलियों में बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगे देखने लायक दृश्य था। जगह-जगह देशभक्ति के गीत बजते रहे और माहौल “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से गूंजता रहा। स्थानीय निवासियों ने सभासद के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल देशभक्ति की भावना जगाते हैं, बल्कि आपसी एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
*घर-घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम: वार्ड नं. 1 में गूंजा देशभक्ति का संदेश* संवाददाता अमित कुमार बाबूगढ़ नगर पंचायत छावनी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति का माहौल चरम पर रहा। “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 की सभासद मधु वरुण (पत्नी श्री लोकेश वरुण) ने अपने वार्ड के प्रत्येक परिवार को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया। इस अवसर पर वार्ड के निवासी, बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं। झंडा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुई। मधु वरुण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह हमारे
देश की आज़ादी, शौर्य और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि 15 अगस्त को अपने-अपने घरों की छत पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करें। झंडा वितरण के दौरान वार्ड की गलियों में बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगे देखने लायक दृश्य था। जगह-जगह देशभक्ति के गीत बजते रहे और माहौल “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से गूंजता रहा। स्थानीय निवासियों ने सभासद के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल देशभक्ति की भावना जगाते हैं, बल्कि आपसी एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
- Post by Dilnawaj Khan2
- यूपी,गाजियाबाद में खौफनाक वारदात। फ्लैट का किराया मांगने गईं मालकिन दीपशिखा शर्मा की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। लाश लाल रंग के बैग में पैक की और वो बैग बेडबॉक्स के अंदर छुपा दिया। किराएदार अजय गुप्ता व पत्नी आकृति गुप्ता गिरफ्तार हैं। दोनों 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे, इसलिए ऑनर किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थीं।1
- Post by Rejaul Ali1
- Post by Abdul Kuddus Abdul Kuddus1
- आरोन में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बस स्टैंड के पीछे महमूदगंज क्षेत्र में नाली के किनारे एक अविकसित मानव भ्रूण पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। थाना प्रभारी ने बताया कि भ्रूण पूरी तरह विकसित नहीं था। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि भ्रूण को यहां किसने और किन परिस्थितियों में फेंका।1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- अपडेट1
- Post by Abdul Kuddus Abdul Kuddus1
- पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी साहब ने मुफ़्ती शमाइल नदवी साहब का हौसला बढ़ाते हुए कहा , " कोलकाता के इस बेटे शमाइल नदवी ने जावेद अख्तर को लाइव डीबेट मे अपने तर्को से ऐसा सबक सिखाया जिसके बाद उनका मुंह बंद हो गया , मुफ़्ती शमाइल नदवी साहब को हमारी तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद "...1